IRCTC Q2 Result : 30 प्रशिशत नेट प्रॉफिट बढ़ा , डिविडेंड का एलान

By | 7 November 2023

IRCTC Q2 Result : Indian Railway Catering and Tourism Corporation के इस वृत्त बर्ष की दूसरी तिमाही रिजल्ट जारी कर दिया है। जुलाई – सितंबर तिमाही में कंपनी ने 294.67 करोड़ को कमाई दर्ज किया । यह अकड़े पिछले वर्ष तिमाही में 226.3 करोड़ रुपया था , अभी के अकड़े पिछले वर्ष के तुलना में 30.36 फीसदी अधिक है। मार्केट बंद होने के बाद यह नतीजा जारी हुआ है। बताना चाहता हू कि यह स्टॉक अभी 680.85 रुपया में ट्रेड कर रहे है। आज इस स्टॉक में 1.41 फीसदी के तेजी दिखाई दी है।

कैसे रहा दूसरा तिमाही नतीजा ?

IRCTC Q2 Result

IRCTC ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहां है कि कंपनी के इस तिमाही में कुल रिविन्यू 995.31 करोड़ रूपया रहा जो कि एक साल पहले की तुलना में 23.51 फीसदी अधिक है। कंपनी का पिछले साल तिमाही रेवेन्यू 808.80 करोड़ रुपया का था। तिमाही के दौरान EBITDA 36.5 करोड़ रहा जिसमे 36.5 करोड़ रुपया का वृद्धि हुआ है।

कंपनी दे रहा है डिविडेंड

कंपनी के बोर्ड ने इस वृत्त वर्ष में डिविडेंड के एलान भी कर चुका है। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू पर 2.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी की पेड-अप शेयर कैपिटल 160 करोड़ रुपये है और इसमें 125 फीसदी हिस्सेदारी है। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर 2023 तय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *