आज इस पोस्ट में हम present tense को पढ़ने वाले है। बहुत सारे छात्र होते है जो present tense के बारे में जानना चाहते है लेकिन उन्हें सही जानकारी नही मिलते। अगर आप भी present tense in hindi को जानने आये है तो आपको इस लेख में स्वागत है। Types of Tense in hindi
Present Tense क्या है
कार्य के जिस रूप से वर्तमान समय का ज्ञात होते है उसे present tense कहते है।
जब कोई वाक्य में कार्य वर्तमान समय को दर्शा रहे होते है ऐसे वाक्य को present टेंस में रखा जाता है। जैसे राम पढ़ रहा है। इस वाक्य में कार्य है पढ़ना, जो कि वर्तमान समय के है। अतः ये वर्तमान समय का वाक्य हुआ।
Present Tense कितने प्रकार के होते है?

Present Tense 4 प्रकार के होते है-
- Present Indefinite Tense ( अनिश्चित वर्तमान काल)- इस टेंस के वाक्य से वर्तमान समय का ज्ञात होते है लेकिन समय निर्धारित नही रहते है। जैसे- राम स्कूल जाता है।
- Present Continuous Tense (अपूर्ण वर्तमान काल)- इस टेंस के वाक्य में वर्तमान समय पर कोई काम चल रहा होते है। जैसे- वे पढ़ रहे है।
- Present Perfect Tense (पूर्ण वर्तमान काल): इस टेंस के वाक्य में कोई भी काम थोड़े समय पहले या अभी अभी कार्य पूरा हो चुके होते है। जैसे- वे अभी आया है।
- Present Perfect Continuous Tense ( पूर्ण अपूर्ण वर्तमान काल): कोई कार्य अगर अतीत समय मे शुरू होकर वर्तमान समय तक चल रहे होते है तो वैसे वाक्य को present perfect contineous tense में रखे जाते है। जैसे कि कल से बारिश हो रहा है।
10 Sentence Using Present Tense
- Hari goes to school at nine- हरि नौ बजे स्कूल जाता है.
- The boy read books attentively- लड़का चौकस होकर किताबें पढ़ता है.
- These papers appear daily- ये पेपर रोज दिखाई देते हैं.
- I am writing a letter now- मैंअभी पत्र लिख रहा हूं.
- She is going to the market- वह बाजार जा रही है.
- Suraj is playing the game on the computer- सूरज कंप्यूटर पर गेम खेल रहा है.
- We have just arrived at the station-हम अभी स्टेशन पर आए हैं.
- I have received your letter just now- मुझे अभी तुम्हारा पत्र मिला है.
- The man has been waiting in the garden since morning- ये आदमी सुबह से बगीचे में इंतजार कर रहा है.
- Malika has been living in America since her childhood- मलाइका बचपन से ही अमेरिका में रह रही हैं.
- I go to bed late generally- मैं आमतौर पर देर से बिस्तर पर जाता हूं.
- You are waiting for the bus write now- आप अब बस लिखने का इंतजार कर रहे हैं.
Pingback: Past Tense in Hindi with Definition, Rules, Examples
Pingback: Tense Chart in Hindi || Definition Rule Example Recognize
Pingback: संधि- संधि के परिभाषा, प्रकार, उदाहरन के साथ सरल हिन्दीमें
Pingback: भाषा किसे कहते है? अर्थ, परिभाषा और प्रकार जाने?
Pingback: Present Continuous Tense in Hindi- Definition, Rules, Recognition, Examples
Pingback: Present Indefinite Tense in Hindi- Rules, Examples, Recognition?
Pingback: Tense Kya hai | What is tense in Hindi?
Pingback: Tense कितने प्रकार के होते है | Types Of Tense in Hindi?