इलेक्ट्रिकल वेहिकल पर काम करनेवाला स्टॉक ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक के दूसरे तिमाही नतीजा आ गए। जुलाई – सितंबर के तिमाही प्रॉफिट तीन गुना बड़कर 18.58 करोड़ तक पहुंच गया है। पिछले कंपनी का कहना हैं कि पिछले साल इसी समय यह प्रॉफिट 7.42 करोड़ का था। स्टॉक के बात करे तो स्टॉक अभी all time high पर चल रहे है और इस महीने स्टॉक में 4% तक बोड़ोती देखने को मिले। फीलाल यह स्टॉक 1172.96 में ट्रेड कर रहे है।

कैसा रहा Olectra ग्रीनटेच का Q 2 रिजल्ट?
फाइनेंशियल ईयर 24 की दूसरी तिमाही में कम्पनी ने 307.16 करोड़ रुपया रहा , जो पहले 177.34 का था। इस रिजल्ट में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 18.58 करोड़ का है। कंपनी ने इस मुनाफा का कारण व्हीकल के ज्यादा डिलीवरी को बताया । पिछले साल कंपनी ने 111 व्हीकल के डिलीवरी किए वोही इस साल यह 154 व्हीकल तक पहुंच गया। कंपनी ने अब तक 1437 से अधिक व्हीकल के डिलीवर कर चुके है और कहना है कि 8208 यूनिट्स पर ऑर्डर के कुल संख्या के साथ मजबूत मांग जारी है।
कंपनी के CMD के बयान
केवी प्रदीप, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के सीएमडी, ने बताया, “हमारी प्राथमिकता है हमारी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने और अपनी तकनीकी क्षमताओं को विकसित करने में। हमारे पास मजबूत आर्डर बुक भी है।” 150 एकड़ में फैली सीतारामपुर फैक्ट्री का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने इस फैक्ट्री से उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाने की बात कही।