Application format in Hindi , आवेदन पत्र कैसे लिखे Hindi Application letter ke sample application Kaise likhe आअज इस आर्टिकल में इन्ही चीजों पर बात करेंगे।
दोस्तों, हम सब की ज़िंदगी में कभी न कभी समय-समय पर Application या आवेदन पत्र या अनुरोध पत्र लिखना अति आवश्यक और महत्वपूर्ण होता है। इसी विषय में आज का हमारा ये आर्टिकल है जिसमें हम आपको Application format in Hindi के बारे में जानकारी देंगे ।

अनुरोध पत्र (Application) क्या है?
अनुरोध पत्र को आवेदन पत्र और प्रार्थना पत्र भी कहते हैं। तो चलिए जानते है कि आखिर में अनुरोध पत्र किसे कहते है तथा इसकी Application format in Hindi में क्या भूमिका है?
जब किसी विषय पर, उस विषय से जुड़े संभाग, व्यक्ति या संगठन से पत्र द्वारा अनुरोध करते हैं तो उस पत्र को अनुरोध पत्र (Application) कहते हैं।
Application format in Hindi पर अनुरोध पत्र कि भूमिका
- एक विद्यार्थी अथवा एक नौकरी करने वाले के साथ ऐसा कई बार होता है जब किसी बीमारी या आवश्यक कार्य के कारण अपने School, कॉलेज या Office नहीं जा पाते हैं। ऐसी स्थिति में अपने School या ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ती है और इसके लिए एक leave application लिख कर संबंधित विभाग अथवा ऑथोरिटी को देना होता है।
- कभी-कभी बैंक में account transfer करने के लिए, बिजली विभाग में या जल संस्थान में भी किसी समस्या के समाधान के लिए application देना पड़ता है।
प्रार्थना पत्र और अनुरोध पत्र लिखने की ज़रुरत हम लोगों को हमेशा रहती है परन्तु अनेक ऐसे लोग भी हैं जो application ठीक से नहीं लिख पाते हैं।
इस तरह से कई बार application को निरस्त भी कर दिया जाता है। जरूरी बात ये है कि जब अनुरोध पत्र ठीक तरह से लिखा होगा तभी सामने वाला व्यक्ति प्रभावित होकर सकारात्मक कदम उठाएगा।
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Application format in Hindi लिखने के विभिन्न प्रारूपों के बारे में बताएंगे।
Leave Application किसी School, college या office से संबंधित अधिकारी को तब लिखा जाता है, जब किसी बीमारी या किसी आवश्यक कार्य के कारण अपने School या office जाने में असमर्थ होते हैं।
छुट्टी लेने के लिए अलग-अलग कारणों के अनुसार अलग-अलग Format में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना होता है।
छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप (Leave Application Format In Hindi)
छुट्टी लेने के उद्देश्य और कारणों के आधार पर आवेदन पत्र के विभिन्न formate होते हैं। इसलिए आवेदन पत्र को सही प्रारूप के अनुसार ही लिखना चाहिए।
नीचे दिए गए Application format in Hindi में भिन्न प्रकार के टॉपिक्स पर उदाहरण के तौर पर एप्लीकेशन इस प्रकार हैं –
१.विद्यार्थी द्वारा लिखा गया आवेदन पत्र हिन्दी में
दिनांक: XX-XX-XXXX
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
स्कूल का नाम,
स्कूल का पता,
विषय: विषय: बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन
आदरणीय महोदय / महोदया
(पुरुष के लिये महोदय का प्रयोग करें, स्त्री हैं तो महोदया लिखें)
यहाँ पर पंक्तियों में अपना कारण लिखें।
मैं (अपना नाम) आपके विद्यालय का कक्षा (कक्षा संख्या.) का छात्र/छात्रा हूँ। महोदय, मुझे वायरल फीवर होने के कारण मैं पिछले कुछ दिनों से स्वस्थ नही हूं।
मैंने डॉक्टर से परामर्श लिया है और उनके अनुसार मुझे दवा के साथ साथ आराम भी करना चाहिए ताकि मैं जल्द से जल्द ठीक हो सकू।
इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता/ करती हूं, कि कृपया मुझे (आवश्यक अवकाश दिवस की संख्या) दिनों की छुट्टी (प्रारंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक प्रदान करें जिससे मैं स्वस्थ होकर स्कूल लौटू।
मैं आपका अत्यंत आभारी रहूंगा/रहूंगी।
आपका आज्ञाकारी/आज्ञाकारिणी,
आपका नाम
Roll no
Class Section etc.
२.बैंक अकाउंट ट्रांसफर लेटर हिंदी में
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक
चकेरी, कानपुर
विषय :– बैंक खाता ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम xyz है। पिछले 5 वर्षों से मैं आपके बैंक का खाता धारी हूँ। व्यक्तिगत कारणों से अब मैं कानपुर शहर से मुरादाबाद शहर में रहने के लिए जा रहा हूँ। इसलिए मेरा खाता भी आप वहाँ के मुरादाबाद ब्रांच में ट्रांसफर करवा दीजिये ।
इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा I
मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –
खाता संख्या नंबर –xxxxxx
नाम – ABC
मोबाइल नं. – xxxxxxxxx
पता – XYZ
संलग्न दस्तावेज :-
आधार कार्ड कॉपी
वोटर कार्ड कॉपी
पास बुक कॉपी
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते को कानपुर शहर से मुरादाबाद शहर की शाखा में कर दिया जाए। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
विनीत
Abc
दिनांक
हस्ताक्षर
३.Office के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप (Office Leave Application In Hindi)
विषय: छुट्टी के लिए आवेदन
दिनांक: XX/XX/XXXX
प्रिय श्रीमान/श्रीमती… … … . . (नाम)
महोदय, विनम्र निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों से मैं बुखार और वायरल फ्लू से संक्रमित हूँ और इस समय मैं ऑफिस आने में असमर्थ हूँ। डॉक्टर ने मुझे दवा के साथ उचित आराम करने के लिए कहा है।
इसलिए मैं दो दिनों के लिए Office नहीं आ पा रहा हूंँ। कृपया मुझे (अवकाश दिवस की संख्या) दिनों की छुट्टी (आरंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) प्रदान करें।
अनुपस्थिति के दिनों तक मेरे काम के बारे में यदि आप मुझसे Office में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं, तो आप मेरे मोबाइल नंबर या ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
भवदीय,
(आपका नाम)
४.विवाह में जाने के लिए ऑफिस के लिए अवकाश अनुरोध पत्र
विषय: साले के विवाह में सम्मिलित होने के लिए आवेदन
दिनांक: XX/XX/XXXX
प्रिय श्रीमान/श्रीमती (प्राप्तकर्ता का नाम),
मैं आपको यह सूचित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूंँ, कि मेरे एकमात्र साले की शादी XX-XX-XXXX को तय की गई है।
मेरा उस शादी समारोह में शामिल होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए इसमें लगभग (आवश्यक दिन) दिन लग सकते हैं।
अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूं, कि कृपया मुझे (आवश्यक अवकाश) दिनों की छुट्टी (आरंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक प्रदान करें।
आपको Office में मेरी अनुपस्थिति के period में यदि मेरे कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार के जानकारी की आवश्यकता हो, तो उसके लिए आप मेरे संपर्क नंबर और ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
भवदीय,
(आपका नाम)
५.परिवार के किसी सदस्य की बीमारी के कारण Office से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
विषय: बीमारी के कारण छुट्टी के लिए आवेदन
दिनांक: XX/XX/XXXX
प्रिय श्रीमान/श्रीमती (प्राप्तकर्ता का नाम),
अत्यंत ही दुःख के साथ मैं आपको यह सूचित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूंँ कि मुझे अभी-अभी खबर मिली है कि मेरी दादीजी की तबीयत अचानक से बहुत ज्यादा खराब हो गई है, और वे इस समय अस्पताल में ICU में हैं।
इसलिए मुझे उनकी देखभाल के लिए अस्पताल में उनके साथ रहना होगा। इसके लिए मुझे एक हफ्ते की छुट्टी चाहिए।
मैंने अपना वर्तमान कार्य अपनी टीम के दूसरे सदस्य को सौंप दिया है और मुझे विश्वास है कि वे इसे भली-भाँति करेंगे।
मेरी अनुपस्थिति में अगर आपको मेरे काम के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आप मेरे मोबाइल नंबर और ईमेल पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आप मेरी परिस्थिति को समझेंगे। इसलिए मैं आपसे (आरंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक मुझे एक सप्ताह की छुट्टी देने का अनुरोध करता हूँ।
इसके लिए मैं हृदय से आपका आभारी रहूँगा।
भवदीय,
(नाम)
FAQ:
त्याग पत्र या इस्तीफा पत्र क्या है?
यह एक औपचारिक पत्र है जो एक कर्मचारी अपने प्रबंधक को लिखता है। जब वह किसी विशेष कारण से अपनी नौकरी छोड़ना चाहता है।
औपचारिक पत्र क्या क्या होते हैं?
व्यावसायिक पत्र, नियुक्ति पत्र, अनुभव पत्र, आधिकारिक पत्र, प्रस्ताव पत्र, सामाजिक पत्र, शिकायत पत्र, इस्तीफा पत्र, निमंत्रण पत्र ये सभी औपचारिक पत्र हैं।
आवेदन का प्रारूप क्या है
यह एक प्रकार का पत्र है, जो School या Office से छुट्टी लेने के लिए लिखा जाता है।
Office से छुट्टी के लिए आवेदन कैसे करते है?
Office से छुट्टी लेने के लिए छुट्टी का आवेदन पत्र लिखकर अपने Office से संबंधित अधिकारी को देना होगा।
Application format in Hindi का निष्कर्ष
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि भिन्न – भिन्न कारणों से छुट्टी लेने के लिए भिन्न – भिन्न प्रकार के आवेदन पत्र के प्रारूप (Leave Application Format) का उपयोग किया जाता है।
उम्मीद है Application format in Hindiके इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सबको यह समझ में आ गया होगा कि आवेदन पत्र का प्रारूप क्या होता है?
दोस्तों, सही प्रारूप (Formats) में आवेदन पत्र लिखने से आपके आवेदन की गुणवत्ता में वृद्धि होती है और इस कारण से आपको छुट्टी मिलने या फिर आपकी एप्लीकेशन अप्रूव होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
अन्य पढ़े :