[Best Of 2022] Happy New Year Quotes, Wishes, Shayari | हैप्पी न्यू ईयर शायरी, सुविचार, मेसेज

Happy New Year Quotes Shayari hindi

Happy New Year 2022 Quotes, Wishes, Shayari, Status | हैप्पी न्यू ईयर शायरी, सुविचार, मेसेज, बधाई संदेश

Happy New Year Quotes Shayari hindi

दोस्त जल्दी ही साल 2021 खत्म होने वाला है और साल 2022 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में हर कोई अपने सगे संबंधियों एवं करीबी मित्रों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देता है और नए साल के मंगलमय होने की कामना करता है। दोस्तों न्यू ईयर का सेलिब्रेशन काफी समय पहले से ही शुरू हो जाता है। ऐसे में हर कोई एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं और साथ इसके माध्यम से अपने नज़दीकियों के जीवन में एक सकारात्मकता लाने का प्रयास करते हैं। आज इसी अवसर पर हम आपके लिए हैप्पी न्यू ईयर के कुछ कोट्स लेकर के उपस्थित हैं। हमें विश्वास है कि यह सभी कोट्स आपको पसंद आएंगे और आप इन के माध्यम से अपने प्रिय मित्रों एवं परिवार के सदस्यों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकेंगे।

Happy New Year Quotes, Wishes, Shayari Hindi

हर तरफ हो खुशियां,

बीते गम की रात।

द्वार पर सजे रंगोली,

अरमानों की हो सौगात।

नया वर्ष है ,नई उमंगे,

मंगलमय हो हर एक बात।

सब लोग मानें आपको Dear,
आपका हर दिन हो । Clear,
God आपको दे इस बार
ज़बरदस्त New Year
Happy New Year
2020 in Advance

जो चाहो वह मिल जाए तुम्हें इस नए साल में, रात हो रोशन दिन खूबसूरत हो इतने साल में। सफलता कदमों को सुनें साथ रोशन सवेरा हो, मिले खुशियां ही खुशियां बस पूरा साल तेरा हो।

हर महीने मिले खुशियां हजार

हर हफ्ते मिले ढेर सारा प्यार

हर दिन हर पल रहे मजेदार

नई साल में हंसते रहो मेरे यार

इस साल मोहब्बत दिलवा के जाएगा

यह साल किसी से मिलवा कर जाएगा

बंजर दिल हो आंसू सागर बनाकर पी ले

यह साल दिलों में फूल खिला कर जाएगा

सपने सजे आंखों में आपकी

अभिलाषा दिल की पूरी हो आपकी

हर सपना सच हो आंखों में जो बसा है

हर मुराद पूरी हो नए साल में आपकी

पूरे साल खुशियों की महफिल सजी रहे

रंगो रौनक से दिल की गलियां सजी रहे

नया साल तुझे दे खुशियां हजार

मेरी दुआओं से तेरी जिंदगी सजी रहे

नव वर्ष में पूरी हो आपकी हर मुराद, मिलती रहे आपको खुशियों की सौगात।

रोशन सवेरा कदम को चूमे,चांदनी भरी हो हर रात।

नया वर्ष है खुशी मनाओ

नया वर्ष है नाचो गाओ

खिली उमंगे हर दिल में हैं

नए गीत नव मंगल गाओ

नव वर्ष पर खुशियों भरा यही है संदेश

आपके जीवन का हर पल बन जाए बहुत विशेष

स्वागत हो नव वर्ष का मन के आंगन हर्ष का सफल सभी संघर्ष हो जावे समय रहे उत्कर्ष का

खुशियों से झूमो नाचो तुम

दुख की परछाई हो जाए गुम

उम्मीद की किरण है फिर से है छाई

नव वर्ष की तुमको बहुत बधाई

सुख समृद्धि संपन्नता लेकर के आएगा

यह नया साल खुशियां ही खुशियां लाएगा

नई साल में करो जो तुम वह वादे पूरे हो जाए जो भी दिल में रखे हो वो इरादे पूरे हो जाए

पग पग पर खुशियों का संसार हो

जीवन में आपके ढेर सारा प्यार हो

मंगल ही मंगल बेला हो हरदम

खुशियों से भरा यह नया साल हो

खुशियां आपके होठों से दूर नहीं जाए

आंसू आपके आंखों के करीब नहीं आए

नया साल लेकर आए खुशियों का भंडार

नए साल में आपका हर ख्वाब पूरा हो जाए

नए साल में खुशियों के बाढ़ आए

बित गए दिनों पर मिट्टी पड़ जाए

यही कामना है हमारा

तुम सदा खुश रहो प्यारा

आज से आपके गम दूर हो जाए

फिर से खुशी के दिन आ जाए

रब करे इस साल आपकी सारी कामना पूरे हो

इसी आशा करते हुए नए साल के बधाई हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *