क्या आप ITI full form ढूंढ रहे है? अगर हाँ तो आपको इस लेख में स्वागत है। आज इस लेख में बात करेंगे iti क्या है, आइटीआई के फुल क्या है, iti के जड़िये कौन कौन सी कॉर्से कर सकते हो ओर भी iti से जुड़ी जानकारी। मुझे यकीं है कि अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पड़ते हो तो आपको कभी भी iti को लेकर कोई डाउट नही रहेगा।
अक्सर देखा जाता है कि लोग ITI और IIT को लेकर confuse रहते है। Iti एक industrial level के डिप्लोमा कॉर्से होते है। वहीं IIT एक engineering लेवल के स्नातक डिग्री होते है। IIT में B.Tech,B. S, B.Arch जैसे बड़े बड़े डिग्री होते है।
ITI Full Form- आइटीआई के फूल फॉर्म?

- ✅ITI Full-Form- Industrial Training Institute.
- ✅ITI Full Form in hindi- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान.
ITI के पूरा नाम Industrial Training institute होते है। यह एक विशेष तरह का डिप्लोमा डिग्री होते है जिसे करने के बाद आप industrial level के काम के लिए उपयुक्त होते हो।
- आईसीयु का फुल फॉर्म क्या है?
- NOC का फुल फॉर्म क्या है?
- सीडीपिओ का फुल फॉर्म क्या है?
- SSC MTS का फुल फॉर्म क्या है ?
ITI क्या है- ITI Full Form
ITI का मतलब होते है industrial training institute . यह भारत सरकार के ” श्रम एवं मंत्रालय” द्वारा संचालित एक संस्थान है। ITI एक ऐसे institute होते है जहा industrial level पर काम सिखाया जाता है।

बहुत ऐसे छात्र होते है जिन्हें पढ़ाई में खास दिलचस्पी नही रहते है तो वैसे लोग iti में caurse से बेहतर नौकरिया हासिल कर सकता है। क्योंकि iti कॉर्सेस में किताबी ज्ञान से ज्यादा industrial लेवल में practical ज्ञान दिया जाता है जिससे छात्र की स्किल develop होते है। अगर कोई कम समय मे या कम पढ़ाई में भी अच्छी नौकरियां करना चाहते है तो वे iti caurse को कर सकते है। क्योंकि अगर देखा जाए तो ऐसे बहुत खाली पद के विज्ञापन निकलते है जिसमे iti डिप्लोमा की आवश्यक पड़ते है।
ITI में बहुत तरह के ट्रेड उपलब्ध होते है जिसे आप अपने अनुसार पसंद कर सकते है और उसके लिए admission ले सकते है। मान लो आपको cooking पसंद है तो cook के ऊपर iti कर सकते है और काम को सीख कर cook related sector में नौकरी कर सकते हो।
ITI courses के समय सीमा depend करता है कॉर्सेस के ऊपर आप कौनसा ट्रेड select करते हो। ट्रेड की समय सीमा 3 महीने से 2 वर्ष के अंदर ही होते है।
ITI में क्या सिखाया जाता है?
ITI एक डिप्लोमा डिग्री होते है जहाँ पर छात्र को इंडस्ट्री के लिए तैयार किया जाता है। ITI में theoretical से ज्यादा प्रैक्टिकल ज्ञान पर जोड़ दिया जाता है जिससे छात्र की skill improve होते है और वे industry के लिए तैयार हो उठते है। मान ले कोई electrical चीज़ों पर रुचि रखते है और वे ITI में electrician कॉर्से ले सकते है, और electricial कामों को सीख कर बतौर electrician कोई पर काम या नौकरी कर सकते है।
ITI में कॉर्से सिर्फ लड़का ही नही लड़की भी कर सकते है। ITI में लड़कियों के लिए भी बहुत ट्रेड उपलब्ध रहते है जैसे कि फैशन, डिसिनिंग, हेल्थ स्किन केअर etc.
आईटीआई कौन कर सकते है?
आज के समय मे iti के लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। क्योंकि अभी के टाइम पर ज्यादातर सरकारी नौकरी में extra qualification के बतौर iti डिग्री मांगी जाती है और साथ ही कम समय मे नौकरी के लिए iti एक अच्छा विकल्प होते है। ऐसेमें आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर कौन आईटीआई कर सकते है।
ITI हर 8th पास, 10th पास या 12th पास उम्मीदवार कर सकते है। हालांकि आपके qualification के हिसाब से ही ट्रेड उपलब्ध रहता है। मान आप 10th पास हो तो 10th पास ट्रेड पर ही एडमिशन ले सकते हो और 12th पास हो तो उस हिसाब के ट्रेड पर एड्मिसन ले सकते हो।
अगर आयुसीम के बात करें तो आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के आयुसीमा 14th से 40 के बीच होना चाहिए।
ITI Courses in Hindi
ITI institute में 8th 10th या 12th पास कैंडिडेट्स के लिए कोई तरह के ट्रेड या कॉर्सेस उपलब्ध रहते है। ITI में खास करके दो तरह के ट्रेड होता है
- Engineering
- Non Engineering
Engineering Courses में आते है diesel mechanic, Electrician, Fitter etc. और Non एंगिनीरिंग में आते है plumber, Carpenter, Turner, Wire men etc. इस तरह के कॉर्सेस रहते है जिसकी समय अवधि 3 से 2 वर्ष के अंदर होते है।
ITI मौजूद सारे कॉर्से के लिस्ट नीचे 8th 10th 12th पास के हिसाब से दिया गया है।
ITI Courses after 12th Pass
Draughtsman Civil | Radiology Technician | Draughtsman Mechanical |
IT and Electronics System Maintenance | Electronics Mechanic | Finance Executive |
Counseling Skills | GoldSmith | Plumber |
Sheet Metal Worker | Cabin or Room Attendant Mason | Dairying |
Resource Person Commercial Art | Insurance Agent Cutting and Sewing | Carpenter |
Mechanic Diesel | Instrument Mechanic | Electrician |
Steel Fabricator | Mechanic Motor Vehicle | Mechanic Tractor |
Surveyor | Marine Engine Fitter | Radio and TV Mechanic |
Tool and Die Maker | Digital Photography | Machinist Grinder |
Fitter | Institution House Keeping | Machinist |
Painter (Industrial) | Painter (Domestic) | Dress Making |
Dress Designing | Footwear Maker | Turner Library and Information Science |
Weaving Technician | Fashion Technology | Wireman Hair and Skin Care |
Creche Management | Foundryman Technician | Excavator Operator |
Architectural Assistant | Spinning Technician | Vessel Navigator |
Agro-Processing | Marine Fitter | Food Beverage |
Steno Hindi | Refrigeration and Air Conditioner Mechanic | Basic Cosmetology |
Auto Electrician | Electroplater | Firemen Steno English |
Automotive Body Repair | Secretarial Practice | Automotive Paint Repair |
ITI Courses after 10th Pass
- Motor Driving-cum-Mechanic Engineering
- Turner Engineering
- Dress Making
- Manufacture Foot Wear
- Information Technology & E.S.M. Engineering
- Secretarial Practice
- Machinist Engineering
- Hair & Skin Care
- Refrigeration Engineering
- Fruit & Vegetable Processing
- Mech. Instrument Engineering
- Bleaching & Dyeing Calico Print
- Electrician Engineering
- Letter Press Machine Minder
- Commercial Art
- Leather Goods Maker
- Mechanic Motor Vehicle Engineering
- Hand Compositor
- Mechanic Radio & T.V. Engineering
- Surveyor Engineering
- Foundry Man Engineering
- Sheet Metal Worker Engineering
- Draughtsman (Mechanical) Engineering
- Diesel Mechanic Engineering
- Draughtsman (Civil) Engineering
- Pump Operator
- Tool & Die Maker Engineering
- Fitter Engineering
- Mechanic Electronics Engineering
ITI Courses after 8th Pass
Wireman Engineering | Carpenter Engineering |
Embroidery & Needle Worker | Welder (Gas & Electric) Engineering |
Plumber Engineering | Book Binder |
Mechanic Tractor | Pattern Maker Engineering |
The weaving of Fancy Fabric | Cutting & Sewing |
ध्यान देने के बात ये है कि हर इंस्टीट्यूट में सारी कॉर्सेस उपलब्ध नही होते है। इसलिए कोई भी इंस्टीट्यूट में admission लेने से पहले यह जरूर देखें कि आप जिस कोर्स को करना चाहते हो वो कॉर्से वहाँ उपलब्ध है या नही।
ITI Course को कैसे करें?
हर 10th 12th या 8th पास candidates iti course कर सकते है। ITI कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको ITI कॉलेज में एडमिशन लेने पड़ेगा। ITI कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एक फॉर्म भड़ना होता है जो हर साल जुलाई में निकलते है। इसके बाद कोई कोई कॉलेज में इंटेस परीक्षा के माध्यम से या किसी मे मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।
अगर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाते हो तो तब बतौर प्राइवेट आप IIT डिग्री हासिल कर सकते हो लेकिन इसमें सरकारी के हिसाब से ज्यादा खर्च होते है।
ITI Official Website Link: https://www.iti.com/
ITI में एडमिशन लेने के लिए जरूरी documents
अब iti के बारे आप काफी कुछ जान गए होंगे। चलिए अब जानते है iti में एडमिशन लेने के लिए क्या क्या documents की जरूरत होते है।
- 8th/10th/12th pass की standard mark sheet और certificate.
- Admit card( यदि entrance exam दिए हो तो)
- Result या merit list
- Domicile certificate
- Caste certificate
- Identity proof like voter card, driving licence etc…
ITI course में कितने खर्च और कितने सैलरी के नौकरी पा सकते हो?
Iti institute दो तरह के होते है। एक होते है सरकारी और एक होते है प्राइवेट। अगर आप सरकारी कॉलेज में सिलेक्ट हो जाते हो तो यहाँ पर खर्च लगभग न के बराबर है।
लेकिन अगर आप सरकारी में सिलेक्ट नही होते हो और बतौर प्राइवेट ITI करना चाहते हो इसमे खर्च आनुमानिक 30 से 50 हज़ार के बीच आता है। यह खर्च पूरे depend करते है college के ऊपर।
अगर नौकरी की सैलरी के बात करे तो ITI passout candidates के सैलरी 9 से 30 हज़ार के बीच होते है। यह सैलरी depend करते है कि आप किस ट्रेड पर हो और कहाँ नौकरी कर रहे। ऐसे नौकरी में आपकी experience जैसे जैसे बढ़ते रहेंगे सैलरी भी increase होते रहेगा।
ITI Course के फ़ायदे?
- बहुत छात्र होते है जिन्हें पढ़ाई में उतने रुचि नही होते है तो वे iti को जॉइन कर सकते है। क्योंकि iti में किताबी ज्ञान से ज्यादा practical कामों को सिखाते है और अपने रुचि के अनुसार किसी भी कोर्स जॉइन कर सकते है।
- ITI course करने के लिए कोई भी तरह के extra qualification या english ज्ञान का होना जरूरी नही है।
- ITI 8बी 10बी पास छात्र भी कर पाते है।
- ITI govt. colleges में फीस नही लगते।
- ITI कोर्सेज के समय अवधि बहुत कम होते है। जिससे वे बहुत जोल्दी कोर्स को complete करके सर्टिफिकेट ले सकते है।
- Iti कोर्स करने के बाद आप डिप्लोमा 2nd ईयर में एडमिशन ले पाते हो।
ITI के बाद क्या करें?
ITI के बाद आप आगे polytechnic जैसी कोर्स कर सकते है वरना सरकारी या private नौकरी पर नियुक्त हो सकते है। अगर आप थोड़ा खबर रखते हो तो आपको कोई सारे नौकरी के vacancies मिल जाएगा जहा पर iit required रहते है। आप उन जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो और नौकरी भी पा सकते हो।
ITI को हिंदी में क्या कहते है?ITI Full Form in hindi
ITI एक industrial level के कॉर्से होते जहाँ एडमिशन लिए प्राथी को इंडस्ट्री से जुड़ी काम सिखाया जाता है और इंडस्ट्री के लिए तैयार किया जाता है। ITI को हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते है।
Conclusion:
ITI आजके समय में बहुत पोपुलर कोर्स बन गया है जो आज के हर युवा करना चाहते है, लेकिन उनके पास पयाप्त information नहीं होते । जिसके कारन वे कर नहीं पाते । लेकिन इस आर्टिकल को पड़ने के बाद मुझे यकीं है कि आपको आईटीआई के बारे में हर information मिल गए है।
तो Guys, मुझे आशा है कि ITI Full Form के ऊपर लिखी हुयी यह आर्टिकल आपको पसंद आये होंगे।
अगर यह आर्टिकल के जड़ीये आपको कुछ सिखने को मिले हो तो आर्टिकल को जरुर आपने सोशल मीडिया पर शेयर करे । पोस्ट को यहाँ तक पड़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
Suraj good luck!! I really appreciate your work. And blogger is family for sure.
Bahut hi achhi jankari. Itni achchi jankari sajha karne ke liye aapko bahut dhanyawad
Tq Sir
Pingback: CDPO Full Form | सीडीपिओ का फुल फॉर्म क्या है?