Jitendra Kumar Biography in Hindi ( जितेंद्र कुमार के जीवन परिचय)

Jitendra Kumar Biography in Hindi

JITENDRA KUMAR BIOGRAPHY IN HINDI जितेंद्र कुमार के जीवन परिचय, कौन है जितेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार द्वारा बनाये गए फिल्म वेब सीरीज

दोस्तों आप सबको पता होगा कि अभी कुछ ही समय हुए अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज पंचायत 2 (Panchayat 2) रिलीज़ हुई है। इसका सीजन-1 पहले ही आ चुका है। इस सीरीज की कहानी में एक गाँव का परिदृश्य है। सीरीज में वो सभी कुछ दिखाया गया है, जो वास्तव में एक गाँव में होता है। इसमें एक किरदार है अभिषेक त्रिपाठी का, जो गाँव में सचिव की नौकरी करते है और लाखों करोड़ों की चाह रखते हैं। अभिषेक त्रिपाठी का असल जीवन में नाम जितेंद्र कुमार है।

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय (Jitendra Kumar Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने जा रहे हैं।

जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय (Jitendra Kumar Biography in Hindi)

Jitendra Kumar Biography in Hindi
पूरा नामजितेंद्र कुमार
उपनामजीतू
जन्म1 सितंबर,1990
जन्म स्थानखैरथल, अलवर, राजस्थान,भारत
आयु31साल
पेशाअभिनेता
लंबाई5’5″
बालों का रंगकाला
आंखो का रंगकाला
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
शिक्षासिविल इंजिनयरिंग
स्कूलअलवर
कॉलेजआईआईटी खड़गपुर
राशिमकर
भाषाहिंदी,इंग्लिश
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
वेब सीरीजकोटा फैक्ट्री,पंचायत
फिल्मशुभ मंगल ज्यादा सावधान
नेट वर्थज्ञात नहीं

जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय

जितेंद्र कुमार का जन्म शनिवार 1 सितंबर 1990 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में खैरथल में हुआ था,जो राजस्थान के अलवर में है। उनके पिता एक सिविल इंजीनियर हैं। उनकी दो बहनें है जिनका नाम रितु और चित्रा हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा राजस्थान से ही पूरी की है। इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की ।

जितेंद्र कुमार के बारे में तथ्य

अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने एक कंपनी में 8 महीने तक काम किया, उसके बाद नौकरी छोड़ दी। इसके बाद इन्होनें आईआईटी खड़गपुर में हिंदी टेक्नोलॉजी ड्रामेटिक्स सोसाइटी के मंच पर कई नाटक किए हैं। इसी समय इनकी मुलाकात द वायरल फीवर के कार्यकारी क्रिएटिव डायरेक्टर और लेखक विश्वपति सरकार से हुई जिन्होंने 2012 में जितेंद्र को “द वायरल फीवर ” का ऑफर दिया।

जितेंद्र कुमार का करियर

जितेंद्र कुमार ने अपने अभिनय करियर का शुभारंभ वर्ष 2012 में एक लोकप्रिय YouTube चैनल TVF से की थी। उनके पहले वीडियो का शीर्षक “मुन्ना जज्बाती: द क्यू-टिया इंटर्न” था ।

2018 में, उन्होंने एक वीडियो में अरविंद केजरीवाल का रोल प्ले किया।

साल 2013 में इन्होंने द क्यू-टिया इंटर्न में मुन्ना जज्बाती का रोल निभाने के बाद थोड़े ही समय में यह वायरल हो गया और 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले तथा कई YouTube वीडियो में अलग-अलग रोल प्ले किए।

टीवीएफ के लिए उन्होंने कई रोल अदा किये, जिसमें डैड के साथ टेक कन्वर्सेशन, ए डे विद टीवीएफ बैचलर्स, कोटा फैक्ट्री शामिल हैं।

TVF के अलावा जीतेन्द्र ने कई कॉमेडी स्केच, मूवी और वेब सीरीज़ में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ की हैं।

जितेंद्र कुमार एक फेमस भारतीय अभिनेता हैं, जिन्हें कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया, शुभ मंगल ज्यादा सावधान में अमन त्रिपाठी और अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पंचायत में अभिषेक त्रिपाठी के रोल के लिए जाने जाते है।

इन्होंने वर्ष 2014 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

अप्रैल 2020 पर आई वेब-सीरीज़ “पंचायत “में में लीड प्ले किया जिसे खूब सराहना मिली।

वर्ष 2020 में ये बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नज़र आये थे। जिसमें दोनों का ही काफी अहम किरदार था। इस मूवी में जीतेन्द्र और आयुष्मान खुराना ने समलैंगिक का किरदार निभाया था।

अभी हाल ही में अमेज़न प्राइम पर वेब-सीरीज़ पंचायत 2 आई है जिसमें जीतेन्द्र ने काफी दमदार और नेचुरल एक्टिंग की है।

इसके अतिरिक्त नेटफ्लिक्स पर आई मूवी चमन बहार में भी जीतेन्द्र ने काम किया है।

वर्ष 2020 में उनको सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी सीरीज़) श्रेणी में वेब सीरीज़ “पंचायत” के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड मिला था।

अन्य पढ़े:

जितेंद्र कुमार की फिल्म

सालफिल्म का नामरोल
2022लव गोल्समैजिक मीनू
2020शुभ मंगल ज्यादा सावधानअमन त्रिपाठी
2020चमन बहारप्रेम कुमार (बिल्लू यादव)
2019गोने केशसृजोय रॉय
2017शुरुआत का इंटरवललक्ष्मण

जितेंद्र कुमार की वेब-सीरीज़

सालवेब सीरीज का नामरोल
2022पंचायत 2अभिषेक त्रिपाठी
2020पंचायतअभिषेक त्रिपाठी
2019कोटा फैक्ट्रीजीतू भैया
2019चीज़ केकनील
2019हुमारोस्ली योर्सआरजे मस्तीखोर मिश्रा
2019टीवीएफ ट्रिपलिंगजितेंद्र
2019आई ऍम मेच्योरड्रामा टीचर
2018रेन सीजन 1मिस्टर एंड मसेज
2017फादरजीतू
2017बिष्ट प्लीजगिरीश गोयल
2017टीवीएफ बैचलर्सजीतू
2015टीवीएफ पिचर्सजीतू
2014परमानेंट रूममेट्सप्रतीक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *