Refurbished Meaning In Hindi- Refurbished प्रोडक्ट खरीदने के फायदे और नुकसान

Refurbished Meaning In Hindi

Refurbished Meaning In Hindi: दोस्तों आज का जमाना ऑनलाइन का है और ऑनलाइन शॉपिंग आज के समय एक आम बात हो चुकी है। आज के समय में लगभग सभी लोग ऑनलाइन कुछ न कुछ समान खरीदते ही हैं।

अक़्सर जब हम ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट ख़रीदते हैं तो हमें Refurbished Product भी दिखाई देते हैं, लेकिन Refurbished Phone या Refurbished Laptop आदि क्या होते हैं, इसकी जानकारी हमें नहीं होती है।

Refurbished एक इंग्लिश शब्द है, जो Online shopping websites जैसे Amazon, flipkart, cashify, snapdeal आदि पर देखने को मिलता है।

इन Refurbished Product का Price साधारण Price से बहुत ही कम रहता है। और आमतौर पर सभी लोग कम दाम वाले product को लेना चाहेंगे।

Refurbished Meaning In Hindi

Refurbished क्या है?

Refurbished meaning in hindi जाने बिना अगर आप कोई भी product लेते हैं तो आपको भविष्य में प्रॉब्लम आ सकता है।

इसलिए आज इस लेख के माध्यम से आपको Refurbished का मतलब (Refurbished meaning in Hindi), क्या हमें Refurbished product लेना चाहिए? हमें ये products कहाँ से लेने चाहिए, इसके फायदे नुकसान आदि की जानकारी दी जा रही है।

Refurbished का मतलब क्या है? (Refurbished Meaning in Hindi)

वैसे तो Refurbished का हिंदी में मतलब नवीनीकरण होता है।

लेकिन सरल भाषा में Refurbished का मतलब होता हैं जब किसी चीज का पुन:निर्माण किया जाता है अर्थात् उसमें सभी कमियों (faults) को ठीक करके उसे पहले जैसा करना।

आसान शब्दों में Refurbished Product वह होते हैं जो प्रोडक्ट लोग ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीदते हैं और उनमें कुछ दिक्कतों या किसी प्रकार की छोटी-मोटी कमी के कारण उसे वापस कर दिया जाता है जिसके बाद उसे ठीक करके दुबारा से ऑनलाइन स्टोर पर Refurbished Product Category में बेचा जाता हैं।

ध्यान रहे दोस्तो ,आज कल online shopping site पर बहुत सारे refurbished electronic products जैसे mobile, laptop, monitor, tv, computer, keyboard, mouse आदि बेचे जा रहे हैं, जो कि मरम्मत करके नया किया गया है या नए जैसा किया दिखता है न की एकदम नया होता है।

  • कोई भी electronic product किसी trusted वेबसाइट जैसे amazon, flipkart या snapdeal आदि पर खरीदने पर उस product का कुछ निश्चित दिनों का return policy होता है, जो कि ज्यादातर 7 से 10 दिनों का होता है।
  • इतने दिनों के अन्दर यदि ख़रीदे गये product में कुछ खराबी आती है तो उसे ख़रीदे गये कम्पनी या वेबसाइट को return कर सकते हैं।
  • कभी कभी कम्पनी से ही damaged product भेज दिया जाता है और कभी ऐसा होता है की पहले तो सब कुछ सही होता है परन्तु थोड़े समय बाद उसमें कुछ खराबी आ जाती है।
  • ऐसे में customer उस product को कम्पनी के पास return देता है। कम्पनी इस तरह के product को repair करके ठीक कर देते हैं।
  • इस तरह से ठीक किये हुए product को कम्पनी refurbished की category में डाल देते हैं और फिर इनका price normal से 30% – 50% या इससे भी ज्यादा कम करके बेच देते हैं।

Refurbished Product अन्य प्रोडक्ट की तुलना में बहुत कम दाम पर मिलते हैं जैसे brand new किसी 4G Smartphone की कीमत Amazon पर 15,000/- हैं और वही Refurbished Phone Flipkart पर 9,000/- होती हैं।

Refurbished नये जैसे औऱ सेकंड हैंड से अच्छे होते हैं। इनको Refurbished होने से पहले 3 स्टेज से गुजरना पड़ता है। पहले इनको Repaired & Restored किया जाता हैं, फिर इनका Quality Check किया जाता है औऱ अंत में इन्हें Grade और Repacked किया जाता है।

Refurbished Product Grade क्या है?

Refurbished Product को पहले किसी के द्वारा खरीदा गया होता है जो किन्हीं कारणों से फिर उसे वापस लौटा देतें हैं। वह समान किस स्थिति में हैं इसके लिए grade दिए जाते हैं। जिससे Product Quality का evaluation किया जा सके, जो इस प्रकार है-

  • Unbox : यह बिना इस्तेमाल वाला सामान होता है। बिल्कुल नए सामान की तरह होता हैं जिसमें कोई स्क्रैच नहीं होता है। इन प्रोडक्ट पर 12 महीने की वॉरंटी दी जाती है।
  • Refurbished Superb Grade-A : इसे बहुत ही कम इस्तेमाल किए गया होता है, इसलिए यह भी नये जैसा तो होता है लेकिन इनमें हल्के फुल्के मामूली scratch मिलते हैं।
  • Refurbished Very Good Grade-B : यह सामान थोड़ा बहुत इस्तेमाल किया गया होता हैं, इसलिए ऐसे सामानों में थोड़ा scratch पाया जाता है।
  • Refurbished Good Grade-C : अधिक इस्तेमाल होने के कारण जिन सामानों पर scratch पाए जाते हैं, उनको इस कैटेगरी में रखा जाता है।
  • Refurbished Okay Grade-D : इस category में उपलब्ध सामान काफी इस्तेमाल किया गया होता है और आसानी से दिखाई देने वाले scratch products पाये जाते है अर्थात् सेकंड हैंड जैसे प्रोडक्ट मिलते हैं।

क्या हमें Refurbished प्रोडक्ट लेना चाहिए?

जी हां , हमें Refurbished प्रोडक्ट खरीदना चाहिए लेकिन कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखते हुए इसे खरीदना चाहिए।

  • Refurbished प्रोडक्ट एक ऑथेंटिक वेबसाइट से ही खरीदना चाहिए जैसे कि Amazon, Flipkart और snapdeal आदि।
  • जो भी Refurbished प्रोडक्ट आप ले रहें हैं, वह टूटा हुआ ना हो और सही तरीके से वर्क कर रहा हो।
  • Refurbished प्रोडक्ट ज्यादा पुराना ना हो।
  • Refurbished प्रोडक्ट वारंटी के साथ दिया गया हो। सभी Refurbished वस्तुओं पर 6 महीने की वारंटी मिलती है। यदि Refurbished प्रोडक्ट बिना वॉरेंटी के मिल रहा है तो उसे नहीं लेना चाहिए।
  • Refurbished Product सस्ता मिलता हैं जिससे आपके पैसों की बचत होती हैं। परन्तु यदि आप ऐसा समान खरीद लेते हैं जो खराब हो तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है इसलिए Refurbished Product खरीदते समय कुछ सावधानियाँ बरतने की जरूरत है।
  • Refurbished Product खरीदने से पहले यह देख लें कि उसे Return किया जा सके। Refurbished Product को Return policy के time के अंदर अच्छी तरह check कर लें और अगर कुछ भी कमी दिखाई दे तो उसे तुरंत वापस कर दें।
  • Refurbished Product को कम से कम 6 महीने की वारंटी के साथ खरीदें।
  • वारंटी कंपनी द्वारा दी जा रही है या फिर सेलर द्वारा यह जरूर सुनिश्चित करने के बाद ही Refurbished Product को खरीदें।
  • हमेशा अच्छी कम्पनी का ही प्रोडक्ट खरीदें।
  • Refurbished Product खरीदने से पहले यह देख लें कि उसके साथ आपको क्या-क्या Accessories दिया जायेगा।
  • Refurbished Product को लॉन्च करने का month और year देख लें।
  • Refurbished Phone, Laptop आदि में software check करके सुनिश्चित करें कि कही third party software या application को install तो नहीं किया गया है।
  • Term & condition और policy को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही Refurbished Product खरीदें।

Refurbished Product ख़रीदने के फ़ायदे

1. Refurbished Product सस्ता मिल जाता है जिससे आपके पैसों की बचत होती है।

2. Refurbished Product पर वारंटी मिलती है इसलिए यह नये समान जैसा ही लगता है।

3. Refurbished Product पर Return करने की सुविधा भी मिलती है, इसलिए अगर समान पसंद नही आता है तो उसे वापस कर सकते हैं।

4. Refurbished Product almost नए जैसे ही होते है और सेकंड हैंड से काफी अच्छे होते हैं।

5. बजट कम होने पर Refurbished Phone, Laptop आदि को उसी फ़ीचर औऱ ब्रांड में कम मूल्य पर खरीद सकते हैं।

Refurbished Product ख़रीदने के नुकसान

1. Refurbished Product पहले खरीदा जा चुका होता है, इसलिए यह नया नहीं होता है, नये जैसा होता है।

2. सभी Refurbished item के साथ Accessories जैसे चार्जर, ईयरफ़ोन, आदि मिले, यह जरूरी नहीं है।

3. यह समान सिंपल पैकिंग में उपलब्ध होता है।

4. इन सामानों पर मिलने वाली वारंटी सेलर द्वारा भी हो सकती है जिसका कंपनी से कोई मतलब नहीं होता है।

FAQ :

Q. Refurbished product का मतलब कया है?

Ans: दोस्तों Refurbished Product का मतलब होता है ऐसा सामान जिसे repair किया गया हो मतलब कि उसमें किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आई होगी तभी उसे repair किया गया है और इसलिए उसका मूल्य भी कम रखा जाता है।

Q. कैसे products को refurbished कि category में रखा जाता हैं?

Ans: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, snapdeal इत्यादि पर Refurbished Product देखने को मिलते हैं, जिनका मूल्य काफ़ी कम होता है क्योंकि ये वह प्रोडक्ट होते हैं जिसमें किसी कमी के कारण उसे वापस कर दिया जाता है। इस तरह की वस्तुओं को Refurbished Product की Category में रखा जाता हैं।

Q. क्या ऐसा ज़रूरी होता है कि refurbished product में कोई ना कोई खराबी की वजह से ही उसे इस category में रखा गया है?

Ans: ऐसा ज़रूरी नही है कि सभी Refurbished Product में खराबी होती हैं औऱ तभी उसे Refurbished Category में रखा गया है। इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं जैसे कि कई बार कस्टमर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बाद पसंद नहीं आने की वजह से उसे वापस कर देते हैं जिसे Refurbished Category में बेचा जाता हैं।

अन्य पढ़े:

निष्कर्ष

Refurbished Meaning In Hindi: दोस्तों सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वेबसाइट चाहे कोई भी हो, कितना भी लोकप्रिय और चर्चित क्यों न हो, कोई भी refurbished product खरीदने से पहले उसका description अवश्य check कर लें, जिससे कि उस product के बारे में सब कुछ जान सकें और सही फैसला ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *