Download fauG Game:
Fau-G नाम आजके समय मे बहुत चर्चा बोटोर रहे है। हर कोई Fau-G गेम के बारे में जानना चा रहे है। क्योंकि Fau-G भी pub-G की तरह रॉयल बैटल ग्राउंड गेम है जो भारत मे निर्माण हो रहा है।
कोई जानना में इछुक है Fau-G कब लांच होगा तो कोई सर्च कर रहे है Fau-G download कैसे करे।
आज इस लेख में हम faug गेम को download कैसे करेंगे यह जानेंगे।
Fau-G कब लांच होगा?
2nd Sept. 2020 को भारत मे pub-G को ban कर दिया गया। जब से pub-G ban हुआ गेम प्रेमियों के मन मे मानो केहर लग गया।
इसी को देखते हुए ही और pub-G अभाव को दूर करने हेतु fau-G निर्माण शुरू हुआ।
Fau-G के first look sept महीने में जारी कर दिया गया था और तब से लोग इस गेम की आनेके बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है।
पहले खबर थे कि fau-G को ocutuver 2020 को लांच किया जाएगा लेकिन कुछ कारणों के वजह से इसे रद्द कर दिया।
अब खबर है कि Fau-G को 26 जनुअरी यानी कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर लांच किया जाएगा।
Fau-G को डाउनलोड कैसे करें?
Fau-G गेम pub-G की तरह ही है। इसे डाऊनलोड और install के प्रोसेस pub-G की तरह होंगे। जैसे कि आप pub G को प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते थे।
ठीक उसी प्रकार fau-G को भी आप प्ले स्टोर या गूगल से डाऊनलोड कर सकते हो। आप नीचे दिए गए लिंक से भी fauG को डाउनलोड कर सकते हो।