ऑटो एंसीलरी मेन्यूफ्रैक्चर फॉर्जिंस ने शेयरों के लिए QIP(क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट लॉन्च किया है। कंपनी इस QIP के माध्यम से 1000 करोड़ जुटा सकता है। कंपनी का कहना है कि कि वे इस रकम का उपयोग कर्ज कम करने और वर्किंग कैपिटल के जरूरत के लिए कर सकते है।

बताना चाहता हूं कि 8 नवंबर( mid night) को एक्सचेंज फाइलिंग में QIP लॉन्च के मंजूरी को रामकृष्ण फॉर्जिंग्स द्वारा बताता गया है। कंपनी ने प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस 644.46 रुपया निशित किया है। इश्यू प्राइस की चर्चा 13 नवंबर के बैठक में बताने की बात की है। अभी इस स्टॉक के प्राइस 700 पर ट्रेड कर रहे है।
क्या है QIP?
QIP (Qualified Institutional Placement) एक प्रकार का पूंजीगत आरक्षण है जिसमें एक प्रमाणित पुंजीगत संस्था विशेषाधिकार भंडारण से नए सेक्योरिटीज की बड़ी मात्रा में जुटा सकती है। यह एक अधिकृत प्रक्रिया होती है जो उन कंपनियों को अपनी अत्यधिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पूंजी उपलब्ध करवाती है जो परंपरागत पूंजी बाजारों से पैसा जुटाने में दिक्कत का सामना कर रही हो। इससे कंपनियों को अधिकतम पूंजी जुटाने की सुविधा मिलती है और समय भी कम लगता है।
सरल शब्द में कहे तो QIP सेबी रजिस्टर्ड सस्थापक के लिए जारी किये गए प्राइवेट शेयर है जहा रिटेल ट्रेडर perticipate नहीं कर सकते है यह कंपनी के पूंजी जुटाने के एक ओर तरीका है
कैसा रहा रामकृष्ण forgings का तिमाही नतीजा
फाइनेशियल ईयर 2024 के तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफा 82.2 करोड़ रहा है। यह पिछले वर्ष के तुलना में 22.26 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के तिमाही EBITDA सलाना आधार पर 19.05 प्रतिशत बड़कर 209.77 करोड़ रुपया हो गया है।