इस डिजिटल युग मे अगर आपके पास ईमेल आईडी(Email Id) नही है तो आपको बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आज के टाइम में अगर आपके पास एक एंड्रॉयड मोबाइल है तो ईमेल होना जरूरी है। ऐसें में बहुत newvie होते है जिन्हें email id kaise banate hain पता नही होते।
अगर आप भी उन्ही में से एक हो और आप सीखना चाहते हो ईमेल कैसे बनाते है तो यह पोस्ट अंतिम तक ध्यान से पड़े।
पहले के जमाने में लोग दूर तक संदेश या msg भेजने के लिए खत के प्रयोग करते थे। जिससे एक खत पहुँचाने में बहुत ज्यादा टाइम लग जाता था।
लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतने आगे बढ़ गए है कि ये सब काम चुटकियों में हो जाते है।
आजकल ज्यादातर लोग अपने संदेश दूसरों तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया या ईमेल के प्रयोग करते है। जिससे लोग अपने time consume करते है और उन्हें तुरंत reply भी मिल जाते है।
ईमेल भी एक बहुत अच्छे विकल्प है एक जगह से दूसरे जगह तक मैसेज या किसी भी तरह के डेटा भेजने के लिए।
चाहे ऑफिस के काम हो , जॉब अप्लाई , ऑनलाइन application या किसी तरह ऑनलाइन प्लेटफार्म के लिए ईमेल होना जरूरी है । इतना ही नही एक एंड्राइड को स्टार्ट करने के लिए भी ईमेल जरूरत होते है। ऐसे में आपको email id kaise banate hain ये जानना भी बहुत जरूरी है।

इस पोस्ट में हम इन्हीं बातों पर चर्चा करने वाला हूँ। हम दावे के साथ कह सकता हु अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पड़ेंगे तो चुटकियों में ईमेल आईडी बना पाओगे।
ईमेल क्या है(What is Email)
Email के full form है इलेक्ट्रॉनिक मेल(Electronic Mail) | इंटरनेट के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह अपने संदेश या डेटा को भेजने को ही email मान सकते हो।
ईमेल के माध्यम से आप बड़ी आसानी से किसी तरह के डेटा कहीं पर भी भेज सकते हो ।बस इसके लिए आपके पास email id होना जरूरी है। Email id एक यूनिक username होते जो आपको ईमेल बनाते वक्त create करना होते है। जैसे कि हमारा ईमेल id है hindimeseekhe180@gmail. com।
इंटरनेट के आने से पहले ईमेल नही होते थे। तब लोग अपने संदेश दूसरों तक पहुंचाने के लिए खत के सहारा लेते है। किसी व्यक्ति तक मेसेज पहुचाने के लिए लोग एक कागज में संदेश लिखते थे और ऊपर name address देकर post कर देते थे। फिर कुछ प्रोसेस के बाद यह message उस व्यक्ति तक डाक के माध्यम से पहुँच जाते थे।
हालाँकि इनमे बहुत ज्यादा समय लग जाता था और रिप्लाई मिलने में बहुत late हो जाते थे।
लेकिन इंटरनेट के जन्म के बाद यह काम बहुत आसान हो चुका है। अभी के टाइम में लोग खत के जगह email sent कर देते है जिससे समय राहत होते है और तुरंत रिप्लाई भी पा लेते है।
Email भेजने के लिए सिर्फ उस व्यक्ति के ईमेल id डालकर मैसेज लिखना होते है और 1 क्लिक में वो message पहुँच जाते है।
लेकिन इसके लिए आपके पास email id होना जरूरी होना जरूरी है। तो चलिए जानते है email id kaise banate hain|
Email id Kaise banate hai
यू तो इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट मजूत है जहाँ से फ्री में ईमेल आईडी बना सकते है। उन्ही में से कुछ पॉपुलर वेबसाइट है याहू(yahoo) , हॉटमेल (hotmail), जीमेल(gmail)। इस पोस्ट में google website gmail के मदत से Email id kaise banate hain है ये सीखेंगे।
यहाँ पर हम जीमेल को चुनने का मकसद यही है कि बाकी वेबसाइट के तुलना में gmail से ईमेल id बनाना बहुत आसान है और लगभग 80% लोग इसी प्लेटफार्म को ही use करते है। आप चाहें तो बाकी platform का भी यूज़ कर सकते हो।
Mobile se Email Id Kaise Banaye
अगर आप एक android user हो तो आप बड़े आसानी से अपने मोबाइल के जड़िये email id बना सकते हो। बस इसके लिए आपको हमारे instructions follow करना है।
एक ईमेल id gmail apk के मदत से बना सकते हो। email id banane ke लिए ये step follow करे।
Step #1 : सबसे पहले मोबाइल से GMAIL apk को open करे।

Step #2 : Corner में दिए गए 3 line पर क्लिक करें और add अकॉउंट पर क्लिक करें। किसी divice में process अलग भी हो सकते है । बस add acount के option को ढूंढना है।


Step #3 : इसके बाद यहाँ से google को select करें।

Step #4 : नीचे create acount पर क्लिक करें और for myself को select करे।

Step #5 : First name , last name put करें और next पर क्लिक कर दे।

Step #6 :Date of birth और gender select करे। अगर आपको dob पता नही है तो अंदाज़ा लगाकर डेट दे ।इसके बाद next करें।

Step #7 : इसके बाद आपको अपनी नाम के अनुसार एक username दिखाई देगा। अगर आपको अच्छा लगे तो इनमें से एक select करे या create your own gmail acount पर क्लिक करके अपने खुद से username बनाये। खुद से email id बनाते वक्त ध्यान रखे कि वो उपलब्ध हो ।

Step #8 : इसके बाद password डाले और next पर क्लिक करे ।

Step #9 : इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके yes I’m in पर क्लिक करे ।

Step #10 : इसके बाद आपके email id आपको देखने को मिलेगा । अब next पर क्लिक करें ।
Step #11 : अब scroll करके I agree पर क्लिक करे ।
Step #12 : बस इतना करने के बाद आपके email id तैयार हो जाएगा ।
Step #13 :अब gmail पर जाकर आप अपने email id को देख सकते हो ।
Pc पर email id कैसे बनाये
अब आपके मन मे सवाल आ रहे होंगे कि mobile se email id gmail apllication से बना सकते है लेकिन कंप्यूटर या लैपटॉप पर कैसे बनाये ।
कोई बात नही भाई , हम आपके इस doubt को भी क्लियर कर देंगे ।
वैसे तो दोनों जगह पर ही email id बनाने के process same ही होते है just starting में थोड़ा अंतर होते है ।
मोबाइल पर आप gmail apk से email id बना सकते हो लेकिन कंप्यूटर या लैपटॉप में gmail apk नही होते तो इससे कैसे बनाये ?
Pc पर email बनाने के लिए आपको browser का सहारा लेना पड़ता है ।
सबसे पहले तो आप कहीं सा भी browser open करे (Mozila , Chrome, Firefox)| इसके सर्च बॉक्स में सर्च करें gmail और सर्च रिजल्ट के top 1 पेजेज पर क्लिक करें । और बाकि process मोबाइल की तरह ही है । Just आपको details को पूरा करना होता है ।
ईमेल कैसे sent करें
Email id kaise banate hai ये आप सीख गए । अब आपके मन मे सवाल आ रहें होंगे email kaise sent karte hai |
अगर आप किसी को email send करना चाहते हो तो उसके आपको उनकी email id पता होना जरूरी है ।
सबसे पहले तो आप अपना gmail acount पर जाएं । वहाँ आपको plus(+) symbol देखने को मिलेगा , वहाँ click करे ।

इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म देखने को मिलेगा ।
To : जिस व्यक्ति को ईमेल भेजना चाहते हो उस व्यक्ति के ईमेल दे ।
Subject : आपके ईमेल के लिए एक subject दे यानी कि आप किस बिषय में email भेजना चाहते हो उसे डाले ।
Compross email : अपना मैसेज लिखें और ऊपर दिए गए send symbol पर क्लिक करके send कर दे ।

इसी तरह से बहुत आसानी से आप ईमेल send कर पाते हो |
Conclusion – email id kaise banate hain
आजके समय में ईमेल आईडी होना बहुत जरुरी है | हालाकि ईमेल आईडी बनाना बहुत आसान है लेकिन बहुत नए यूजर होते है जिसे अच्छे से गाइड नहीं मिलते है और वह बना नहीं पाते है |
आज इस पोस्ट में हमसे बहुत सरल तरीके से सिखा email id kaise banate hain | अगर आपको लगता है यह पोस्ट आपको ईमेल बनाना सिखा दिया है तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |
ईमेल आईडी से संबंधित अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमसे जरुर शेयर करे |
पोस्ट को अंतिम तक पड़ने के लिए हम आपके आभारी हूँ |
Pingback: Airtel सिम में लोन कैसे ले ? | एयरटेल लोन नंबर 2021
Pingback: Whatsapp किस देश का एप्प है ||Whatsapp kis desh ka hai? » Hindi Me Seekhe