[1947-2021] भारत के प्रधान मंत्री के सूचि

priminster list of india
priminster list of india

आजादी के बाद से लेकर अभी तक भारत मे 18 प्रधानमंत्री को नियुक्त किये गए, जिनमे से डॉ जवाहरलाल नेहरू पहले प्रधानमंत्री बने 1947 से लेकर 1964 तक। नेहरू जी ही पहला प्रधानमंत्री है जो अधिक समय 16 वर्ष तक प्रधानमंत्री के गद्दी पर विराजमान रहे । प्रधानमंत्री के गद्दी पर सबसे कम समय 16 दिन तक श्री गुलजारी लाल नन्दा प्रधानमंत्री रहे जो की देश के द्रितीय प्रधान मंत्रु है। वर्तमान समय भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी है जो 2014 को गद्दी पर बिराजे ओर अभी तक प्रधानमंत्री बने हुए है।

एक प्रधानमंत्री के कार्यकाल 5 वर्ष होते और प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्वारा चुने जाते है, बहुमत प्राप्त दल के भीतर से। वैसे तो देश के सबसे उच्च पद पर राष्ट्रपति होते है लेकिन देश के पूरे कार्यवार प्रधानमंत्री के हाथ मे होते जो देश को सुचारू रूप से नियंत्रित करते है।

आज हम इस लेख में आपलोगों के साथ आज़ादी के बाद से लेकर अभी तक जितने भी प्रधान मंत्री रहे है, उनके नाम के साथ ही कार्यकाल समय भी बताने वाले है। भारत के प्रधानमंत्री के सूची जानना छात्राओं के साथ साथ देश के हर नागरिक को भी जरूरी होते है। तो चलिए जानते है देश के प्रधानमंत्री के सूची ।

भारत के प्रधान मंत्री के सूचि

प्रधान मंत्री कार्यकाल राजनैतिक दल
श्री जवाहरलाल नेहरु15 अगस्त 1947- 27 मई 1964कांग्रेस
श्री गुलजारी लाल नन्दा ( कार्यवाहक )27 मई 1964- 9 जून 1964कांग्रेस
श्री लालबहादुर शास्त्री9 जून 1964 -11 जनवरी 1966कांग्रेस
श्री गुलजारी लाल नन्दा ( कार्यवाहक )11 जनवरी 1966- 24 जनवरी 1966कांग्रेस
श्रीमती इंदिरा गाँधी24 जनवरी 1966- 24 मार्च 1977कांग्रेस
श्री मोरारजी देसाई24 मार्च 1977- 28 जुलाई 1979जनता पार्टी
श्री चौधरी चरण सिंह28 जुलाई 1979- 14 जनवरी 1980जनता पार्टी ( सेक्युलर )
श्रीमती इंदिरा गाँधी14 जनवरी 1980- 31 अक्टूबर 1984कांग्रेस
श्री राजीव गाँधी31 अक्टूबर 1984- 2 दिसंबर 1989कांग्रेस
श्री विश्व प्रताप सिंह2 दिसंबर 1989- 10 नवंबर 1990
जनता दल
श्री चंद्र शेखर सिंह10 नवंबर 1990-21 जून 1991समाजवादी जनता पार्टी (राष्ट्रीय
श्री पी. वी. नरसिम्हा राव21 जून 1991- 16 मई 1996कांग्रेस
श्री अटल बिहारी वाजपेयी16 मई 1996-1 जून 1996जनता पार्टी
श्री एच. डी. देवगौड़ा1 जून 1996- 21 अप्रैल 1997 जनता पार्टी
श्री इंद्र कुमार गुजराल21 अप्रैल 1997- 18 मार्च 1998जनता दल
श्री अटल बिहारी वाजपेयी
18 मार्च 1998- 22 मई 2004
जनता दल
डॉ. मनमोहन सिंह22 मई 2004 -17 मई 2014कांग्रेस
श्री नरेंद्र मोदी26 मई 2014 -अब तकजनता पार्टी

यह भी देखे-

भारत के प्रधान मंत्री सम्बंधित प्रश्न-उत्तर

भारत भारत के प्रथम प्रधान मंत्री कौन थे?

भारत के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरु जी थे

भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री कौन है?

भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं

भारत में अब तक कुल कितने बार प्रधानमंत्री बने हैं?

भारत में अब तक कुल १८ बार प्रधान मंत्री बने है

प्रधान मंत्री के नियुक्त कौन करते है?

प्रधान मंत्री के नियुक्त भारत के राष्ट्रपति द्वारा किये जाते है

प्रधानमंत्री के कार्यालय कितने साल के होते है?

प्रधान मंत्री के कार्यकाल 5 साल के होते है

प्रधान मंत्री के मासिक बेतन कितने होते है?

अभी के समय पर एक प्रदान मंत्री के बटन लगबग 1.5 लाख से 2 लाख के बिच होते है

भारत के प्रथम किसान प्रधानमंत्री कौन थे?

भारत के प्रथम किसान प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह थे

नरेन्द्र मोदी कितने नंबर व प्रधान मंत्री बने?

नरेन्द्र मोदी 15 नंबर व प्रधान मंत्री बने

2008 में भारत का प्रधानमंत्री कौन था?

विश्व प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *