Top 20 Photo Banane Wala apps Download करे

photo banane wala app

फ़ोटो बनानेवाला एप्प को लेकर हमेशा से ही लोगों में उत्सुकता रहे है। हमेशा से ही लोग अपने बेस्ट से बेस्ट फ़ोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने में दिलचस्पी रखे है, जिसके लिए वे कोई सारे फ़ोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर या एप्प का यूज़ करते आये है। ऐसे में अगर आप भी best photo edit करने के सोच रहे हो लेकिन आपको photo editing एप्प को ढूंढना नही आते है तो आज आप सही जगह पर आए हो। इस पोस्ट में हम आपके साथ 25 से ज्यादा बेस्ट photo banane wala Apps को शेयर करनेवाले है, जिसे आप प्ले स्टोर से या हमारे दिए गए लिंक से आसानी डाऊनलोड कर सकते हो।

Best Photo Banane Wala apps

दोस्तों लोगो को लगता है कि सिर्फ कंप्यूटर में अच्छा फ़ोटो एडिट किया जा सकता है, वे मन ही मन सोचते है कि हमारे पास कंप्यूटर नही है हम कैसे फ़ोटो को एडिट कर पाएंगे। लेकिन दोस्तो आजके समय मे मोबाइल के लिए भी ऐसे कोई सारे फ़ोटो एडिटिंग एप्प आ चुके जिसके इस्तेमाल से आप बहुत बढ़िया फ़ोटो एडिट कर सकते हो।

इन एप्पओ मे फ़ोटो एडिट के लिए कोई सारे टूल, फीचर, इफ़ेक्ट दिया होता है जिसके इस्तेमाल से आप कंप्यूटर के तरह ही फ़ोटो को एडिट कर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर बहुत सारे लाइक, कमेंट ले सकते हो। तो चलिए फ़ोटो बनानेवाला एप्प के बारे में जानते है। यह भी पढ़े: Video Banane wala Apps

1.Picsart Photo Studio

Photoshop के नाम आप मे से हर कोई जानते है। यह एक कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर होते है जो कि फ़ोटो एडिटिंग के लिए महशूर है। ठीक उसी तरह मोबाइल से फ़ोटो एडिटिंग के लिए सबसे महशूर एप्प है picsart. इस एप्प के खासियत यह है कि एकबार जो कोई इस एप्प को इस्तेमाल कर लेते है, दुवारा कोई दूसरे एप्प की तरफ नही जाते है। इस एप्प के simple inter phase फ़ोटो एडिटिंग को नेक्स्ट लेवल तक ले जाते है।

इस एप्प की पॉपुलैरिटी इतने ज्यादा है कि 500 मिलियन यह एप्प प्ले स्टोर से डाऊनलोड हो चुके है। इस एप्प के साइज 43MB के है। लोगो को यह एप्प इतने ज्यादा पसंद है कि 4.2 रेटिंग के साथ यह सबसे पहला फ़ोटो एडिटिंग एप्प में आते है।

Picsart के फीचर :

  • Simple Interphase
  • Easy Background eraser
  • Photo Editor
  • Video Editor
  • College Maker
  • Striker Maker & Free Strikers
  • Photo Effects & Filtters
  • Drawing Tool
  • Replay
  • Picsart Gold

2.Snapseed

Snapseed

दोस्तों अपने भी बहुत सारे ऐसे फ़ोटो को देखा होगा जिसे देखने के बाद लगते है शायद यह फोटो DSLR से क्लिक किया गया होगा और आप सोचने लगते हो उनके पास dslr कहाँ से आया होगा? दरअसल snapseed एक ऐसे एप्प है जिससे DSLR के जैसे फ़ोटो को एडिट किया जा सकता है। यह एप्प बहुत ही अच्छा और एडवांस लेवल में फ़ोटो बनाने वाला एप्प में गिने जाते है।

इस एप्प में फ़ोटो एडिटिंग के वो सारे टूल या फीचर है जो कि एक एडिटर में होना चाहिए। प्ले स्टोर से इस एप्प को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाऊनलोड किये जा चुके है। 4.3 रेटिंग के साथ यह एप्पलीकेशन प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है।

Snapseed एप्प के फीचर:

  • 29 Tools and Filters, including: Healing, Brush, Structure, HDR, Perspective
  • Selective filter brush
  • RAW Develop
  • Tune image
  • Details
  • Crop
  • Rotate
  • Perspective
  • White Balance
  • Healing
  • Curves
  • Face Enhance
  • Face Pose
  • Etc.

3.Canva: Design Photo & Video

Canva

2017 को लांच हुआ यह एप्प देखते ही देखते प्ले स्टोर में अपना कब्जा बना लिया है। इस एप्प के सबसे बड़े खासियत यह है कि इसमें pre difind कोई सारे template मिल जाते है जो कि किसी भी photo editing app में नही होते है। इन टेम्पलेट के उपयोग से आप बहुत ही कम समय मे सुंदर और आकर्षित फोट डिज़ाइन कर सकते हो। हमारे ब्लॉग पर जितने भी इमेज आपको दिखाई देंगे सारे canva से ही बनी हुई है।

प्ले स्टोर पर इस एप्प की 100 मिलियन से ज्यादा बार डाऊनलोड हो चुका है। 4.4 रेटिंग के साथ यह एप्प बेहतरहीन फ़ोटो बनानेवाला एप्प में सबसे ऊपर रखे जाते है।

Canva के फीचर

  • Video editing
  • Photo Editing
  • Add music to video
  • Background Remover
  • Animation
  • Graphics design
  • Unlimited striker
  • Free unlimited Images
  • Add text to photo
  • Etc.

4.Adobe Light room

Adobe lightrrom photo bananae wala app

Photo banane wale App के चौथे नंबर पर रखा है Adobe Lightroom को। यह भी एक बहुत अच्छा और बेहतरीन फ़ोटो एडिटिंग एप्प में आते है। इस एप्प में भी वो सारे इफ़ेक्ट, टूल है जो एक फोटो एडिटर में होना चाहिए। इस एप्प को adobe कंपनी द्वारा बनाया गया है और यही कंपनी के द्वारा photoshop का डेवेलोप हुआ था। इस एप्प के सबसे बड़े खासियत यह है कि इसमें इफ़ेक्ट एक से multiple फोटोज में कॉपी किया जा सकता है।

प्ले स्टोर पर इस एप्प के 100 मिलियन से ज्यादा डाऊनलोड हो चुके है। 4.4 रेटिंग के साथ यह भी दर्शकों के बहुत ही पसंदिता एप् में आते है।

Adobe Light room के फीचर:

  • Powerfull healing Brush
  • Enhance Colour tones
  • Manually photo Adjust
  • Thematic Contests
  • Colour Mixer
  • Crop and Rotate
  • Colour Adjustment
  • Perspective Adjustment
  • Burst
  • Healing Brush
  • Etc.

5.Photo Editor Pro

Photo editor photo bananewala app

नाम से ही आप अनुमान लगा सकते हो कि यह एक प्रो फ़ोटो एडिटर एप्प में। इस एप्प में भी वो सारे खुबिया है जो कि एक फोटो एडिटर में होना चाहिए। इस एप्प के सबसे खासियत यह है कि इसमें 200 से भी ज्यादा इफ़ेक्ट मौजूद है जिसे आप फ़ोटो एडिट करने में उपयोग कर पाते है।

प्ले स्टोर पर इस एप्प की 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और रेटिंग के बात करे तो इसे 4.6 के रेटिंग मिला है जो कि बहुत कम एप्प में ऐसा रेटिंग देखने को मिलते है।

Photo Editor Pro के फीचर:

  • 500+ Stylish Effect
  • Face tones
  • Photo collage
  • Blur photo
  • Filters
  • Grids
  • Change background easy
  • Beauty plus tool
  • Etc.

6.Toon me : Curton From Photos

दोस्तो अगर आप फ़ोटो को परिवर्तन करने के लिए कोई एप्प को ढूंढ रहे हो तो ऐसे में आप toon में के उपयोग कर सकते हो। Toon me के जड़िये फोटो पर कोई सारे carton effect दे सकते हो।

प्ले स्टोर पर इस एप्प की 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है। 4.2 रेटिंग के साथ यह भी लोगो के काफी ज्यादा पसंदिता एप्प में से एक है।

Toon me के फीचर :

  • AI Cartoon photo effect
  • Trendy Drip Effect
  • Magic Brush Effect
  • Toon Backgrounds & Layouts
  • Selfie Camera Effects
  • Trendy Photo Filter

7.Toolwiz Photos – Pro Editor

toolwiz photo banane wala app

फ़ोटो एडिटिंग के दीवानों के लिए toolwiz एक बहुत ही पॉपुलर और बढ़िया एप्प है। इस एप्प में बाकी एप्प को तुलना में काफी ज्यादा फ़ीचर्स मिलते है। इस एप्प के सबसे बड़े खासियत यह है कि इसमें 40 से ज्यादा मैजिक फ़िल्टर इफ़ेक्ट मिलते है जो कि फ़ोटो को ओर भी आकर्षक बनाते है।

प्ले स्टोर में इस एप्प को 10 मिलियन से ज्यादा बार डाऊनलोड कर चुके है। 4.3 रेटिंग के साथ यह हमारे द्वारा बताए गए 7वें सबसे अच्छा फ़ोटो एडिटर में आते है।

Toolwiz photos के फ़ीचर्स:

  • 40+ Magic Filters
  • Art Filters
  • Image Process
  • Image Tone
  • Art Effect
  • Decorate
  • 20+Blur Effects
  • Black white
  • Selfie and Polish
  • Free online resources
  • Etc.

8.pixlr : Free Photo Editor

pixlr photo banane wala app

अगर आप यूट्यूब थंबनेल या स्टोरीज के बनाने के लिए कोई फ़ोटो एडिटर एप्प के तलाश में हो तो बताना चाहता हूँ कि pixlr इन सब के लिए बेस्ट है। इस एप्प के उपयोग लोग फ़ोटो एडिटिंग से ज्यादा thumbnail बनाने के लिए उपयोग करते थे, even हम भी पहले इस एप्प के मदत से यूट्यूब के thumbnail बनाया करते थे। इस एप्प के सिंपल इंटरफेस सच मे सबको दीवाना बना देता है।

प्ले स्टोर में इस एप्प की 50 मिलियन से ज्यादा डाऊनलोड हो चुके है। 4.3 रेटिंग के साथ यह हमारे लिस्ट 8वें पसंदिता फ़ोटो एडिटिंग एप्प है।

Pixlr featurtes:

  • Crop and resize
  • Photo Collage
  • Instantly adjust the color
  • Cool Photo Effects
  • Color Splash Effect
  • Focal Blur
  • Tone Adjustment
  • Text on photo
  • Overlays
  • Remove blemishes, red-eye, smoothen skin, or whiten teeth with simple tools.
  • Etc.

9.Photo Editor

photo editor photo banane wala app

क्या आप एक सिंपल फ़ोटो एडिटर के तलाश कर रहे हो तो आप photo editor को डाऊनलोड कर सकते हो। इस एप्प के सबसे बड़े खासियत यह है इससे webP फॉर्मेट में फ़ोटो को export कर सकते हो। जो कि बहुत ही कम एप्प में मिलते है।

Photo Editor के फीचर

प्ले स्टॉर में इस एप्प की 50 मिलियन से ज्यादा डाऊनलोड हो चुके है। 4.3 रेटिंग के साथ यह भी काफी अच्छा photo banane wala app में आते है।

  • Color adjustment
  • Curves & Levels
  • Effects
  • Adding text, images or shapes
  • Rotation, Straighten, Crop, Resize
  • Webpage Capture, Video Capture, PDF Capture
  • Frame, Denoise, Drawing, Pixel, Clone, Cut Out
  • Corrections : perspective, lens, red-eye, white balance and backlight
  • Etc.

10.Pixlab Photo Editor :

pixlab photo banane wala app

आजकल लोगो को फ़ोटो एडिटिंग में कुछ अलग फीचर के जरूरत पड़ते है। जैसे कि wings add करना, sketch लगाना तो इन सबके लिए आप pixlab photo editor के उपयोग कर सकते हो ।

इस एप्प की प्लेस्टोर डाउनलोड 10 मिलियन से ज्यादा हो चुके हैं। 4.0 रेटिंग के साथ यह भी काफी पॉपुलर एप्प में से एक है।

  • Amazing Photo Editor
  • Photo Background Changer:
  • Amazing Drip Effect
  • Neon Spirals and Sketch Effect
  • Photo Collage Maker
  • Stickers and Text
  • Selfie Camera Filters

Background हटानेवाला एप्प

दोस्तों हमे अक्सर फ़ोटो से बैकग्राउंड हटाने के लिए जरूरत पड़ते है। वैसे तो आप इसे फ़ोटो बनाने वाला एप्प से भी कर सकते हो लेकिन अगर आप 1 क्लिक में यह करना चाहते हो तो इसके लिए कुछ एप्प है जिसके बारे में नीचे जिक्र किया।

1.Remove.Bg : इस एप्प के मदत से आप किसी भी इमेज के बैकग्राउंड बहुत आसानी से रेमव कर सकते हो। प्ले स्टोर में इस एप्प की 5 मिलियन से ज्यादा डाऊनलोड हो चुके है।

2.Background Eraser : Background Eraser भी एक बहुत ही पॉपुलर रेमवर एप्प है। इस एप्प की 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है।

3.Photo background Changer : इस एप्प से न सिर्फ आप बैकग्राउंड रेमव कर सकते हो वल्कि उस बैकग्राउंड के जगह दूसरे बैकग्राउंड एड भी कर पाते हो। प्ले स्टोर में इस एप्प की 10 मिलियन से ज्यादा डाऊनलोड है।

4.Auto Background Changer : यह भी काफा पॉपुलर बैकग्राउंड हटानेवाला एप्प है। इस एप्प में आप एक क्लिक से ही बैकग्राउंड को रेमव कर सकते हो। प्ले स्टोर पर इस एप्प 1 मिलियन से ज्यादा डाऊनलोड हो चुके है।

5.Background Remover Pro : इस एप्प का काम भी फ़ोटो से बैकग्राउंड रेमव करने का है और उसके जगह दूसरा लगा पाते हो। प्ले स्टोर पर इस एप्प की 5 मिलियन से ज्यादा डाऊनलोड हो चुके है।

इसके एप्प के अलावा आप ऑनलाइन वेबसाइट से भी फ़ोटो के बैकग्राउंड को रेमव करने में सक्षम हो। अगर आप एप्प को डाउनलोड करना नही चाहते तो नीचे दिए गए वेबसाइट के उपयोग भी कर सकते हो।

Best Online Photo Editor

दोस्तो अगर आपके पास कंप्यूटर है या आप मोबाइल से ही ऑनलाइन फ़ोटो एडिट करना चाहते हो तो बताना चाहता आपको ऐसे बहूत सारे ऑनलाइन फ़ोटो एडिटर मिल जाएगा। इन एडिटर को आप फ्री में उपयोग कर सकते हो। हालाँकि इसमे कुछ लिमिटेशन रहते है और इनके आप पेड वर्शन को खरीद सकते है। यह ऑनलाइन फ्री फ़ोटो एडिटर भी कोई photo banane wala software से कम नही होते। इनमे भी वो सारे सुविधा होते है जो कि एप्प या सॉफ्टवेयर में रहते है। साथ ही नीचे जो पहले वाला वेबसाइट के नाम बताएंगे उसे photoshop के कॉपी कहा जाता है। photoshop में जितने भी टूल, इफ़ेक्ट होते है सारे के सारे इस online photo editor में भी है। चलिए 5 best online photo editor के नाम देखते है।

  • Photopea.com
  • Canva.com
  • Fotor.com
  • Lunapic.com
  • Fixthephoto.com

Best Photo Banane Wala App

तो दोस्तो अगर आपको ऊपर बताये एप्प के अलावा ओर भी photo editor एप्प के नाम जानना चाहते है तो हम आपके लिए ओर भी कोई सारे फ़ोटो बनानेवाला एप्प के बारे में बता देते है। इन एप्प को भी आप फ्री में प्लेस्टोर से डाऊनलोड कर उपयोग कर पाएंगे।

  • PhotoLab Picture Editor
  • Photoroom Studio Photo Editor
  • VSCO : Photo & Video Editor
  • B612 Camera/Photo Editor
  • EPIK : Photo Editor
  • Lensa photo Editor
  • Cymera: Photo Editor College
  • Photoshop Express Photo Editor
  • Adobe Capture
  • Photo Studio

Conclusion

तो दोस्तो अगर आप भी एक फोटो एडिटिंग के दीवाने है तो मुझे लगता है यह एप्प के आपके काम के होंगे।

Photo banane wala app में हमने बेस्ट से बेस्ट photo editor app के नाम आपके सामने लाये है। मुझे उम्मीद है हमारे द्वारा दिये गए यह एप्प एवं जानकारी आपको पसंद आया होगा। पोस्ट को लेकर आप अपना राय जरूर बताएं। धन्यवाद

यह भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *