Best Happy short Independence day quotes in Hindi, 15 August Wishes, Shayari, Desh Bhakti Lines | आज़ादी दिवस के सुविचार, बधाई, शायरी, देश भक्तिमुलक वाकया
Independence Day Hindi Quotes -: 15 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन, जिस दिन 36 करोड़ भारतीय अंगेजों के चंगुल से मुक्त हुए. आजादी का मतलब स्वतंत्र अर्थात आप लीगल क़ानूनी कार्यों को करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. इसका पूरा पूरा श्रेय उनको जाता हैं जिन्होंने इस दिन के लिए अपने परिवार, अपनी जान की परवाह न करते हुए अपना बलिदान दिया.
हम न तो उनके जैसे बन सकते हैं, न उनको धन्यवाद दे सकते हैं. लेकिन उनके इरादों पर खरे जरूर उतर सकते हैं. यहाँ पर स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) के बारें में कुछ सुविचार(Quotes) हैं, जो आपको देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत करेंगे. आप इनको अपने ग्रुप और मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें.
यह भी पड़े-
Top 5 independence day quotes in Hindi

प्यार हैं मुझे इस मिट्टी से,
जिसने मुझे जन्म दिया.
प्यार हैं मुझे देश से,
जिसने मुझे आजादी दी. – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाइयाँ
नहीं भूले हैं कारगिल का युद्ध,
जब पीठ पीठे छुरा भोंका,
सामने से वो क्या वार करेंगे.
फौलादी जिगरा रखते हैं हम
नहीं करने देंगे किसी को चढ़ाई. – स्वतंत्रता दिवस
सबसे ऊंची हमारे भारत की शान
तेरी गाथा है महान,
सबकुछ है तुझ पर कुर्बान
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान!
जय हिन्द
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दुस्तान हमारा
आओ मिलके वादा करे झंडा उचा रहे हमारा
Happy Independence Day
Jay Hind

आजादी की कोई कीमत नहीं लगा सकता,
सैकड़ों देशवासियों ने अपनी जान लुटाई हैं.
तब जाकर कहीं आजादी पाई हैं. – एक सलाम उनको जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया.
जान हम सबको प्यारी हैं,
उससे भी प्यारी आजादी हैं,
इसलिए हो हमने जान लुटाई हैं. – स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
अगर कर सको तो देश के लिए कुछ करना, इतिहास के पन्नों में तुहारा नाम भी बड़े सम्मान के साथ लिया जायेगा. – देशहित प्रेम
एइसे जाही न जाने देंगे वीरो की कुर्वानी
देश पर 100 कुर्वान हुयी , पीछे १००० खड़े
एइसे जाही न जाने देंगे वीरो की कुर्वानी
भारत माता के शान को झुकने न देंगे
Happy Independence day quotes in Hindi
हर एक हिंदुस्तानी में बसा है मेरा देश महान
ए दुश्मन मत ले हमारा इम्तहान
तू अब भी नही जाना ताकत,
वतन की जिसे कहते हैं हिंदुस्तान!
जय हिंद! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
न मैं मुस्लिम न तू हिंदू
हम दोनों इंसान है,
ला मैं गीता पढू, तू पढ़ ले कुरान
आओ खत्म करें ये मनमुटाव,
है मेरा बस एक ही अरमान!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
झंडा ऊंचा रहे हमारा, इसमें हमारी शान है
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
इसे महान और अच्छा बनाने के लिए हमारी जान भी कुर्बान है!

भारत गुलाम था – यह इतिहास हैं.
भारत आजाद हैं – यह वर्तमान हैं.
भारत आजाद रहेगा – यह सच्चाई हैं. – मिट जायेंगे लेकिन मिटने नहीं देंगे.
मेरे देश का हर सख्स आशिक हैं, कोई भगत सिंह का हैं तो कोई अब्दुल कलाम का.
बहुत कोशिश की फिरंगियों ने,
लेकिन कुछ हाथ न लगा उनके,
एक बार तो तुमने आँखों में धूल झोंक दी,
अबकी बार आँखे ही निकाल देंगे. – भारत माता की जय.
चलो आज के दिन एक प्रण लेते हैं,
किसी के सामने झुकेंगे नहीं,
मुश्किल के सामने रुकेंगे नहीं,
हम मिटायेंगे, मिटेंगे नहीं. – दुश्मनों तुम्हारी खैर नहीं.
भारत हमको प्राणों से प्यारा हैं,
सबसे न्यारा गुलिस्तान हमारा हैं. – मां तुझे सलाम
भारत हमको प्राणों से प्यारा हैं,
सबसे न्यारा गुलिस्तान हमारा हैं. – मां तुझे सलाम
उजड़े नहीं अपना चमन,
सुना हो ना फिर दामन,
चलो खाए हम कसम,
तोड़ेंगे नहीं साथ हम. – आओ मिलकर भारत मा को सलाम करें.
ये शान हैं हमारी, जन्मे हैं इस देश में
सदा बने रहे सत-चरित्र के वेश में,
कभी न करना गद्दारी इस देश में. – Happy Independence day
अंधरे-उजाले का भय नहीं,
रहती मुस्कान सदा चेहर्रों पर,
हर दिन एक त्यौहार हैं,
ऐसा स्वतंत्र मेरा देश हैं. – भारत को नमन
हमेशा का दिन आज का दिन के दिन जैसा हो – आज स्वतंत्रता दिवस हैं, और आपको खूब खूब बधाई.
स्वर्ग सा गुलिस्तान हमारा, सबसे प्यारा सबसे न्यारा, देश हैं हमारा. – भारत माता की जय.
आजादी पर सुविचार independence quotes in hindi

हमको मिला आजादी का दिन उपहार में,
इसलिए हम खुश रहते हैं हर त्यौहार में. – हर दिन आज सा हो.
भारत माँ के दामन में, हम वीर कहके पुकार जाते हैं. – वीर जवान
दिलों में गुलों का गुलिस्तान हैं, इसीलिए तो महान हिन्दुस्थान हैं.
इतना आसान नहीं था,
भारत माँ के जख्मों को भरना,
हमारे वीर भक्तों ने अपनी जान का मलहम लगाया हैं.
आज मेरा देश तरक्की की राहों पर दौड़ रहा हैं, वह दिन दूर नहीं जब भारत फिर से विश्व गुरु कहलायेगा. – मैं भारतीय हूँ, यही मेरी शान हैं.
ऋषि मुनियों का देश हमारा,
वीरता के लिए जाना जाता हैं,
नहीं कोई इसका मुकाबला कर सकता हैं,
न कोई इसको हरा सकता हैं. – स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
वो जो खाई सीने पर गोली,
चढ़ गए हंस कर सूली,
हमारा उनको प्रणाम है,
जो मर मिट गए देश पर
हमारा उनको प्रणाम है
जय हिंद!
आगा हे हम , अंगार हैं हम ,तेजाब की बौछार हैं हम
तूफान की रफ़्तार हैं हम और जो चुके नहीं वोह वार हैं हम
धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला,
ऐसा देश है मेरा
काले गोरे का भेद नही
इस देश से हमारा नाता है
कुछ और न आता हो हमको,
प्यार निभाना आता है।
देशभक्ती मूळ रूपात एक धारणा आहे,
ती म्हणजे हा देश सर्वात चांगला आहे,
कारण इथेच आपला जन्म झाला आहे.
चारो तरफ हरियाली हैं
हम भारत माता की लाली हैं
दुश्मोनो को भी खुसी खुसी अपना लेंगे
क्युकी हम भारत भासी हैं
15 August Wishes
हम भारत के मान को बढ़ाएंगे,
हर मोड़ को मिलकर सीधा करेंगे,
एक दुसरे से खुद को जोड़ेंगे,
अगर आँख उठाकर देखा तो,
किसी को नहीं छोड़ेंगे. – वीर भक्तों को नमन
मेरी स्वतंत्रता ही मेरी पहचान हैं,
यही मेरी भारत मा कि आन बान और शान हैं. – स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
आज के दिन यहीं मेरा सन्देश है,
आप भी भारत के गौरव का पात्र बनो. – आओ सभी मिलकर भारत माता को नमन करते हैं.
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ,
आसमान की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा,
चमक रहा है पूरी दुनिया में भारत नाम,
कहो बनाए रखेंगे भारत की शान।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
ना जुबान से, ना ही निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको आज़ादी के मुबारक डायरेक्ट दिल से
ऊँची ऊँची डिंगो से कुछ नहीं होता,
फूंक मरने से पत्थर नहीं हिलता,
फिर ये तो आजादी की बात थी,
इसके लिए जान की बाजी लगानी जरुरी थी.
न दी होती अगर उन वीर भक्तों ने अपनी जान,
तो आज आप ये पढ़ नहीं रहे होते,
और मैं यह लिख नहीं रहा होता. – happy independence day
फर्क सिर्फ इतना हैं, उन्होंने जान देकर देश भक्ति की,
हमको उनके आदर्श पर चलकर करनी हैं.
Best independence day quotes in Hindi
हमारी आज की ख़ुशी की, एक बहुत बड़ी दुखभरी यात्रा रही जिसको हम “आजादी की लड़ाई” से जानते हैं. और आज आप जिस ख़ुशी को महसूस कर रहे हैं, इसको “आजादी” कहते हैं. – माँ भारत के वीर पुत्रो को नमन
आओ इस स्वतंत्रता दिवस पर,
हमें बीते हुए साल याद करते हैं,
हम इसी दिन का सम्मान करते हैं,
हमारा ध्वज और देश ही हमारा गौरव हैं,
इस बात पर इसको सलाम करते हैं.
यहीं सच्चाई और यहीं गहराई हैं कि हम भारत के आज़ाद पंछी हैं.
हमें कोई डर नहीं हैं, हम आज़ाद है, हमारा सर हमेशा ऊँचा रहता हैं, हम स्वतंत्र भारत के निवासी हैं. – आजाद भारत की जय
कभी तेरे ही मिट्टी खाकर बदे हुए
देश के हित में हम रात रात जगे
तेरे सिर को एक अलग ही उचाई पर ले जाओ
देश पर खुद को भी कुर्बान कर जाओ
नमन है मेरा उनको,
जो हो जाते है देश पर कुर्बान,
घर परिवार सब कुछ छोड़,
जो मर मिट जाते है देश के लिए,
ऐसा मेरा हिंदुस्तान।
जय हिंद
हिंदू मुस्लिम सब एक हैं,
कब समझेंगे इस बात को,
मार काट अब तो बंद करो,
जल रहा हिंदुस्तान है।
अनेकता में एकता ही हमारी शान है,
इसलिए तो मेरा भारत महान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हल्की सी धुप बरसात के बाद
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद
इसी तरह मुबारक हो आपको
जश्न-इ-आजादी एक दिन बाद
Wish You Happy Indpendence Day
कुछ एइसा असर रहा तेरे
कोई सारे देश घुमे कोई से तुलना न हो तेरे
हम खुशकिस्मत हैं जो इस देश में जन्मे
सतंत्र दिवस में भारत माता को सलाम रहा मेरे
जय हिन्द
संस्कार मिला, संस्कृति मिली तो शान बना,
हिंदु मिला, मुस्लिम मिला तो हिंदुस्तान बना,
अब फिर से मिल– जुल कर रहना है,
तभी मंदिर में अल्लाह, मस्जिद में भगवान मिलेंगे।
कभी गलती से भी हमसे टकराना मट
हम गले लगाना और गले काटना दोनों जानते हैं
15 अगस्त पर सुविचार – 15 august hindi quotes
ज्ञान और मर्यादा का दीपक जलता हैं यहाँ पर,
एक दुसरे के लिए जीते हैं हम यहाँ पर,
अलग पहनावा अलग वेशभूषा हे यहाँ पर,
लेकिन एक ही मां का गुणगान करते हैं यहाँ पर. – भारत माता की जय
मन गंगा सा पवित्र,
ह्रदय गुलों सा कोमल,
बड़ी खेरियत से हमको,
भारत मां ने पाला हैं. – भारत माता की जय
15 अगस्त के दिन आपके जीवन में कोई नयी बहार आये,
रुकी हुई खुशियाँ आपके द्वार आये.
आप उस मुकाम हासिल करें, जिसके आप सपने देखते हो. – स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
बिखरे हुए भारत को समेटा,
सारे जख्मों को भरा,
एक नया उजाले से भरा सवेरा दिया,
लेकिंन खुद हमेशा के लिए सो गए. – भारत के वीर सपूतों की जय
मुझे गर्व हैं – मैं भारतीय हूँ.
मुझे गर्व हैं – भारत मेरी माँ हैं.
मुझे गर्व हैं – मेरी आजादी पर,
मुझे गर्व हैं उन पर जिन्होंने मुझे आजाद बनाया. – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
कोणत्याही देशाची संस्कृतीही त्या देशातील लोकांच्या हृदय आणि आत्म्यात वसते
तिरंगे की शान के लिए अपना लहू बहाना फक्र की बात हे
देश के लिए शहीद हो जाना फक्र की बात हे
मगर में हिन्दू , में मुसलमान करते हुए
आपस में लड़ना शर्म की बात हे
Short quotes on independence day in hindi
कई देशभक्तों के बलिदान से आज़ादी पाए है हम,
इसलिए गर्व से कहो भारतीय हैं हम!
जय हिंद
अब तक भी जिसका खून न खौले,
वो खून नहीं पानी है!
जो देश के काम न आए,
वो बेकार जवानी है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हम कहते हैं मेरा भारत महान,
सिर्फ कहने से क्या होगा,
इसलिए करो काम महान,
बढ़ाओ अपने काम से इसकी शान,
दो देश के विकास में अपना योगदान।
भारत प्यारा देश हमारा, सब देशों से प्यारा है,
दुख में सुख में हर हालत में भारत ही हमारा सहारा है,
आओ मिलकर इसकी शान बढ़ाए,
आओ मिल कर सब राष्ट्रगान गाए।
अगस्त के दिन ही हुआ था ये ऐलान,
भारत बनेगा सब देशों से महान,
अब पूरी दुनिया भारत को करती है सलाम,
आओ हम भी करें ऐसे देश को प्रणाम।
संस्कार और संस्कृति में सबसे ऊंचा,
सभ्यता में सबसे ऊंचा,
फिल्मों से लेकर खेलों तक,
अपना परपंच लहराया है,
पूरे विश्व में हिंदुस्तानियों ने अपना नाम कमाया है।
अनेकता में एकता ही है इसकी शान,
लोग अलग हो, धर्म अलग हो,
फिर भी है भाईचारा,
हिंदू ईद पर मिठाई बाटता है और मुस्लिम होली में रंग लगता है।
दो सलामी उस तिरंगे को,
जिसको बचाने न जाने कितने वीर मरे,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक हर किसी के दिल में जान है।
बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा अब रहने दो,
लाल हरे के मत बाटों हमको,
सिर्फ भारतीय बनके रहने दो।
फिर से बेटियों ने जीत के खूब नाम कमाया है,
फिर से हिंदुस्तान का शान बढ़ाया है,
बेटियां कम नही हैं किसी से,
हर बार साबित करके दिखाया है।
जय हिंद
हिंदुस्तान का ही नाम होगा सबके जुबां पर,
लहराता रहेगा तिरंगा ऊंचा आसमान पर,
ले लेंगे हर उसकी जान,
या खेलेंगे अपनी जान पर,
जो कोई उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर।
जय हिंद
Independence day quotes in hindi
इस पोस्ट में स्वतंत्रता दिवस(independence day quotes in hindi) के सुविचार को आपके साथ शेयर किया हैं. इस पोस्ट को शेयर कर भारत माँ की शान को आगे बढ़ाएं. जय हिन्द और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं कैप्शन लगाकर इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर करें.
स्वतंत्रता दिवस के बारे में तो आप सब जानते है. अगर आप कारगिल युद्ध के बारे में जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पड़ सकते हो
Pingback: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2021 | Short speech on Independence day in Hindi
Pingback: Independence day essay in Hindi | स्वतंत्रता दिवस निबंध