ब्लॉग कैसे शुरु करे या ब्लॉग्गिंग कैसे करे जाने 11 आसान स्टेप्स में। आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़े।
क्या आप भी घर बैठे महीने के 30 से 40 हज़ार कमाने के सोंच रहे है?
अगर हाँ तो ब्लॉग आपके लिए एक उत्तम उपाय बन सकते है। आज इस पोस्ट में 2021 में blog shuru kaise kare उसी के ऊपर ही बात करनेवाला हूँ।
ब्लॉग एक online earning के जड़िया है, जिसे as a career भी ले सकते है। लेकिन आज भी ऐसे बहुत newvie है जिन्हें ब्लॉग को लेकर कोई idea नही होते। वे blog तो बनाना चाहते है लेकिन start kaise करे, ये समझ नही पाते।
क्योंकि लोगों के मन मे अभी भी ये सवाल रहते है कि हमें programing language नहीं आते, हम ब्लॉग कैसे बनाये?
आपको बताना चाहूँगा कि अगर आप technology से या programing language से अन्ज़ान हो तो फिर भी इन स्टेप को follow करके बहुत आसानी से आपके earning ब्लॉग शुरू कर पाओगे।
तो चलिए जानते है blog kya hai, 2021 blog kaise shuru kare और blog से कितना earning कर सकते है।
इससे पहले कि हम इस लेख के साथ आगे बढ़ें, आप इसकी जांच कर सकते हैं – ब्लॉग के लिए सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट निर्माता
ब्लॉग क्या है? What is Blog in Hindi?
ब्लॉग एक तरह के वेबसाइट ही होते है जहाँ लोग अपने knowledge को आर्टिकल के रूप में शेयर कर पाते है।
लोग अपने सवाल को गूगल पर सर्च करते है और गूगल द्वारा सर्च रिजल्ट पेज को दिखाई जाते है।
लेकिन क्या अपने कभी ये सोंचा?
यह सर्च रिजल्ट गूगल लाते कहाँ से है?
क्या गूगल खुद से इन आर्टिकल को लिखते है?
जी नहीं ! ये सर्च रिजल्ट आप और हमारे द्वारा लोग ही लिखते है।
गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन है जिसके मुख्य काम हमारे द्वारा लिखे गए रिजल्ट को अपने डेटाबेस में समेट लेना होते हे।
उदाहरण आपने अभी गूगल पर सर्च किया “How to start a blog in hindi” और रिजल्ट स्वरूप ये देखने को मिला।
ये पोस्ट हमारे द्वारा लिखे गए है, गूगल सिर्फ इस पोस्ट को अपने डेटाबेस इंडेक्स कराया है और परिणामस्वरूप आपको रिजल्ट देखने को मिली।
ये पोस्ट हमारे द्वारा लिखे गए है, गूगल सिर्फ इस पोस्ट को अपने डेटाबेस इंडेक्स कराया है और परिणामस्वरूप आपको रिजल्ट देखने को मिली।
इसी तरह के पोस्ट को ही ब्लॉग पोस्ट कहते है जो एक ब्लॉगर द्वारा लिखें होते है।
यानी कि आप मान सकते हो ब्लॉग का मतलब है आर्टिकल के भंडार। ब्लॉग के माध्यम से लोग अपने knowledge को दूसरों तक शेयर कर पाते है। जिससे लोगो को भी लाभ होते है और ब्लॉग के owner को भी उन ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से earning होते है।
ये तो रहे ब्लॉग के परिभाषा नीचे बहुत सरल भाषा बताया हूँ कि 2021 में kaise blog shuru kare।
ब्लॉग क्यों शुरू करें? Blogging Kaise Kare

अभी 2021 में ब्लॉगिंग ऑनलाइन earning में सबसे आगे आते है।
अगर आप में कुछ knowledge है और उन knowledge से पैसे कमाने के opportunity है! तो इसमें बुरा क्या है?
ब्लॉगिंग एक ऐसा जड़िया है जिससे खुद तो पैसा कमा पाओगे ही साथ ही साथ दूसरों के help भी कर सकते हो।
जैसे जैसे लोग डिजिटल होते जा रहे हैं, लोग इंटरनेट पर ज्यादा निर्भर होने लगा है।
यानी कि आप मान सकते हो इंटरनेट आपको एक बड़े opportunity दे रहे है, जहाँ ब्लॉग के माध्यम से आप अपने टैलेंट को प्रकाश कर पाते हो और इंटरनेट पर आपने एक अलग पहचान भी बनाने में सक्षम बन पाते हो।
Blogging earning के साथ ही खुद की indentity बनाने के भी बहुत बड़ा scope दे रहा है।
मुझे लगता है कि अगर अभी तक अपने खुद के ब्लॉग शुरू नही किया तो जरूर आपको करना चाहिए। बहुत लोग blogging को as a career भी लिया है।
बाकी आप खुद सोंच सकते हो।
ब्लॉग से कितना कमा सकते हो? (Blogging Earning)
ब्लॉग तो शुरू कर लोगी लेकिन इससे पहले blog se kitna earning होते है यह जानना भी जरूरी है।
सबसे पहले तो आप यह जान ले कि ब्लॉग से earning visitor(traffic) के base पर आते है। आप अपने ब्लॉग पर जितना ज्यादा traffic grain कर सकते हो उसी के हिचाप से earning होते रहते है।
मान लो आपके ब्लॉग पर monthly 1लाख ट्रैफिक आ रहे है। ऐसे में बहुत आसानी से महीने का 40 से 50 हज़ार निकाल सकते हो।
निचे आपको कुछ इमेजेज शेयर किया गया है जिसे देख आप अनुमान लगा सकते हो कि blogging se kitna kamaya जा सकता है।


Blogging कैसे शुरू करे? (Step by Step Guide)-How to start blogging in hindi
अगर आप पोस्ट को यहाँ तक पड़े हो तो इसका मतलब है कि आप blog banane में इछुक
Guys, आप ब्लॉग फ्री और paid दोनो तरीके से बना सकते हो। अगर आपके पास budget नहीं है और आप बिल्कुल free me blog banane के सोंच रहे हो तो यह पोस्ट जरूर पड़े। Google par free me blog kaise banaye।
यहाँ पर हम जो भी method बताऊंगा उसमे थोड़े इन्वेस्टमेंट के जरूरत है।
Guys, आप यकीं मानो free के तुलना में paid blogging में रिजल्ट बहुत जोल्दी मिलता है।
तो चलिए जानते है 2021 में blog shuru kaise kare या ब्लॉग कैसे बनाये?
Blog Shuru Karne के लिए 11 Step [Shorts में]
- Step 1- सही niche के चयन
- Step 2- भाषा के चयन
- Step3- Blogging Platform के चयन
- Step4- Blog Name और Domain Name के चयन
- Step5- Hosting के चयन(Best Hosting kaise ख़रीदे)
- Step6-Install WordPress
- Step7- Blog के design
- Step8 – Permalink Customization
- Step9- Write Blog Post
- Step10- Blog Monetization
- Step11- Blog Traffic
#Step1: सही niche के चयन करे
Niche ब्लॉग का नींव होते है। यहाँ पर niche का अर्थ है topics या विषय।
Blog shuru करने के लिए niche के चयन आप पर depend करता है। ऐसे niche के चयन करें जिसमे आपको रुचि हो और जिसपर आप दूसरों से अच्छा लिख सकते हो।
अभी के टाइम में ब्लॉग बनाना तो बहुत आसान है लेकिन उसपर content publish करना मुश्किल होते है।
Blogging niche आपके अनुसार होना चाहिए।
मान लो आपको heath topic पर रुचि हो और इस विषय पर आपको लेख पड़ना और लिखना पसंद हो तो आप उस विषय पर ब्लॉग शुरू कर सकते हो।
ध्यान देने के बात यह है कि niche चयन से पहले niche के value check करना भी जरूरी होते है। उस niche पर कितने लोग पड़ने में रुचि रखते है यह समझना भी जरूरी होते है।
बहुत लोग ब्लॉग तो बनाने है गलत विषय चयन करने के कारण blogging में success नही ले पाते है।
आप जीवन के जिस पड़ाव में हो उसी के रिलेटेड ब्लॉग शुरू कर सकते हो। क्योंकि इसमें 2 तरह के फायदे है। एक तो आप खुद सिख सकते है और दूसरा दूसरों को भी ब्लॉग के माध्यम से सीखा पाओगें।
एक सही और valuable niche select करने के बाद अगले step को follow करें।
#Step2: भाषा चयन करे
विपुल नाम से एक मेरे दोस्त है। उनको इंग्लिश इतने अच्छे तरह से आता नही है। फिर भी उन्होंने english language में लिखने का सिंद्धांत लिया और अपना ब्लॉग start कर दिया।
इसी तरह दो-तीन महीने उन्होंने google translator copy paste करके ब्लॉग पर काम किया लेकिन इससे आगे वो अपने ब्लॉग को खींच नही पाया और ब्लॉगिंग को बीच मे ही छोड़ दिया।
Guys, इसका मुख्य कारण क्या है?
भले ही उसे विषय पर interest थे लेकिन मन के बात प्रकाश करने के लिए भाषा के चयन गलत किया। और यही कारण था उसे ब्लॉगिंग में fail होने की।
Guys, आप अपने ब्लॉग के लिए उसी भाषा के चयन करें जिसमे आप comfortable हो।
अगर आपको कुछ करने के चाहत हो तो भाषा आपके पथ में रुकावट नही बन सकते है।
अगर आप high traffic के आशा रखते हो तो ब्लॉग के शुरू हिंदी या इंग्लिश में भी कर सकते हो।
#Step3: Blogging के लिए Platform के चयन करे
अपने niche select कर लिया।
अब सवाल आता है ब्लॉग कहाँ बनाये- Self hosted या Free blog?
अगर आप सिर्फ सीखने के purpose से blog shuru करना चाहते हो तो free blog के ओर जा सकते हो।
लेकिन हर एक pro blogger या youtuber self hosted blog को ही suggest करेगा।
Self hosted में ब्लॉगर के लिए एक बड़े प्लेटफॉर्म है wordPress। WordPress kya hai?
WordPress एक content managment system है जो ब्लॉग journey को ओर भी आसान बना देता है। क्योंकि वर्डप्रेस को use करने के लिए किसी तरह के machine language सीखने की जरूरत नही होते।
यह हर तरह के plugin provide करता है जिसके help से बहुत आसानी से अपने अनुसार ब्लॉग को customize कर पाते है।
Step#4: Blog Name और Domain Name के चयन करे
यहाँ domain का मतलब होते है ब्लॉग के नाम या address। जैसे google. com, facebook.com, hindimeseekhe. com
Internet पर बहुत सारे कंपनी है जिनके वेबसाइट से आप बहुत ही cheap price में डोमेन(Domain) buy कर सकते हो। जैसे-godaddy, namecheap, bluehost ।
यहाँ डोमेन buy करने के लिए सबसे पहले आपको इनके वेबसाइट पर register करना पड़ता है।
रजिस्टर करने के बाद अपने अनुसार नाम को select करके इन वेबसाइट से domain buy कर सकते है।

Domain buy करते समन इन बातों का ध्यान जरूर रखें-
- Domain name हमेशा simple और short होना चाहिए ताकि लोग उसे याद कर पाए। जैसे-paytm. com।
- Domain name पर digit नहीं आना चाहिए। ये seo में effect करते है। जैसे blog99.in,hindipro178.info
- Domain के नाम आपके niche से मिलता झूलता होना चाहिए। जैसे sarkariresult.info, healthkeed. com।
Step#5: ब्लॉग के लिए अच्छी hosting खोजें
Hosting एक online server है जहाँ ब्लॉग के data store रहता है।
WordPress को server पर ही install किया जाएगा और आपके ब्लॉग के images, texes, फ़ाइल को होस्टिंग पर ही store रहेगा।
इसीलिए होस्टिंग खरीदते समय ध्यान रखें।
इंटरनेट पर ऐसे बहुत service provider है जो hosting के service प्रदान करता है।
मैं recomaned करूँगा कि आप hostgator या hostinger से ब्लॉग के शुरू करें क्योंकि ये होस्टिंग बहुत cheap price में मिलते है और begginer के लिए best होते है।
Hosting buy kaise kare–
- सबसे पहले service provider के वेबसाइट पर जाएं।

- अपने बजट के अनुसार plan चयन करें।
- Add to cart करें।

Step#6:Wordpress install करें
- Debit/Credit/Net banking के माध्यम से payment process को पूरा करें।
- इसके बाद आपको एक dashboared दिया जाएगा जिसका लिंक आपके email पर भेजा जाएगा।
- अब आपके server ready है। आप blog ke shuru kar sakte ho।
Domain और hosting खरीदने के बाद अगला स्टेप आता है wordpress के install करना।
लेकिन इससे पहले डोमेन को होस्टिंग से connect करना होता है जिसके लिए name server को update करना पड़ता है।

इसके बाद cpanel पर आपको softaculous installer नाम से एक options मिलेगा और वहाँ wordpress software भी दिखाई देगा। वहाँ से wordpress install कर सकते है।
WordPress install kaise kare–
- सबसे पहले install पर क्लिक करके wordpress को इनस्टॉल करे ।
- Required fill को पूरा करे जैसे की आपको इमेज पर देखने को मिल रहे होंगे ।
- इसके बाद आपके ब्लॉग के url और admin panel के url मिल जायेगा ।
- अब ब्लॉग के admin panel पर जाकर ब्लॉग को customize कर सकते हो ।
- Admin Panel Dashboard Url like- http://surajnath.com/wp-admin/

Step#7: ब्लॉग के लिए अच्छे theme ढूंढे

ब्लॉग के design विजिटर को attract करते है जिससे वो बार बार ब्लॉग पर आता रहता है।
हमेशा ब्लॉग के look simple और अच्छे होने चाहिए ताकि दर्शक को पसंद आये।
ब्लॉग design में theme का अहम role होते है। ब्लॉग के लिए theme ढूंढते वक़्त यह ध्यान रखें कि theme lite weight की हो, ताकि load होने में कम समय लें।
अभी के टाइम में बाजार पर बहुत सारे free और premium theme उपलब्ध है जिसके उपयोग से ब्लॉग को अच्छे look दे पाते हो।
WordPress में theme को install करने के लिए Appearence section पर जाना होता है। और वहाँ theme के section रहते है और वहाँ से theme को चयन कर सकते और अपने अनुसार customization भी कर सकते है।
Step8: Permalink के चयन करे
Permalink यानी ब्लॉग/post के url(URL क्या है)। अक्सर देखा जाता है एक newvie permalink के structure बनाने में गलती कर देते है।
एक सही permalink ब्लॉग को rank कराने में मदत करते है, जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ते है।
Permalink बनाते वक्त ध्यान रखे कि permalinki इस तरह से हो-https://hindimeseekhe.com/seo-in-hindi
गलत permalink https://hindimeseekhe/p-20

WordPress में permalink को setting section से permalink पर जाकर change कर सकते हो।
Step#9: Blog पर पहला पोस्ट लिखें
Blog start तो कर लिया अब बारी आता है पोस्ट की।
आप wordpress dashboard के add post पर जाकर अपना पहला पोस्ट लिखे और उसे publish करके इंटरनेट पर पहुँचा सकते हो।
Step#10: Blog को monitize करें
ब्लॉग तो बना लिया। अब बारी आते है ब्लॉग monitization की।
ब्लॉग monitization से मेरा मतलब है ब्लॉग से earning करने की।
वैसे तो ब्लॉग से earning करने की कोई तरीके होते है लेकिन हम यहाँ 3 मुख्य source को बतायेंगे, जो ब्लॉग monitization के लिए best है –
- Google Adsense से:
अगर आप tech से थोड़े भी लगाव रखते हो तो अपने google adsense के नाम जरूर सुना होगा।
Google adsense google का एक advertisment programe है जहाँ पर आप अपने ब्लॉग को connect कर पाते है और ब्लॉग पर ads को place कर वहाँ से earn कर सकते है।
लेकिन ध्यान देने के बात ये है कि adsense से ads place करने के लिए पहले आपको ब्लॉग को adsense से approve करना पड़ता है।
- Affiliate Marketing से:
ब्लॉग को monitize करने की ओर एक तरीका है affilliate programe।
आज इंटरनेट पर कुछ ऐसे ब्लॉगर है जो सिर्फ affilliate programe से ही महीने का 10000$ earning कर लेते है।
Affilliate का मतलब होते है किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट को आपने ब्लॉग पर link के माध्यम से जोड़ना।
जिससे जो भी विजिटर आपके ब्लॉग पर आएगा वो अगर उन link से उस प्रोडक्ट को buy करता है तो इसके बदले में company से आपको commission मिलेगा।
Sponsorship:
Sponsership भी ब्लॉग से earn करने की एक जड़िया है।
जब आपके ब्लॉग एक level पर रहेगा तो बहुत सारी कंपनियां आपसे contact करेगा और उनके product को आपके ब्लॉग पर feature करने के लिए कहेगा और जिसके बदले में आपको pay किया जाएगा।
Step#11: Blog पर traffic लाये
ऊपर बताये गए तरीके से earning तभी कर पाओगे जब आपके ब्लॉग पर traffic रहेगा।
अब सवाल आता है traffic आएगा कैसे?
ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए सबसे पहले तो आपको content के quality के ऊपर ध्यान देना पड़ेगा।
एक high quality आर्टिकल लिखने के बाद अगला step आता है उन article का seo करना।
Seo यानी कुछ ऐसे technique जिसके उपयोग से सर्च इंजन पर पोस्ट को रैंक कराया जाता है। Seo कैसे करे?
Seo 2 तरह के होते है
ब्लॉग्गिंग niche के ऊपर एक bonus Tips
इस समय गूगल हिंदी कंटेंट को बहुत ज्यादा वैल्यू दे रहे है । अगर आप ब्लॉग हिंदी में शुरू करने के सोच रहे हो तो बताना चाहता हूँ कि हिंदी ब्लॉग शुरू करने के लिए यही सही समय है आपके लिए । क्युकी अभी भी उतना competation hindi blog में नहीं है as compare to english language ।
Conclusion: Blog Shuru Kaise Kare
आशा करता हूँ blog kaise shuru kare(How to start a blog hindi) इस आर्टिकल से ब्लॉग शुरू करने की basic idea आपको आ गया होगा।
अब आप एक अच्छे विषय को चुनकर उसमे बहुत आसानी से अपने खुद के ब्लॉग शुरू कर सकते हो।
अगर guys ब्लॉग शुरू कैसे करे आर्टिकल में बताये गए किसी भी विषय को समझने में कठिनाई हुयी हो तो हमे जरुर कमेंट करे!
Note: एक आर्टिकल लिखने में बहुत ज्यादा समय लगता हे। अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो हमारे मेहनत के श्रेय देने के लिए अपने सोशल मीडिया platform पर जरुर से आर्टिकल को शेयर करे!! धन्यवाद ।।
Great Piece of Content. If you are looking for the best website to know about laptops and tablets before buying then Please Visit .
don’t shake your ding-dong alone just do it click here
Nyss Information
सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी।
Aap bahut achchcha blog ke bare mien describe kiya hai.
Thank you sirji
nice information sir great website
धन्यबाद
thank you bhai…💖
धन्यबाद
आपका धन्यवाद सूरज सर
एक बार में गूगल पर सर्च कर रहा था की ब्लॉगर होता क्या है? इसके साथ ही गूगल मुझे आपकी वेबसाइट पर ले आया और आपके दिए हुए गॉइड से मैंने Gk-helpको ख़रीदा और आपके गाइड से में आज earning कर रहा हु
again thanks sir
Thanks Deepak jii
Good information provided by you, even i after reading this article i also create a good blog
Wow It’s really nice information
TQ
सूरज जी आपके हर आर्टिकल की तरह यह आर्टिकल भी जानकारी से भरे में, मैं लगभग आपके सारे आर्टिकल ध्यान से पड़ता हूं। धन्यवाद आपके जानकारी के लिए।
धन्यवाद सर जी
Very good information
Hindi me muje blogging karni hai jis langu me comment hai aise hi hindi kya ye sahi hai
Aap abhi jo coment kiya hain, use hinglish language kahte hai.
Aap eise language me bhi bloging kar sakte hai, lekin abhi google pure hindi ko jyada value de rahe hai as compare to hinglish
Aapka blog bahut accha hai, aap ke posts hamesha informative rehte hain.
Thank You
iss lekh se mughe blogging ke baare m khafi sari aesi jankarian pata chali jo mughe nhi pata thi, dhanyawad dost
बहुत बहुत धन्यवाद सर जी
very very nice post sir free domain and hosting
very nice post
thanks
सभी प्रकार के सकरी सुविधा और योजना के बारेमे जानकारी उपलब्ध करने के लिए आप apnayojna से जुड़ सकते है.
Nice post
New blog kaise shuru kare
Pingback: 20 सदाबहार फायदेमंद बिजनेस आईडिया 2022 | New Faydemand Business Kaun Sa Karen Ideas In Hindi
hii i am imran khan all of you friend my new id please follow me on instagram also we have given link in boi follow me my Instagram I’d follow me friend @imran.ik.09
मेरे को हिंदी में ब्लॉग लिखना है आपका इस बारे में लिखा हुआ डिटेल्स मैंने पढ़ा परंतु कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है
कृपया आप मुझे फोन कर कॉल कर गाइड करने की कृपा करें सा 🙏
मैं जीवन भर आपका आभारी रहूंगा
सदैव ही आपका ही अपना शुभेच्छु
कमलसिंह इंद्रोई बाड़मेर राजस्थान
अभी निवास मुंबई
9820229966
8329303154
rkamalsingh17@gmail.com
Okk Bro aap mujhe facebook par msg kare
बहुत ही अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद और आभार आपका आदरणीय श्री जी 🙏
Tq
Great Article Sir, Thanks for Sharing this awesome article
Thanks Sir
Great Article Sir,Thanks for Sharing this awesome article
बहुत ही अच्छी जानकारी साझा की है आपने वो भी आसन से भाषा में. आपका धन्यवाद.
बहुत बहुत धन्यबाद
Thank sir ji
you welcome sir
Good lerning
Thank You
Mujhe bhi sikhna hain
जी जरुर सिख सकते हो
Thanks🙏🙏❤
Thanks sir nice tips
Tq Varsha
Bahut aachi jakari di hai apne sir
Achese samjhaya aapne thanks sir
My plesure bro
Good article, keep posting
Mobile se blogging kaise kar sakte hai?
Nice yar but aik baat samjh nhi ayi yar free wala q acha nhi hai ye nhi btaya
Sir blogging ki processing kar sakte hai. Because mai blog banana chahti hu.
Sir blogging ki processing karke de sakte hai because maiblog likhna chati hu sir
सर आप के पास मेल किया है देख लीजियेगा प्लस
Ok Sir Ji
Nice post
Thanks
Kya koi bloging kesuruat k proses ko kar k de sakta hai ?? Mujhe ye hi nhi arha .मैं ब्लॉग लिखना चाहती हूं
Ok maa’m I will help you. Mujhe is email par contact kare-
snathtech111@gmail.com
Bhaiya ji aapne bahut hi asan aur simple tarike se bataye uske liye bahut bahut dhanyabaad. Par mera ek sawal hai ki SEO kaise Kare isko thoda batane ki kast kare. Thank you
बहुत बहुत धन्यवाद सर जी . Seo एक बहुत ही लम्बे विषय है जिसे कमेंट पर समझा पाना मुस्किल है . आप हमारे इस आर्टिकल को पड़े-https://hindimeseekhe.com/what-is-seo-in-hindi/ या आप इन्स्त्रग्राम पर संपर्क करे
Pingback: Best Hosting kaise buy kare | Hosting Buying Guide 2021
Very nice post.
It helps me a lot to know more about blogger.
I satrt a blog through your information
https://earnmoneyhindi.in
Thank You So much, Mr. Bikash
Very nice blog
Thanks you Aman ji
Very Nice Article Bhai.
tq bhai
Aapne jin bloggers ki income share ki hai unko dekh k man toh karta hai but I’ll start with free blogging platform I think.
Mujhe lagta hai ki filhal mujhe blogger ya WordPress free se shuru karna chahiye.
By the way, thank you so much itti detail me sab batane k liye.
अपने इतने अच्छे कमेंट किया इसके लिए आपको बहुत बहुत सुक्रिया । अगर आपको ब्लॉगिंग संबंधित कोई भी हेल्प चाहिए तो इस ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हो। snathtech111@gmail.com
भाई मेने आप के ब्लॉग को देखा कर मेरे ब्लॉग पेज पर ब्लॉग लिखा हे जीसमे आप के टॉपिक सेम हे और जो लिखा मेरे हिसाब से हे इस में मेरे को गूगल मोनेटाइज में कोई प्रॉब्लम नहीं आये गई बताना जरूर
भाई मेरे तरफ से तो कोई problem नहीं है , लेकिन कॉपी कंटेंट आप रैंक नहीं करवा पाओगे So बहतर होगा आप खुद से कंटेंट लिखे
aapki jankaari bahut acchi lagi….dhanywaad!!
धन्यवाद अजीज जी
Hindi me bahot detail jankari di hai….eJanma
धन्यवाद भारत जी
Pingback: Start Blogging - Ravitech.org
बहुत अच्छी जानकारी। नये ब्लोगर के लिये इस से बढिया कोई जानकारी नहीं हो सकता।
tq balak ji
Bahot acche se subkuch explain kiya apne sirji .., doubts b clear ho gye … In short sbkuch smz aa gya …
Thanku sirji ..
Thank You Swati Ji
Thanks for this valuable information. rajssp
Bahut hi mahtvapuran jankari bhai tnx uh
TQ Jitendra ji
Bahut acche see samjhaya Suraj ji apne … thanks for ur suggestion
सूरज नाथ जी अपने बहुत ही आसान भाषा में और बहुत ही बढ़िया तरीके से समझाया हैं। आपकी लेखन प्रणाली हम बहुत ही अच्छी लगी जैसे की आप rajssp पर हम पढ़ते हैं।
बहुत बहुत धन्यवाद नुपुर जी