Best Hosting kaise buy kare | Hosting Buying Guide 2021

Bwst Hhosting kaise buy karwe

आजकल सब सस्ते के पीछे भागते है और जिसके चलते अपने पेड़ो पर ही कुल्हाड़ी मार लेते है। Hosting चुनाव मे भी अक्सर नए ब्लॉगर यही गलती कर लेते है और जिसके परिणामस्वरूप आपने ब्लॉग के रिजल्ट देखने को नही मिलते।

होस्टिंग ही किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का नीव होते है जिसपर पूरा वेबसाइट खड़े रहते है। अगर होस्टिंग की performance अच्छा नही रहेगा तो वो वेबसाइट कभी अच्छा नही चलेगा।

मार्किट पर ऐसे बहुत सारे कंपनी मौजूद है जो 50-60 रुपया में होस्टिंग प्रोवाइडर करते है। एक beginner हमेशा सस्ते कि ओर जाते है और उसे buy कर लेते है बिना खामिया को देखते हुए।

और यही पर ही वो ब्लॉगिंग के सबसे बड़े गलती कर बैठते है। अगर आप भी ब्लॉगिंग मे नए हो या होस्टिंग को लेकर आपको कोई आईडिया नही है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ सकते हो।

क्योंकि इस पोस्ट पर आपको वो सब कुछ जानकारी मिल जाएगा जो कि किसी भी होस्टिंग buy करने से पहले देखना जरूरी होते है।

साथ ही साथ इस पोस्ट में आपको ऐसे बहुत सारे hosting कंपनी के नाम बतानेवाला हूँ जो बहुत ही cheap price में होस्टिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है और जिसके performance भी बहुत बढ़िया है। तो चलिए शुरू करते है hosting kaise buy kare पोस्ट को।

अन्य आर्टिकल:

होस्टिंग कहाँ से खरीदे?

Best hosting kaise kharide

मार्किट पर बहुत तरह के कंपनी है जो 50 से लेकर 6000 तक के महीने चार्जेज पर होस्टिंग प्रोवाइड करवाते हैं। अब आपको कौनसी होस्टिंग लेने है यह आपको अपनी वेबसाइट के requirement के ऊपर depend करता है।

जैसे कि आप मान लो आपके वेबसाइट पर महीने 1 लाख से ज्यादा विजिटर आते है तो ऐसे में इस ट्रैफिक को हैंडल करने के लिए costly होस्टिंग ही buy करना पड़ेगा।

साथ ही साथ वेबसाइट के स्पीड भी होस्टिंग के ऊपर ही डिपेंड करता है। और आजके समय पर रैंकिंग के नजरिया से वेबसाइट स्पीड भी बहुत जरूरी है।

इसीलिए आपको ऐसे होस्टिंग कंपनी के चुनाव करना जरूरी होते है जिसके load स्पीड ज्यादा हो और Shared, VPS या Dedicated कौनसी होस्टिंग लेनी यह ट्रैफिक पर निर्भर करता है। वैसे आपको बता दु यह 3 होस्टिंग के प्रकार होते है।

हमने यहाँ पर 5 सबसे अच्छे और सस्ते होस्टिंग कंपनी को लिस्ट किया है, जिसको हम personally यूज़ किया है और आपको भी recomaned करते है।

  • Hostinger
  • A2Hosting
  • Site ground
  • Blue Host

यह कंपनी अलग अलग प्राइस में अलग अलग plan प्रोवाइड करते है। जिनमे से सबसे सस्ते Shared होस्टिंग आते है। अगर आपके ब्लॉग बिल्कुल नए है तो आप Shared होस्टिंग से शुरू कर सकते हो।

होस्टिंग कैसे खरीदे?

होस्टिंग buy करने के लिए जब भी आप किसी hosting प्रोवाइडर के पास जाते हो तो वहाँ पर आपको तीन तरह का plans देखने को मिलते है- Shared Hosting, Vps hosting और Dedicated hosting.

एक नए ब्लॉगर के लिए अच्छे कंपनी के shared होस्टिंग ही काफी होते, हालांकि इसमें भी अलग अलग plans आते है-Linux hosting, Windows Hosting और Cloud hosting.

Windows या Cloud काफी महँगे plan होते है। आप अपने ब्लॉग के शुरुआत linux से ही कर सकते हो और Cloudflare जैसे cdn के उपयोग से linux में भी cloud के लाभ उठा सकते हो।

इसके अलावा होस्टिंग खरीदने से पहले होस्टिंग के रिलेटेड ओर भी जानकारी देखना पड़ते है, जो कि होस्टिंग प्रोवाइडर के ऑफिसियल वेबसाइट पर ही मौजूद रहता है।

  • Uptime : Uptime के मतलब होते है वेबसाइट कितने समय ऑनलाइन रहते है। जब वेबसाइट डाउन रहते है या विजिटर वेबसाइट को एक्सेस नही कर पाते, उसे down time कहते है। अगर आपके वेबसाइट ज्यादा down रहते है तो आपके रैंकिंग में बहुत ज्यादा असर करते है। इसीलिए होस्टिंग खरीदने से पहले uptime पर जरूर से ध्यान दे। ऐसे होस्टिंग को ही buy करे जिसके uptime 99.9% रहते है।
  • Disk Space : यह होस्टिंग के disk यानी space capacity होते है जहाँ पर डेटा स्टोर रहते है। Generally 10 GB disk space ही एक वेबसाइट के लिए काफी रहते है। लेकिन फिर भी ऐसे होस्टिंग के चुनाव करे जिसके disk space capacity undeterred या unlimited हो।
  • Bandwidth: जब कोई विजिटर आपके वेबसाइट को एक्सेस करते है तो वो आपके सर्वर के कुछ डेटा या space यूज़ करते है और इस डेटा को शेयर करने को ही bandwith कहाँ जाता है। हमेशा ऐसे होस्टिंग के चयन करें जिसके bandwidth unlimited हो।
  • SSL: Ssl आजके समय मे वेबसाइट के लिए काफी जरूरी है। यह वेबसाइट को security प्रदान करते है। हमेशा ऐसे होस्टिंग के चयन करें जिसमे ssl फ्री दिया जाता हो।
  • 24*7 Support: Support बहुत जरूरी है। क्योंकि देखा जाता है होस्टिंग set up या hosting रिलेटेड कोई तरह के error आते है जिसे खुद से solve करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसीलिए ऐसे होस्टिंग को ही ले जिसके customer support अच्छा हो और जोल्ड से जोल्ड मद्त मिल सके।
  • WordPress CMS: आजकल हर होस्टिंग प्रोवाइडर WordPress CMS को प्रोवाइडर करता है। फिर भी एकबार जरूर जांच कर ले कि वर्डप्रेस support करते है या नही। (WordPress क्या है पूरी जानकारी)

इन सारी चीज़ों पर ध्यान रखकर आप होस्टिंग को buy कर सकते हो। अब बात करते है hosting provide के वेबसाइट पर जाकर होस्टिंग को कैसे खरीदा जाता है।

Hostinger से Hosting Buy Kaise Kare

hostinger hosting buy kare

Step#1 : सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके hostinger के ऑफिसियल वेबसाइट जाए।

Step#2: अब थोड़े निचे scroll करने पर आपको hostinger के तरफ से 3 Plan देखने को मिलेगा । यह सब shared hosting Plans है।

hostinger hosting buy kare

Step #3: इसके बाद आपको Add to cart पर क्लिक करना है और कितने साल के लिए hosting को buy करना है , Payment Method Choose करने के बाद Submit Secure Payment पर क्लिक करना है

hostinger hosting buy kare

Step #4: इसके बाद hostinger पर account create करना है, आप Gmail या फेसबुक के मदत से डायरेक्ट account को create कर सकते है। Account create होने के बाद आपको domain name लेना है। अगर आपके पास पहले से ही domain मौजूद है तो आप I have an exciting Domain पर क्लिक कर domain name डालकर, Nameserver को अपडेट कर सकते हो

Step #5: इसके बाद आपको Payment process को पूरा करना है। Payment Process को पूरा करने के बाद आपके ईमेल पर मेल आएगा और जहा पर आपको hostinger dashboard को access करने के लिए लिंक दिया जाएगा

Step #6: अब आपके buying process पूरा होते है अब आप hostinger वेबसाइट पर login कर hosting का यूज़ कर सकते हो

Note: Payment करते वक़्त यह जरुर ध्यान रखे कि hosting के साथ-साथ ऑर कौन-कौन सा plan Active है । आप simply unuse plan को remove कर सकते हो, नही तो ज्यादा पेमेंट काट सकता है ।

A2 Hosting Provider se hosting buy kaise kare

A2 hosting buy kare

Step #1: सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ।

Step #2: अब थोड़े scroll करने पर आपको 4 plan देखनो को मिलेगा आप अपने बजट अनुसार plan को choose करके “Get Started” पर क्लिक करे

Step #3: इसके बाद आपको Choose a domain के आप्शन देखने को मिलते है। यहाँ से आप नए domain buy कर सकते हो या पहले से अगर domain हो उसे भी यूज़ कर सकते हो । Box पर आपको आपका domain name choose करना है और Check पर क्लिक करके Continue कर देना है ।

Step #4: इसके बाद आपको order summary देखने को मिलेगा, एक बार order को चेक करके Continue पर क्लिक कर देना ।

A2hosting buy kare

Step #5: इसके बाद आपको Domains Configuration को देखने को मिलेगा । अगर आपको domain के लिए कुछ extra plan चाहिए (जैसे domain protection, Email Forwarding) तो आप यहाँ से select कर सकते हो अब आपको Continue पर क्लिक कर देना है

A2hosting buy kare

Step #6: अब आपको Review & Check out का पेज मिलेगा, जहा पर आपको Checkout पर क्लिक कर देना है ।

Step #2: इसके बाद अपने अनुसार प्लान को चयन करे और add to cart पर क्लिक करे

Step #3: इसके बाद कितने समय के लिए लेना चाहते हो उसे सेलेक्ट करके Complete order पर क्लिक कर दे

Step #4: अब sign up करके पेमेंट complete करे, आपको तुरंत मेल आजायेगा cpanel acces के.

Note: बाकि जितने भी hosting provider है सबके hosting buy के process same होते है । इसीलिए अगर आपको blue host या siteground या अन्य hosting provider से buy करना है तो उनका process भी same होगा । hostinger, A2 के तरह अगर आपको hosting buy करते वक़्त कोई भी दिक्कत आता है तो आप हमे मेल कर सकते हो या instagram पर DM कर सकते हो ।

One thought on “Best Hosting kaise buy kare | Hosting Buying Guide 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *