रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाए? जानिए सही तरीका

rozdhan app se paise kaise kamaye

दोस्तों आज कल इंटरनेट और स्मार्टफोन के दौर में घर बैठे पैसे कमाने का एक ट्रेंड सा चल पड़ा है।हर कोई जो किसी तरह की जॉब, सर्विस या बीजनेस नहीं करते है या फिर एक्स्ट्रा इनकम अर्न करना चाहते है, वो घर बैठे पैसे कमाने के लिए विभिन्न प्रकार के ऐप्स का यूज करते हैं।

इसी सन्दर्भ में आज हम आपको “रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाए” के बारे में जानकारी देंगे।

यह बात सच है कि हम सभी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन हमें पता नही होता है की हम ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है।

इंटरनेट में आपको बहुत सारे वेबसाइट्स और ऐप्स मिलेंगे जिसमे यह बताते है कि आप लाखों रुपए कमा सकते है। लेकिन यह बात भी बेहद इंपॉर्टेंट है कि बिना किसी मेहनत के, कोई भी कम समय में करोड़पति नहीं बन सकता है।

परंतु आज भी कुछ ऐप्स और वेबसाइट्स ऐसे है जो सही रूप में पैसे कमाने में मदद करते है। आज हम उन्हीं मे से एक ऐप के बारे में आपको बताएंगे कि रॉजधन ऐप क्या है और रॊजधन ऐप से पैसे कैसे कमा सकते है?

रोजधन ऐप क्या है?

रोजधन ऐप बाकि वीडिओ शेयरिंग ऐप्स की तरह ही एंड्रॉइड वर्ज़न है विडियो शेयरिंग ऐप का जिसे आप मनी अर्निंग ऐप भी कह सकते हैं जहाँ पर आप अपने बनाए हुए विडियोज़ या आर्टिकल को 5 से ज़्यादा इंडियन लैंगुएज में शेयर करके पैसे कमा सकते हैं जो कि सीधा आपके बैंक अकाउंट में जगाएंगे।

अन्य आर्टिकल:

rozdhan app se paise kaise kamaye

रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाये?

सबसे पहले आपको रोजधन ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका प्रॉसेस निम्नलिखित है –Download

  • गूगल प्ले स्टोर में जाकर आप राेजधन ऐप को सर्च बार में टाइप करके इसे डाउनलोड कर लें।
  • जैसे ही ऐप अपके स्मार्ट फोन में इंस्टॉल हो जाएगा, उसे ओपन करें और अपनी पसंद की लेंग्वेज चुने।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करने पर एक ओटीपी (OTP) आपके मोबाइल में आएगा जिसे इस ऐप में डालने के बाद ये ऐप ओपन हो जाएगा और आपको ₹25 मिल जाएंगे।
  • फिर आप अपने दोस्त को इन्वाइट लिंक भेज कर और कॉइंस कमा सकते हैं।
  • एक इन्वाइट कोड आपको भी मिलेगा जिसे डालने पर आपको ₹25 मिलेंगे।

👉इस प्रकार से ऐप डाउनलोड करते ही आप ₹50 और कुछ कॉइंस अर्न कर सकते हैं।

आगे हम जानेंगे की इस हम रोजधान ऐप से कैसे पैसे कमा सकते हैं –

वैसे तो सोशल मीडिया पर वीडिओ शेयरिंग अर्निंग र्एप्लिकेशन कई सारे हैं, लेकिन रोजधन ऐप की खासियत यह है कि इसमे मनोरंजन तो होता ही है और इसके साथ ही ये एक ऐसा वीडिओ शेयरिंग अर्निंग

ऐप है जिसमे वीडिओ को शेयर करके कॉइंस कमा सकते हैं और बाद में इन काॅइंस को रिडीम करने पर कॉइंस के अकॉर्डिंग आपको पैसे मिलेंगे जो कि आप “पेटीएम वॉलेट”(paytm wallet) या बैंक अकाउंट से निकाल भी सकते हैं।

इसी वजह से आजकल ये ऐप काफी पोपुलर हो रहा है और काफी लोग इसे डाउनलोड करके यूज भी कर रहे हैं।

  • इस ऐप में विडियो शेयर करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप पर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा। ।
  • इस ऐप में आपको काफी कैटेगरीज में आर्टिकल्स मिलेंगे जैसे स्पोर्ट्स, इंटरटेनमेंट, फैशन, हेल्थ, लाइफस्टाइल आदि , जिन्हें आप अपने दोस्तो को फेसबुक, इन्स्टाग्राम, वॉट्सएप इत्यादि के ज़रिए ज्यादा से ज्यादा शेयर कर के कॉइंस अर्न कर सकते है जो कि पैसे में कन्वर्ट हो जाएंगे।
  • जितनी ज्यादा विडियोज़ आप अपलोड करेंगे उतने ज्यादा लोग आपकी विडियोज को लाइक करेंगे और उसी के अनुसार आपको कॉइंस मिलेंगे।
  • इस ऐप में “रेफर”और “अर्न” का ऑप्शन भी दिया रहता है । इस ऑप्शन से आप अपने जान पहचान के लोगो को ऐप रेफर करके भी पैसे कमा सकते है।
  • इस ऐप में आपको काफी गेम्स भी खेलने को मिलते है जिन्हें खेलकर आप कॉइंस अर्न करके भी पैसे कमा सकते हैं।

रोजधन ऐप के क्या क्या फीचर्स हैं?

रोजधन ऐप के फीचर्स

  • रोजधन ऐप एक एंड्रॉयड एप्लिकेशन है।
  • रोजधन एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें फोटो , आर्टिकल और वीडिओ को शेयर कर के पैसे कमा सकते हैं।
  • रोजधन एप्लिकेशन से पैसे कमाने के लिए हमें कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
  • इस ऐप में आप सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि कई सारी भारतीय भाषाओं में विडियो और आर्टिकल देख सकते है ।
  • रोजधन ऐप में भिन्न-भिन्न कैटेगरी के लिए भिन्न -भिन्न सेगमेंट बने हुए है। जैसे कि-मनोरंजन, स्वास्थ आदि। अपनी पसंद के हिसाब से आपको जिस कैटेगरी के वीडियो या आर्टिकल देखने हो या बनाने हो,उसे सेलेक्ट कर सकते है|
  • इस ऐप में जो विडियोज़ होते है वो सारे वीडियो कैटेगरी फॉर्म में उपलोड हुए रहते है जिससे की आपको ढूंढने में आसानी रहे।
  • इसमें एक खास बात यह है की यदि आपको कोई विडियो पसंद आती है तो आप उसे फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
  • रोजधन ऐप का एक ऑफिसियल वेबसाइट भी है जिस पर रेफर और अर्न प्रोग्राम भी ऑफर किये जाते हैं।

रोजधन ऐप के बारे में पूछे गए प्रश्न :

Q अगर रोजधन ऐप में कोई दिक्कत आए तो कहां कंप्लेन करनी होगी?

Ans: अगर इस ऐप में कोई भी दिक्कत आए तो आप ईमेल कर सकते है 0-फीडबैक@rojdhan.co.in (feedback@rozdhan.co.in) पर।

Q.रोजधन ऐप में किस हिसाब से कॉइंस कैश में कन्वर्ट होते हैं?

Ans: इस ऐप में आपको 250 कॉइंस के बदले में ₹1 मिलेगा।

Q रोजधन ऐप से अगर हम कैश निकालना चाहे तो क्या कोई मिनिमम अमाउंट है?

Ans: जी हां , बिल्कुल है। ₹200 जब अपके रोजधन ऐप में हो जाएंगे, तभी आप paytm के ज़रिए पैसे निकाल सकते हैं।

Conclusion

रोजधन एक ऐसा ऐप है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं। इसमे किसी तरह का धोका या छलावा नहीं होता। रोजधन ऐप से दो लाभ होते हैं।

एक तो सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इसके द्वारा हम पैसा कमा सकते हैं और दूसरा ये कि इस ऐप से हमें एक पहचान मिलती है मतलब कि हम पॉपुलर हो सकते हैं तथा अलग अलग फील्ड्स के आर्टिकल्स से हमारा नॉलेज भी बढ़ती है।

आजकल काफी ऐप्स फ्रॉड भी होते हैं जिन्हें डाउनलोड करने पर हमारे फोन का डेटाबेस शेयर हो जाता है और फिर बाद में इसका मिस यूज होता है। इसलिए किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जरुर ले ले।

रोजधन ऐप बिल्कुल सेफ ऐप है और इसके फॉलोअर्स हर रोज़ बढ़ रहे हैं। ये ऐप आपको पैसा देने के साथ आपको एंटरटेन भी करता है तथा आपकी स्किल भी डेवलप होती है।

आशा है इस लेख में रोेजधन ऐप से पैसे कैसे कमाए(Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में आप अच्छे से जान गए होंगे और तुरंत इसे डाउनलोड करके घर बैठे पैसे कमा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *