हमनें ऐसे बहुत newbie को देख है जो बहुत अच्छे कंटेंट लिखतें है लेकिन फिर भी गूगल के टॉप पेजेज में रैंक नही करवा पाते । इसके मुख्य कारण है सही से कीवर्ड रिसर्च न करना अगर आपके भी ऐसे हल है और सही से keyword research kaise kare, ये पता नही हो तो पोस्ट को अंतिम तक ध्यान से जरूर पड़े । हम 110% sure हूँ अगर ये पोस्ट अंतिम। तक ध्यान से पड़ेंगे तो आपको कीवर्ड रिसर्च एक्सपर्ट बनने से कोई नही रोक सकता ।
आजके समय मे ब्लॉग बनना बहुत ही आसान हो गया है । ऐसे में हर कोई अपने खुद की ब्लॉग बना रहा है और वहाँ से earn करना चाहता है । लेकिन 20% लोग ही ऐसे होते है जो अपने ब्लॉग से earn कर पाते है । बाकी 80% लोग ही विफल हो जाते है , इसका मूल कारण है सही जानकारी न पाना ।
जब भी आप किसी से पूछते हो “गूगल पर रैंक कैसे करें ” पूछती हो तो उन सबके जबाव आएगा सही से Seo करो । लेकिन main factor कीवर्ड को ही सब ignore कर देते है ।
ऐसे में आप बहुत मेहनत करते हो और पोस्ट को अगर गलत कीवर्ड पर रैंक भी कर लेते हो लेकिन फिर भी विजिटर(traffic) नही आएगा ।
अगर आपके पोस्ट के लिए एक सही कीवर्ड target करते हो तो आपके पोस्ट के 50% seo वहाँ complete हो जाता है । इसीलिये कोई भी पोस्ट लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च बहुत जरूरी है ।
आजके इस पोस्ट हम कुछ ऐसे तरीके बताएंगे , जिससे आप सही और targeted कीवर्ड निकल सकते हो । अगर आप सच मे “keyword research kaise” करें यह जानने आये हो तो पोस्ट अंतिम तक जरूर पड़े ।
Keyword Research kya hai
कीवर्ड रिसर्च को जानने से पहले आपको कीवर्ड के परिभाषा को समझना पड़ेगा । सरल शब्द में कहे तो कीवर्ड वहीं sentense या phases होते जिसे आपके द्वारा गूगल सर्च पर टाइप किया जाता हैं ।
उदाहरण के लिए अपने इस पोस्ट पर आने के लिए गूगल पर सर्च किया “keyword research kaise kare” करें । इसी को एक कीवर्ड कहा जाएगा । कीवर्ड के बारे में ज्यादा जानने के लिए ये पोस्ट जरूर पड़े । (कीवर्ड क्या है) ।
उम्मीद है दोस्तों कीवर्ड के परिभाषा आप समझ गए होंगे अब बात करते है “कीवर्ड रिसर्च क्या है” ।
सरल शब्द में कहें तो कीवर्ड रिसर्च कीवर्ड की रिसर्च करने को ही कहाँ जाता है । जैसे कि आप किसी भी टॉपिक के ऊपर एक पोस्ट लिखोगी । ऐसे में आपको उस टॉपिक के रिलेटेड कीवर्ड को रिसर्च करना पड़ेगा ।
कीवर्ड रिसर्च के जड़िये कीवर्ड के सर्च वॉल्यूम यानी कितने लोगों द्वारा कीवर्ड को सर्च किया जा रहा है , कीवर्ड के ऊपर competetion कितना है , SERP में कौनसी साइट रैंक इन्ही सब पर रिसर्च किया जाता है ।
ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए यह बहुत जरूरी है । क्योंकि आप low competetion के कीवर्ड select कोरगी जिसमे सर्च वॉल्यूम अच्छे हो , ऐसे में आपके पोस्ट गूगल में रैंक होने के। संवभना रहेगा जिससे ट्रैफिक भी मिलेगा ।
कीवर्ड रिसर्च क्यों जरूरी है
आप जानकर आचार्य हो जाएंगे कि हर घंटे गूगल पर लाखों के तादात में पोस्ट पब्लिश होते है । यानी कि आजके टाइम में competetion बहुत ज्यादा बढ़ गए है । ऐसे में अगर बिना रिसर्च करे काम करेंगे तो सफल नही बन पाओगे ।
हर लोगो के motive ब्लॉग से earn करना होता है । ब्लॉग से earn करने के लिए ब्लॉग पर ट्रैफिक जरूरी है । और ट्रैफिक तभी आएगा जब आपके पोस्ट SERP के टॉप पेजेज में रैंक करेगा । और टॉप पेजेज में रैंक करने के लिए कीवर्ड रिसर्च जरूरी है ।
कीवर्ड रिसर्च कैसे करे (Keyword research kaise kare)

आजके टाइम में कीवर्ड रिसर्च कितना जरूरी है ये तो समझ ही गए होंगे । ऐसे में आपके मन में सवाल आ रहे होंगे आखिर कीवर्ड रिसर्च कैसे करते है ?
कीवर्ड रिसर्च करने के बहुत तरीके होते है । खास करके कीवर्ड रिसर्च tool के मदत से करा जाते है । नीचे कीवर्ड रिसर्च के कुछ बेहतरीन टूल के बारे में बताया गया है ।
Best tools for keyword research in 2020
#1.Google keyword Planner : जब हम newbie थे हमारे पास invest करने के लिए budget नही था , तब कीवर्ड रिसर्च के गूगल कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल किया था । ये गूगल द्वारा प्रोवाइड एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है । इस टूल के मदत से आप कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम , competetion , रिलेटेड कीवर्ड जा पाते हो । गूगल के प्रोडक्ट होने के कारण इसमें बहुत सही मात्रा में डेटा प्रोवाइड करता है ।
#2.Google Auto suggest tool : आप जब भी गूगल पर कोई कीवर्ड सर्च करते हो उसके suggestion में नीचे कुछ कीवर्ड दिखाते है । इसे ही google auto suggest tool कहाँ जाता है । इन auto suggest कीवर्ड को पोस्ट में add करके उन कीवर्ड पर रैंक करके भी ट्रैफिक लाया जा सकता है ।
#3.Answer the public : Answer the public भी एक बहुत ही पॉपुलर टूल है जिससे long tail low competetion कीवर्ड निकाला जा सकता है । इस टूल के वजह से पब्लिक के द्वारा सर्च इंजन पर पूछे गए question रिलेटेड कीवर्ड की पता लगया जा सकता है ।
#4.Keyword Every where : Keyword everywhere एक chorome extension हैं जिससे main कीवर्ड के रिलेटेड कीवर्ड पता लगया जा सकता है । इससे कीवर्ड वॉल्यूम और कंपेटेशन पा सकते हो ।
#5.Uber suggest : Ubersuggest एक seo tool है जिससे कीवर्ड रिसर्च backlink check , साइट ऑडिट किया जा सकता है । इस टूल को आप फ्री और paid दोनों version में ही उपलब्ध है । हालांकि पेड के तुलना में फ्री में कुछ features कम मिलते है ।
#6.Semrush : Semrush एक बहुत ही पॉपुलर पेड seo टूल है । बहुत seo एक्सपर्ट के कहना है , ये कीवर्ड रिसर्च के लिए बहुत फायदेमंद सावित होते है । Semrush टूल के जड़िये कीवर्ड वॉल्यूम , कीवर्ड density , टॉप रैंकिंग पेजेज को analysis किया जा सकता है।
#7.Ahref : हमारे हिचाप से सबसे बेहतरीन टूल Ahref ही है । Even हम भी अपने कीवर्ड रिसर्च में ahref tool का ही इसे करते है । Ahref कीवर्ड वॉल्यूम , कीवर्ड density , top रैंकिंग पेजेज analysis , कीवर्ड पर क्लिक की जांच कर सकते है ।
कीवर्ड रिसर्च के फायदे
- कीवर्ड रिसर्च से low competetion कीवर्ड पा सकते हो ।
- कीवर्ड रिसर्च से high volume long tail कीवर्ड ढूंढ सकते हो ।
- कीवर्ड रिसर्च से ब्लॉग के लिए टॉपिक निकाल सकते हो ।
- कीवर्ड रिसर्च के जड़िये high कीवर्ड ढूंढ़ सकते हो ।
- टारगेटेड ऑडियंस को टारगेट कर पाते हो ।।
- ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में काफी फायदेमंद सावित होते हो ।
हम कीवर्ड रिसर्च कैसे करता हूँ
Keyword research kaise karte है ये तो समझ ही गए होंगे । अब हम अपने personal मेथड आपलोगों से शेयर करता हूँ जो हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई है ।
Step #1.पहले तो हम अपने निच के अनुसार low authority वेबसाइट को लिस्ट करता हूँ ।
Step #2.फिर एक एक करके सारी वेबसाइट को ऑडिट करता हूँ और वहाँ से low competetion कीवर्ड को लिस्ट करता हूँ ।
Step #3.कीवर्ड के लिस्ट करने के बाद उन कीवर्ड को गूगल कीवर्ड प्लानर पर सर्च करके उसके अनुसार रिलेटेड कीवर्ड को लिस्ट करता हूँ ।
Step #4. इसके बाद कीवर्ड को गूगल पर सर्च करके LSI कीवर्ड को लिस्ट करता हूँ ।।
Step #5.इसके बाद हम उन कीवर्ड पर एक high quality आर्टिकल लिखता हूँ ।
Pingback: [2021 ]गूगल से पैसे कैसे कमाए(7 Best Platform) » Hindi Me Seekhe
बहुत बढ़िया जानकारी है सूरज सर
tq hitest sir