Instagram Id Delete Kaise Kare: हल ही मेरे इंस्ट्राग्राम एकाउंट(Instagram Account) को हैक हो गया और जिसके बजह से मुझे मेरे एकाउंट डिलीट करना पड़ा। इसीलिए हमने सोचा कभी न कभी तो आपको भी इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट करने के जरूरत पड़ सकते है।
इंस्ट्राग्राम एकाउंट डिलीट करने के पीछे कोई तरह के वजह हो सकता है। कोई प्राइवेसी के बजह से, तो कोई invalid एक्टिविटीज के कारण, तो कोई पर्सनल कारण से भी एकाउंट को डिलीट कर सकते है। तो अगर आप भी इंस्ट्राग्राम एकाउंट डिलीट या डिएक्टिवेट करने के सोच रहे हो तो यह पोस्ट आपको मदत करेगा।
विषय सूची
इंस्ट्राग्राम एकाउंट डिलीट और डिएक्टिवेट में क्या अंतर होता है?
इंस्ट्राग्राम(Instagram) एकाउंट डिएक्टिवेट(Deactive) के मतलब होते है कुछ समय तक एकाउंट को हाईड करना। अगर आप इंस्ट्राग्राम से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहते हो , आप चाहते हो कि कोई भी आपके एकाउंट के फोटोज , फैन फॉलोवर या एकाउंट के कोई भी एक्टिविटीज़ नही देख पाए तो इसके लिए आप अपने एकाउंट को कुछ समय के लिए डिएक्टिवेट कर सकते हो। एकाउंट को डिएक्टिवेट करने के बाद आप फिर से लॉगिन करके रिएक्टिव(Reactive) कर सकते हो। और पहली के तरह ही इसका उपयोग कर सकते हो।
लेकिन इंस्ट्राग्राम एकाउंट डिलीट करने के बाद आपके एकाउंट पूरे तरह से इंस्ट्राग्राम से हट जाएगा। इंस्ट्राग्राम पर आपके, फॉलोवर, फोटोज, रील्स पूरे तरह से रिमूव हो जाएगा। जिसे आप कभी भी रिकवर नही कर सकते हो। ओर तो ओर आप उस यूजर नाम से कभी नए एकाउंट भी क्रिएट नही कर सकते हो। यह भी पढ़े: इन्स्ताग्राम से पैसा कैसे कमाए?
इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करें?
इंस्टाग्राम बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर सोशल प्लेटफार्म बन गया है। आज हर कोई इंस्टाग्राम के उपयोग रील्स देखने के लिए या दोस्तो से बातों करने लिए करते है। लेकिन बहुत यूजर को इंस्ट्राग्राम डिलीट(Delete) करने के जरूरत पड़ सकता है।
इंस्ट्राग्राम एकाउंट बनाना तो बहुत आसान होता है लेकिन डिलीट करने में कोई तरह के परेशानियां आ सकते है। इसीलिए हमने आपको स्टेप by स्टेप प्रोसेस बताया है जिसे फॉलो कर आप बहुत आसानी के साथ एकाउंट को डिलीट या डिएक्टिवेट कर सकते हो।
Step 1 : सबसे पहले आपको कोइसा भी ब्राउज़र पर या इंस्ट्राग्राम एप्प पर एकाउंट को ओपन कर लेना है। जिसके लिए आपको username और पासवर्ड के जरूरत पड़ते है।
Step2: इसके बाद आपको सेटिंग पर जाना पड़ेगा , जिसके लिए पहले आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना पड़ेगा और वहाँ 3 लाइन पर क्लिक करने के बाद सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा।
Step3 : यहाँ आपको नीचे help सेक्शन दिखाए देगा। सिम्पली आपको उसपर क्लिक कर देना है।
Step4: अब आपको फिर से 3 लाइन दिखाई देगा, वहाँ क्लीक करने के बाद manage account का ऑप्शन मिलेगा। वहाँ क्लिक करे और उसके बाद आप delete your account पर क्लिक कर दे।
Step5: यहाँ आपको 2 ऑप्शन मिलेगा। Temporary disable या permanent delete . अगर आप permanent डिलीट करना चाहते हो तो “delete my Instagram account” पर क्लिक करे।
Step6: इसके बाद आपके सामने एक नए पेज ओपन हो जाएगा। नीचे थोड़ा स्क्रॉल करने पर “delete your account” का ऑप्शन मिलेगा। उसपर क्लिक करे।
Step7: अब आपको लॉगिन करने को कहाँ जाएगा। अब username और password डालकर लॉगिन कर ले।
Step8 : लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक ओर पेज खोल जाएगा जहां आपको एकाउंट डिलीट करने के वजह पूछा जाएगा। आप अपने अनुसार एक बजह को सेलेक्ट कर ले।
Step 9 : अब आपको पासवर्ड डालना होगा और उसके बाद “delete account” पर क्लिक कर देना पड़ेगा।
Step 10: इतना करने के बाद आपके एकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा।
Note: आप डिलीट किये गए एकाउंट को 30 दिन के अंदर रिकवर भी कर सकते हो। जिसके लिए आपको सिर्फ username और password के जड़िये login करने के जरूरत पड़ेगा।
इंस्टाग्राम में पासवर्ड कैसे चेंज करें?
अगर आप इंस्ट्राग्राम पासवर्ड चेंज करना चाहते हो तो उसके लिए आपको पहले इंस्टाग्राम के प्रोफाइल सेक्शन पर जाना पड़ेगा। उसके बाद साइट में रहे 3 लाइन पर क्लिक करना होगा।
अब आपको यहाँ से security option पर जाना होगा। यहाँ आपको पासवर्ड के ऑप्शन मिल जाएगा जिसपर क्लिक कर आप पासवर्ड को चेंज कर सकते हो।
आज आपने क्या सीखा?
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है आप समझ पाए होंगे कि इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कैसे किया जाता है? आपको सुविधा के लिए हमने इमेज के जड़िये भी समझने के काशिश किया है जिसे फॉलो कर आप इंस्टाग्राम एकाउंट को डिलीट कर सकते हो।
तो अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा या helpful लगा तो आर्टिकल को जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। Instagram id delete kaise kare आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए बेहत बेहत धन्यवाद।।
अन्य पढ़े: