वर्तमान युग एक competition का युग है। चाहे सरकारी जॉब हो या प्राइवेट जॉब हो, हर जगह तगड़ा competition है।
Schooling के अंतिम वर्ष के साथ साथ ही स्टूडेंट्स competitive exams की तैयारी करने लगते हैं।
इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण और अनिवार्य है students का general knowledge strong होना।
तो दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम best gk book in hindi के बारे में बतायेंगे जिनसे आपको competetive exams crack करने में मदद मिल सके। इससे books selection करने में भी आपको मदद मिलेगी। जो आपका self confidence तो बढ़ाएगी ही और इसी के साथ current में क्या हो रहा है वह भी बताएगी।
दोस्तो GK एक बहुत ही खास subject है। लगभग सभी competitive exams में Gk पर सवाल पूछे जाते हैं। आज के समय में यदि आप किसी भी government job की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए आपको regular GK आनी बहुत ही जरूरी है।
Market में Gk की बहुत किताबें मिल जाएगी लेकिन सबसे पहले यही सवाल आता है कि best gk book for all competitive exams in hindi कौन सी है ?
General Knowledge में कई अलग-अलग सब्जेक्ट आते हैं जैसे कि –
Science, history, politics, geography, economics, news art and culture, computer and technology आदि।
इन सभी विषयों की जानकारी हम आपको इस article के माध्यम से देंगे।
Best Gk Book for SSC, UPSC, RRB, Govt. Exams 2022

कई बच्चों के मन में यह सवाल होता है कि SSC के लिए Best Gk book कौन सी हैं?
UPSC के लिए Best Gk की कौन सी किताब हैं? RRB के लिए Best Gk बुक कौन सी हैं? या फिर किसी अन्य और परीक्षा के लिए कौन सी किताब लें?
आज हम इस आर्टिकल में आपको यही बताने वाले हैं कि आप चाहे कोई भी परीक्षा दे उसके लिए Best GK books in hindi for all competitive exams कौन सी है।
आपको अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग किताबें लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़े:
- Best Story Books in Hindi
- Best Book For Business In Hindi
- पढ़ाई के लिये कौन -कौन सी वेब साइट अच्छी है?
LIST FOR BEST GK BOOK IN HINDI FOR ALL COMPETITIVE EXAM
यह लिस्ट आपको किसी भी competitive exam में सफलता दिलाने में मदद करेगी।
S.No. | Best Gk book | Author’s Name |
1. | Lucent G.K.Book | Lucent Publication |
2. | अरिहंत सामान्य ज्ञान 2021 | अरिहंत प्रकाशन |
3. | भारतीय अर्थव्यवस्था | रमेश सिंह |
4. | सामान्य ज्ञान 2022 | दृष्टि The Vision |
5. | विविध सामान्य ज्ञान | Agrawal |
6. | SSC General Awareness | Kiran Institute of Career Excellence |
7. | Oxford Student Atlas | University Press |
8. | भारतीय संविधान एवं राज्य व्यवस्था | दृष्टि The Vision |
9. | भारतीय संविधान एवं भारत की राजव्यवस्था | एम लक्ष्मीकांत |
10. | UPSC IAS/IPS book | दिशा Publication |
ऊपर table में दी गई किताबो कि detailed जानकारी:-
1. Lucent General Knowledge Hindi
Best Hindi Books उपलब्ध कराने वाले प्रकाशन में Lucent Publication का नाम बहुत ही फेमस है। यह पिछले कई वर्षों से Best General Knowledge Books के नए नए additions उपलब्ध करा रहा है।
Lucent’s General Knowledge, Gk की एक बहुत ही महत्वपूर्ण किताब है। इस पुस्तक में Gk के लगभग सारे topics cover हो जाते हैं।
Lucent की पुस्तकें best and experienced शिक्षक तथा Experts के द्वारा लिखी गई होती है। Lucent General Knowledge Hindi Book बहुत सारे प्रतियोगी students और teachers द्वारा recommend की जाने वाली Best Gk Book है, जो सामान्य ज्ञान की जानकारियां brief aur easy रूप में उपलब्ध करा देती है।
Lucent’s General Knowledge Book क्यों जरूरी है:
यह बुक Combined Defense Services (CDS), National Defense Academy (NDA), Indian Forest Services (IFS), Railway Recruitment Boards (RRBs), Special Class Railway Apprentices (SCRA), Indian Economic Services (IES), Combined Engineering Services, UPSC Civil Services, Bank Probationary Officers (P.O./T.O./A.0.), L.I.C., G.L.C. (A.A.O.), R.B.I. Grade ‘A’ and ‘B’, other Administrative Officers Examinations, MBA, MCA, BCA, BBA entrance tests के लिए Gk topics को cover करवाती है।
2. अरिहंत सामान्य ज्ञान 2021
यह पुस्तक उन बच्चों के लिए तैयार की गई है जो विभिन्न आगामी competitive परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।
यह इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान के साथ ही new topics और statistics, graphics और tables को भी कवर करता है।
अरिहंत सामान्य ज्ञान क्यों जरूरी है?
यह पुस्तक facts की सटीक, सही और पूर्ण coverage प्रदान करती है। यह एक पूर्ण सामान्य ज्ञान पुस्तक है, जो M.sc. , बैंक, रेलवे, पुलिस, NDA/CDS और विभिन्न अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत ही उपयोगी है।
3.भारतीय अर्थव्यवस्था (जनरल नॉलेज बुक)
यदि भारत की अर्थव्यवस्था को अच्छे से जानना चाहते है तो रमेश सिंह द्वारा लिखी पुस्तक “भारतीय अर्थव्यवस्था” को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए।
यह बुक civil services और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत ही मददगार है। इस पुस्तक में हाल ही में घटित हुई अर्थव्यवस्था से संबंधित घटनाओं का भी उल्लेख किया जाता है।
इस किताब को संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की गई सिविल सेवा परीक्षा एवं राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली prelims एवं main मुख्य परीक्षाओं के नए syllabus के आधार पर तैयार किया गया है।
👉इसमें inflation, उद्योग, कृषि, infrastructure एवं सेवा वाले topics में महत्वपूर्ण research करके कोविड-19 का आर्थिक प्रभाव पर विशेष विवेचन और संशोधन करके कुछ समय पूर्व ही इस पुस्तक का 12th addition (2020-2021) MCGraw Hill Publication के द्वारा प्रकाशित की गई है।
4.Best Objective GK Book in Hindi : SSC General Awareness
अगर आपको Objective GK Book पढ़ना है तो इसके लिए आप किरण इंस्टिट्यूट ऑफ कैरियर एक्सीलेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा तैयार की गई book, Kiran SSC General Awareness को पढ़ सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छी सामान्य ज्ञान की बुक है। इसमें 1999 से लेकर वर्तमान समय तक के SSC Paper से संबंधित सभी प्रकार के सामान्य ज्ञान प्रश्नों का हल मिलेगा।
इस किताब में 11400+ Objective GK Questions दिए गए हैं और सभी प्रश्नों का Answer,explanation के साथ दिया गया है। इस किताब को पढ़ने के बाद कोई भी SSC, FCI, SI, CHSL और Delhi Police के competitive exams को आसानी से crack कर सकता है।
इस किताब में आसान और सरल भाषा का प्रयोग किया गया है। इसमें ancient और medieval history तथा भारतीय अर्थव्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित प्रश्नों का combination किया गया है।
5.Best Book For Current Affairs in Hindi
समान्य ज्ञान की बात की जाए, तो करंट अफेयर्स के लिए आप Speedy का वार्षिकांक पढ़ सकते हैं।
इस पुस्तक में पिछले एक साल का Current Affairs दिया रहता है। प्रत्येक नए साल में Speedy इसका नया addition जारी करता है।
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए current affairs की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रत्येक student को current affairs का Knowledge होना बहुत ही आवश्यक होता है।
Current Affairs पढ़ने से यह जाना जा सकता है कि आपके आसपास क्या चल रहा है?
चाहे आप competitive exams की तैयारी कर रहे हो अथवा शौक के लिए सामान्य ज्ञान से खुद को Updated रखना चाहते हो, इन पुस्तकों को पढ़ने से आप किसी को भी सामान्य ज्ञान (GK) से संबंधित प्रश्नों का जवाब बड़ी ही सरलता से दे पाएंगे।
इसलिए Latest General Knowledge जानने के लिए Best General Knowledge Books को पढ़ना जरूरी है।
6.भारत की राजव्यवस्था (जनरल नॉलेज बुक)
भारत की राजव्यवस्था नामक पुस्तक एम लक्ष्मीकांत के द्वारा लिखी गई है। सिविल सेवा की प्रतियोगी परीक्षा या फिर M.Sc की परीक्षाओं के लिए यह किताब बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है।
इस किताब में सभी संवैधानिक परिवर्तन और आवश्यक नियमों का combination प्रश्नों के रूप में किया गया है। इसके साथ ही भारतीय संविधान की मूल अवधारणा को सरल और सहज भाषा में explain किया गया है। इस पुस्तक में जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख पर हाल ही में हुए विकास कार्यों, constitutional explanation तथा judicial review का पूरा analysis किया गया है।
civil services, politics, राजनीति विज्ञान तथा लोक प्रशासन की परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तक सबसे अच्छा साबित हो सकता है।
👉इसके अतिरिक्त इस पुस्तक में छः नए chapters को भी शामिल किया गया है, जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल हैं-
- राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण
- क्षेत्रीय दलों की कार्यप्रणाली
- वस्तु एवं सेवा कर परिषद
- साझा/गठबंधन सरकार
- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन
- राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
7.भारतीय संविधान एवं राज्यव्यवस्था
भारतीय संविधान अथवा राजव्यवस्था पर आधारित यह पुस्तक Drishti Institute के द्वारा लिखी गई है, इसमें भारतीय संविधान और राज्य व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी मिलती है।
इस पुस्तक में चार्ट तथा चित्रों की मदद से complicated विषयों को बहुत ही easy भाषा में समझाया गया है।
👉इस किताब की खास बात यह है कि इसमें objective questions भी दिए होते हैं। इसलिए अगर आप IAS, SSC, PCS जैसी किसी प्रकार के Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं, तो भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए इस किताब को पढ़ना आपके लिये बहुत जरूरी है।
8.Best GK Book For Competitive Exams in Hindi
ज्यादातर छात्र जो कि किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं, उनके मन में यह सवाल बना रहता है कि Best GK Book For Competitive Exams in Hindi कौन सी है?, जिसको पढ़ने के बाद अपने first attempt में ही उनको सफलता हासिल हो जाये।
इसीलिए Best General Knowledge Books For UPSC, SSC, RRB, Govt. Exams छात्रों को सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारियों में Experts बना देंगी।
दोस्तों किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा में धैर्य रखना अतिआवश्यकता है। इसलिए Negative Thoughts को अपने दिमाग से दूर रखने के लिए हमेशा Motivate रहना चाहिए।
9.Best GK Book For UPSC in Hindi
सामान्य ज्ञान की पुस्तक दृष्टि The Vision के द्वारा तैयार की गयी है।
अगर आप UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो सामान्य ज्ञान की यह पुस्तक यूपीएससी की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ GK Books में से एक मानी जाती है।
दृष्टि The Vision के द्वारा तैयार की गई इस पुस्तक में IAS, PCS, NDA जैसे competitive exams में पूछे जाने वाले सभी सवालों को शामिल किया गया है।
👉इस Book में आपको निम्नलखित सारे टॉपिक्स पर questions with solutions मिल जाएंगे –
- भौतिक विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- जीव विज्ञान
- भारत एवं विश्व का भूगोल
- भारतीय राज्य व्यवस्था
- भारतीय विज्ञानइतिहास
- कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न
- खेलकूद एवं विविध
- कृषि एवं पशुपालन
- अंतरराष्ट्रीय संगठन
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
- कला एवं संस्कृति
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
दृष्टि The Vision भारत के UPSC/SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले सर्वश्रेष्ठ Institutes में से एक माना जाता है। इसलिए आपको एक बार यह पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए।
यूपीएससी की तैयारी करने के लिए Disha Publication की पुस्तक 26 वर्ष UPSC / IAS प्रारंभिक का भी अध्ययन कर सकते हैं।
10.Best GS Book For SSC In Hindi
SSC के लिए कुछ Best Gk Books जो प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने में बहुत मदद करेंगी।
- दृष्टि द विज़न के द्वारा तैयार की गई पुस्तक “भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था”
- Kiran institute के द्वारा तैयार की गई पुस्तक “SSC General Awareness”
- Nitin Singhania कि book “भारतीय कला एवं संस्कृति”
- एम लक्ष्मीकांत के द्वारा लिखी गई book” भारत की राजव्यवस्था”
- Majid Hussain कि book “ भारत का भूगोल”
ये सभी books SSC के लिए GS/GA के part को अच्छे से cover करते हैं।
FAQs on Best GK Books in Hindi
Q1. General Knowledge के लिए सबसे पहले कौन सी GK Book पढ़ें?
Ans: Lucent publication aur दृष्टि The vision कि समान्य ज्ञान की बुक सबसे पहले पढ़नी helpful रहेंगी।
Q2. Best GK Books In Hindi कहां से खरीदें?
Ans: आपको अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे स्टोर पर सभी प्रकार की Gk books मिल जायेगी। जहां से आप उन्हें खरीद सकते हैं या फिर आप ऑफलाइन भी किसी बुक स्टोर से purchase कर सकते हैं।
Q3.Lucent और अरिहंत में से कौन सी GK Book अच्छी है?
Ans: दोनों ही पब्लिकेशन बहुत ही अच्छे हैं। इनकी सामान्य ज्ञान की पुस्तकें काफी उपयोगी है। पुस्तकों के update के मामले में अरिहंत पब्लिकेश सही है और pages quality के मामले में lucent publication सही है।
Q4. क्या Best GK Books In Hindi का Price अधिक होता है?
Ans: price हर book का लगभग एक ही रहता है , content देख कर बुक खरीदे।
CONCLUSION ON BEST GK BOOKS IN HINDI
लगभग हर प्रकार के competitive exams में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका सम्पूर्ण ज्ञान होना जरूरी है। इसके लिए आप इस आर्टिकल में बताई गई पुस्तकों का अध्ययन एक बार अवश्य करें।
General Knowledge से हमारा self confidence बढ़ता है, इसी कारण से सभी गवर्नमेंट जॉब के एंट्रेंस पेपर में Gk का एक अलग section रखा जाता है।
आशा है कि आपको इस लेख में दी गईं हमारे Best Gk Books In Hindi कि पुस्तकें useful लगेंगी।
Best Gk Books In Hindi की इन पुस्तकों को thoroughly पढ़ने से कोई भी विद्यार्थी अपने पहले ही attempt में government jobs clear करके खुद का और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकता है।