नवम्बर के पहले हप्ते में इन स्टॉक ने दमदार तेज़ी दिखाई है, November Month 1st Week High Performance Stocks

By | 5 November 2023

November 1st Week 2023 Stock News : पिछले कुछ दिनों के गिरावट के बाद बाजार में थोड़ा सुधार देखने को मिले है। निफ्टी50 ने इस हफ्ते 115 पॉइंट, प्रतिशत के हिसाब से 0.96 के उछाल देकर 19230 में बंद हुआ। इसी के साथ कुछ स्मॉल कैप कंपनीओ में तगड़े बड़ोती देखने को मिले है। ट्रेडिंग सेक्टर के स्टॉक AGUL में 50 प्रतिशत से ज्यादा उछाल इस हफ्ते देखने को मिले है। उसी के साथ कोई सारे स्टॉक है जिसमे 20 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिले है।

November Month 1st Week High Performance Stocks

नवंबर महीने के पहले हपते में इन 5 स्टॉक ने दिया बहुत अच्छा रिटर्न

खराब न्यूज के बीच फेस हमारे बाजार में यह दो दिन काफी अच्छा रिकवरी देखने को मिले है। इस हफ्ते IDEA, EMKAYTOOLS, Cupid, ANIK Industries और IITL ने निवेशक को लगभग 25 प्रतिशत के रिटर्न देने में सफल हुए हैं। इन बड़ौती के कारण, क्या कह रहा है इनके चार्ट , आज यह हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले है।

IDEA ने लगभग 26% का उछाल दिया

टेलीकॉम इंडस्ट्री का एक स्टॉक idea में 26.7% के उछाल के साथ 13.75 में बंद हुआ। इसी के साथ ही इस स्टॉक ने अपने 52 week high को भी ब्रेक कर दिया है। इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में निवेशक को लगभग 70% के आसपास रिटर्न बनाने में सक्षम हुए है।

हाल ही मैं आई एक खबर कि कंपनी इसके 5G के लिए भारी रकम डालने वाले है, इसी न्यूज के कारण इसमें इतना बड़ा बूम देखने को मिल रहे है।

चार्ट की बात करे जिस लेवल पर अभी ट्रेड कर रहे है , वो एक स्ट्रॉन्ग रेजिस्टेंस लेवल है, जहा से थोड़ा करेक्शन भी देखने को मिल सकते है।

EMKAYTOOLS में 27% की बड़ोती

इंजीनियरिंग सेक्टर के स्टॉक Emkaytools में भी काफी अच्छा तेजी देखने को मिले। स्टॉक ने इस हफ्ते 27% बड़ोती के साथ 635.65 में वीक के end में बंद हुआ है।

हल ही मैं इस कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित किया जिसके बाद से स्टॉक upper circuit लगाते रहे।

चार्ट की बात करे तो स्टॉक में लिक्विडिटी बहुत ही कम है , फिलाल यह स्टॉक 52 वीक हाई में चल रहे है और ऊपर के तरफ इसमें कोई रेजिस्टेंस लेवल देख नही रहे है अभी।

Cupid में भी काफी अच्छा उछाल

Miscellaneous sector के Cupid stock में भी इस हफ्ते भारी मात्रा में खरीदारी देखने को मिले है। स्टॉक में लगभग 21% का तेजी इस हाप्ते देखने को मिले है। इसी के साथ अभी स्टॉक के प्राइस है 730.4

चार्ट की बात करे तो यह स्टॉक अभी all time high पर चल रहा है। फाइल इसमें कोई रेजिस्टेंस और सपोर्ट नहीं देख रहे है। मैं अपने बात करू तो अभी मैं इसमें थोड़ा करेक्शन के बाद ही प्राइस एक्शन बनने पर buy करने का पसंद करेंगे।

Anik Industries में भी तेजी

ट्रेडिंग सेक्टर के स्टॉक Anik ind में भी इस हप्ते 20% के तेजी देखने को मिले । इसी के साथ इस स्टॉक अभी 43.75 पर ट्रेड कर रहे है। न्यूज के बात करे तो फीलाल इस स्टॉक पर किसी प्रकार के न्यूज दिखाई नहीं दे रहें है।

चार्ट के बात करे तो स्टॉक 52 वीक हाई में ट्रेड कर रहे है। अभी वीकली में एक अच्छे ब्रेकआउट के बाद स्टॉक वीकली पर रुके हुए हुए, जो कि आगे आने वाले समय में ऊपर जा सकते है , यह सिग्नल दे रहें है। हालाकि ऊपर 48 प्राइस के आसपास एक रेजिस्टेंस लेवल भी है , जहा से स्टॉक में करेक्शन भी हो सकते है।

IITL ने बनाया 28% का तेजी

फाइनेंस सेक्टर के स्टॉक IITL में भी लगभग 29% का मुनाफा देखने को मिले , इसी के साथ यह स्टॉक इस हप्ते 177.10 में बंद हुआ ।

अगर चार्ट को देखा जाए तो स्टोक ने हाल ही में वीकली में एक अच्छा ब्रेकआउट दिया है। अभी एक बहुत ही अच्छे प्राइस पर ट्रेड कर रहे है। कल के दिन ही स्टॉक में 19% की तेजी देखने को मिले थे।

मोमेंटम देख कर लग रहे है कि यह All time high जाने के लिए खुद को तयार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *