चाहे seo में हो या वेबसाइट की गठन हो दोनो में ही meta tag use किया जाता है। ऐसे में अगर आप meta tag kya hai और seo में मेटा टैग का उपयोग को जानने में इछुक हो तो पोस्ट को पड़ सकते हो।
मेटा टैग एक html(html क्या है) का ही element है जो सर्च इंजन को पेज के बारे में बताता है। अगर आप html के बारे में जानते हो तो आपको पता ही होगा html में कोई तरह के tag रहते है जैसे कि H1, DIV, P ऐसे टैग page पर visble रहते है लेकिन meta tag पेज में visible नही रहते है। यह सिर्फ सर्च इंजन के लिए लिखे जाते है।
मेटा टैग क्या है- What is meta tag in Hindi?

मेटा टैग html के एक element होते है जो सर्च इंजन को पेज के कंटेंट के बारे में बताते है। वेब पेज इंटरनेट पर पब्लिश होते ही सर्च इंजन crawler उन पेजेज को crawl करते है और crawl करते वक़्त इन्ही meta tag से पेज के content को समझते है और इसके अनुसार इंडेक्स करते है।
- Crawler: Search engine bots.
- Crawl: Crawler द्वारा वेबपेज को read करना.
- Index: डेटाबेस में समेट लेना.
गूगल या अन्य सर्च इंजन के सर्च बार में जब आप कुछ सर्च करते हो और सर्च रिजल्ट में जो रिजल्ट पेजेज दिखाई देते है, यह दिखाई दी गयी मेटा टैग में लिखे होते है।

मेटा टैग वेब पेज पर visible नही होते क्योंकि इन टैगो को html document के head section में लिखा जाते है और जैसे कि आप जानते है, html document के body section के element ही webpage पर visible होते है।
Meta tag Code:
<head>
<title>What is meta tag in Hindi </title>
<meta charset=”UTF-8″>
<meta name="description" content="meta tag kya isi ke upar bat karenge" />
<meta name=”keywords” content=”meta tag kya hai”>
<meta name=”robots” content=”all”> <link href=”” rel=”canonical”>
<meta name=”author” content=”jayesh”>
<meta name=”viewport” content= “width=device-width, initial-scale=1.0″> <meta content=’website’ property= ‘og:type ‘>
</head>
ये तो रहे मेटा टैग के परिभाषा। मेटा टैग कोई तरह के होते है । मेटा टैग के use seo के लिए भी किया जाता है जिसके बारे में नीचे डिटेल्स में बताया गया है।
Meta title in Hindi
एक वेबपेज के जो टाइटल होते है basically वोही मेटा टाइटल होते है।
मेटा टाइटल को html document के head section में title tag के अंदर लिखा जाता है।
<html>
<head>
<title>**Web pages title write area**<title>
</head>
<body>
</body>
</html>
Seo के लिए मेटा टाइटल कैसा होना चाहिए?
- पहली बात तो ये है search engine result page में meta title ही दिखाई देते है। जिससे यूजर उस टाइटल को क्लिक करके वेबपेज पर पहुँचते है। इसीलिए मेटा title जितना अच्छा रहेगा उतना ही ज्यादा user engament रहेगा।
- टाइटल को वेबपेज के रिलेटेड होना चाहिए।
- Meta title में numeric value आना चाहिए जिससे user engagement ज्यादा होता है।
- Power word(Top, Best, Ultimate) का use भी title को ओर attractive बनाते है।
Meta description in Hindi
यह किसी भी वेब पेज के description को बताते है। meta description को इस तरह से लिखे जाते है-
<html>
<head>
<title>**Web pages title write area**<title>
<meta name="description" content”**Description write area**”>
</head>
<body>
</body>
</html>
Meta title के साथ meta description भी सर्च result में show होते है।
Meta description कैसे लिखे
- Meta description सर्च रिजल्ट में show होते है। इसीलिए यह पूरा content को short में describe करे इस तरह से लिखना चहिए।
- Meta description के word length 160 से ज्यादा होना नही चाहिए।
- Targeted कीवर्ड meta description में आना चाहिए।
Note: अभी meta description seo में इतना impact नही करता है। क्योंकि गूगल अभी randomly किसी paragraph को meta description के तौर पर ले लेते है।
Meta Keyword in Hindi
इस टैग में पूरा वेबपेज की important वर्ड को लिखे जाते है। अभी के टाइम पर seo पर इसका ज्यादा उपयोग नही है।
<html>
<head>
<title>**Web pages title write area**<title>
<meta name="description" content”**Description write area**”>
<meta name="keyword" content”**keyword write area**”>
</head>
<body>
</body>
</html>
Meta robots tags in Hindi
इस टैग के जड़िये सर्च इंजन crawler को बताया जाता है वेबसाइट के किस पेज को index करना है और किस पेज को नही करना है।
<html>
<head>
<title>**Web pages title write area**<title>
<meta name="description" content”**Description write area**”>
<meta name="keyword" content”**keyword write area**”>
<meta name="robots" content="follow">
</head>
<body>
</body>
</html>
Meta canonical tag in Hindi
इस टैग के उपयोग कंटेंट के duplicaty fix करने के लिए किया जाता है। अगर एक वेबसाइट में दो पेज कंटेंट मिलते जुलते हो तो दोनों में canonical tag का उपयोग करते है।
किसी भी वेबपेज का मेटा पार्ट को कैसे देखे?
वेबसाइट या वेबपगेस के मेटा पार्ट को देखने के लिए आपको उस पेज के “view page source” पर जाना पड़ेगा इसके लिए आपको mouse के right click करना पड़ेगा।
इसके बाद आपको उस पेज के पूरे कोड दिखाई देंगे और वहा head section में meta code देख सकते है।
मुझे आशा है meta tag kya hai है और इसके उपयोग को आप समझ पाए होंगे। पोस्ट को लेकर आपना राय या सवाल कमेंट पर जरुर बताये।
अगर पोस्ट के माध्यम से आपको कुछ सिखने को मिला तो पोस्ट को जरुर सोशल मीडिया पर शेयर करे। धन्यबाद
Nice information thanks sir
Pingback: What is URL in Hindi-यूआरएल क्या है?