Airtel sim me laon kaise le ? क्या आप जानना चाहते हो तो आप इस पोस्ट के माध्यम से चुटकियो में लोन लेना सिख जाओगे।
आज के समय पर मोबाइल पर रिचार्ज करना बहुत आम बात हो गए है। क्योंकि अगर पहले की बात करें तो लोग अपने मोबाइल को रिचार्ज कराने के लिए किसी shop में जाना पड़ता था। लेकिन अब लोग अपने मोबाइल से एप्लीकेशन के माध्यम से खुद रिचार्ज कर सकते है। फिर भी कभी ऐसी परिस्थितिया आ सकते है जिसके लिए आपको लोन की आवश्यकत पड़ सकते है।
जैसे की मान लो आप किसी ऐसे जगह पर हो जहाँ पर दूर दूर तक कोई शॉप नही है और आपके इंटरनेट भी काम नही कर रहे है और आपको एक जरुरी कॉल करना है लेकिन आपके मोबाइल पर कॉल करने के लिए राशि भी उपलब्ध नहीं है। तो ऐसे स्थिति में airtel loan आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। Airtel Net Balance kaise check kare

यह लोन सर्विस कंपनी वालों ने लोगों के emergency स्थिति के लिए बनाये है जिससे अपने मोबाइल पर कुछ ही स्टेप्स को फॉलो कर बहुत आसानी से लोन ले सकते हो। Airtel sim में लोन लेने के लिए एक USD Code आपको dial करना होता है साथ ही साथ loan लेने से पहले कुछ नियम भी होते है जिसके डायरे में आने के बाद loan active कराया जा सकता है। तो चलिए जानते है एयरटेल में लोन कैसे लेते है?
एयरटेल सिम में लोन कैसे ले – Airtel loan number 2021?
यदि आप एक एयरटेल ग्राहक हो और आपको लोन की आवश्यकता पड़ते है तो बताना चाहूँगा की एयरटेल आपको दो तरह के लोन उपलब्ध कराता है। पहला तो है talktime balance जिससे आप कॉल की सुविधा पा सकते हो और दूसरा है data balance जिससे आप internet के सुविधा उठा सकते हो। ये loan जाड़ी करने के लिए आपको एक USD कोड Dial करना होता है जो कुछ इस प्रकार के होते है।
Rs.10 Talktime Loan | *141*10# or Call 52141 |
Rs.20 Talktime Loan | *141*20# or Call 52141 |
Data Pack Loan | *141*567# |
- एयरटेल सिम में 10 रुपये के talktime loan लेने के लिए आपको *141*10# Dial करना होता है।
- एयरटेल में 20 रुपया के talktime लोन जाड़ी करने के लिए *141*20# Dial करना होता है।
- एयरटेल में 30 रूपीस के talktime loan पाने के लिए *141*30# Dial करना है।
- इसी तरह से 40, 50 लोन पाने के लिए आप *141* के बाद उस अंक को # के साथ डायल करना होता है।
- इसके उपरोक्त 52141 पर कॉल करके बताए गए instructions को फॉलो कर भी लोन ले सकते हो।
- एयरटेल में सबसे ज्यादा 50 तक ही लोन ले सकते हो।
एयरटेल में डेटा लोन लेने के लिए आपको *141*567# डायल करके दिए गए instruction को फॉलो डेटा लोन भी ले सकते हो।
लेकिन ये डेटा लोन या talk time लोन 3 दिन बाद आप जब रिचार्ज कोरोगी तो taxes के साथ काट दिया जाएगा। जैसे कि 10 रुपया talktime लेते हो तो 13 रूपीस काट दिया जाएगा।
एयरटेल में लोन के लिए नियम
- एयरटेल लोन लेने के लिए सबसे पहले तो सिम 3 महीने पुराना हो जाना चाहिए। तभी आप लोन के लिए आवेदन कर पाते हो ।
- Talktime लोन लेने के लिए अआपके मोबाइल पर बैलेंस 5 रुपया से कम होना चाहिए।
- डेटा बैलेंस लेने के लिए आपके मोबाइल पर डेटा पैक 50 MB से कम होना चाहिए।
- पहले से किसी भी तरह के लोन active नहीं होना चाहिए।
- लोन लेने के बाद आप जब कभी भी मोबाइल पर रिचार्ज कोरोगी तो लोन के रकम वहा से काट लिया जाएगा। जैसे आपने 10 रुपीस लोन लिया तो अआपके next रिचार्ज पर 13 रुपीस काट दिया जाएगा।
- एयरटेल में आप 10 से 50 तक लोन ले सकते हो।
एयरटेल सिम में डेटा लोन कैसे ले?
- Airtel Data Loan- *141*567#
एयरटेल में डेटा लोन लेने के लिए एक USD कोड को आपको डायल करना होता है। *141*567# को डायल करने के बाद कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप डेटा लोन सक्रिय कर सकते हो ।
लेकिन डेटा लोन लेने से पहले यह ध्यान रखे की आपके सीम पर 10MB से कम डेटा हो और पहले से कोई लोन सक्रिय न हो।
एयरटेल लोन नंबर 2021
तो दोस्तों उम्मीद है Airtel सिम में लोन कैसे ले ये आपको पता चल गया है। अब आप इन स्टेप को फॉलो कर बहुत आसानी से एयरटेल लोन ले सकते हो ।
अगर दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छे लगे तो हमे कमेंट करके जरुर बताये ।
मुझे एमरजैंसी मुझे लोन चाहिए 1 GB लोन चाहिए
Pingback: मोबाइल नंबर से नाम पता करने के आसान तरीका 2021
Pingback: 20 professional Video बनाने वाला Apps डाउनलोड करे?
Pingback: Airtel Net balance चेक कैसे करे? Airtel Net Balance Check USD