Share Market Kya Hain – शेयर बाज़ार क्या है कैसे काम करते है ? शेयर बाजार के नियम ,शेयर मार्केट कैसे सीखे
आज कल शेयर मार्केट वर्ड काफी ट्रेंड में चल रहा है। जहां दिखा जाए लोग शेयर या स्टॉक के ही बाते करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट के बारे में नहीं जानते हो तो इसके बारे में आपको जानना चाहिए।
इस डिजिटल युग में हर किसी को शेयर मार्केट से परिचित होना जरुरी है और आपने इन्वेसमेंट जर्नी को शुरू कर देना चाहिए। इसीलिए मैं आज आपको शेयर मार्केट से जुड़ी हर एक जानकारी देनेवाला हूं जो कि आपको आपके पहला शेयर खरीदने में मदत करेगा। तो चलिए चर्चा करते है शेयर मार्केट क्या है?, इस विषय पर विस्तार में।
Share Market क्या है?Share Market Kya Hain in Hindi
शेयर मार्केट जिसे हिंदी में शेयर बाजार कहते है, नाम से ही आप अनुमान लगा सकते है कि यह एक बाजार है जहा शेयर कि खरीदारी बेचेदारी होते है। यानी शेयर मार्केट का मतलब है एक ऐसा जगह जहा शेयर(stock) के buy sell होते है।

शेयर का मतलब होते है किसी भी कंपनी के हिस्सेदारी। मतलब आप शेयर मार्केट के जड़ीए कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं और कंपनी से उसके हिस्सेदारी खरीद सकते हो।
इन हीस्सेदारी को आप अपने पास रख सकते हो और इच्छा अनुसार बेचकर इन्वेस्टमेंट किए हुए पैसे को वापस ले सकते हो।
अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा – इसमें आपका या कंपनी का क्या फायदा?
कंपनी का यह फायदा है कि वे बिना ब्याज देते हुए यहां से बड़े पैसे इकट्ठा कर पाते हैं।
जैसे जैसे कंपनी के वैल्यू बड़ेगा आपके शेयर के वैल्यू भी बढ़ते जाएगा। यानी कि कंपनी की आमदनी जैसे जैसे बढ़ेगी आपके इन्वेस्टमेंट भी बढ़ते रहेगा।
शेयर मार्केट एक बहुत अच्छा जगह हैं जहा पर आप Reliance से लेकर Tata जैसे किसी भी कंपनी के पार्टनरशिप खरीद सकते हो।
शेयर बाजार कैसे काम करते हैं?
शेयर बाजार SEBI द्वारा नियंत्रित किया जाता है। Indian stock market को नियंत्रिण करने के लिए Sebi के under दो बोर्ड भी गठित है – NSE & BSE
जब किसी भी कंपनी को बिजनेस को आगे बड़ाने के लिए पैसे कि जरूरत पड़ते है तो कम्पनी इन बोर्ड के द्वारा अपने शेयर बाजार पर लिस्ट करते है। जहां से लोग खरीद सकते है।
लेकिन इन शेयर को खरीदने के लिए ब्रोकर के पास से Dement Account खोलना होता है।
Dement अकाउंट का मतलब होते है – वो प्लेटफार्म जहां से शेयर को खरीदकर रख सकते हैं।
कुछ ब्रोकर के नाम है – Zerodha, Angelone , Grow, Upstox, Fyres
शेयर मार्केट में निवेश करना कैसे सीखे?
सामान्यत शेयर बाजार जाखिम से भरा है। यह सीखना उतना आसान नहीं है जितना लोग बताते हैं। शेयर बाजार एक अनुभव का खेल है। जो इस मार्केट को जितना ज्यादा समय दिए है , उतना ज्यादा सफलता ले पाया है।
पहले कि बात करे तो लोग १०-२० साल दे देते थे बाजार को सीखने के लिए, लेकिन अभी कुछ अलग दौर चल रहा है।
आजके समय पर आप १ से २ साल देकर मार्केट को अच्छे से समझ कर यहां निवेश कर सकते है।
ऑनलाइन या ऑफलाइन कही सारे प्लेटफार्म आज मौजूद है जहां से आप शेयर बाजार को बहुत ही आसानी से सीख सकते हो। उन्ही मे से कुछ प्लेटफार्म के बारे में हमने नीचे बात किए है –
- यूट्यूब से सीखे : सीखने के लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है यूट्यूब। आज यूट्यूब पर कही सारे स्टॉक मार्केट से जुड़ी चैनल मौजूद है , जहा से आप फ्री में सीख सकते हो । लेकिन एक बात के ध्यान रखे यूट्यूब पर बहुत सारे scammer भी मौजूद है, जिनसे आपको बच कर भी रहना है।
- कोर्स से सीखे : शेयर बाजार को आप कोर्स खरीदकर भी सीख सकते हो। ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन/ ऑफलाइन ट्रेनर मौजूद है , जो आपको शेयर बाजार को समझने मे मदत कर सकते है। लेकिन यहां पर भी आपको फर्जी ट्रेनर से बचकर रहना पड़ता है।
- ऐप या वेबसाइट से सीखे: शेयर बाजार से जुड़ी कोई सारे ऐप या वेबसाइट मौजूद जिनके माध्यम से भी आप शेयर बाजार को सीख सकते हो। आप हमारे इस ब्लॉग के माध्यम से भी शेयर बाज़ार के बेसिक को सीख सकते हो।
मार्केट क्यू गिरते है?
मार्केट गिरने के बहुत सारे कारण होते है, उनमें से कुछ विशेष कारण आपको नीचे दिए पॉइंट पर बताया गया है। उम्मीद है शेयर मार्केट क्या है और इससे जुड़ी जानकारी अभी तक आपको पसंद आ रहे होंगे।
- बाजार पर कोई बड़े बिपत्ती आ जाना – अगर मार्केट पर कोई विपत्ति आ जाते है, जैसे कि २०२० में आए हुए कोरोना वायरस। जिसके वजह से सारी बिजनस में नुकसान झेलना पड़ा और इन नुकसान के सीधा प्रभाव मार्केट पर देखने को मिलते है। कोरोनो के कारण मार्केट लगभग ३०% तक गिर गए थे।
- इंस्टीट्यूशन के बेचने से – जैसे कि आप सबको पता होगा, इंस्टीट्यूशन किसी भी स्टॉक में एक बड़े क्वांटिटी के साथ बैठे होते है और जब वे आपने माल को बेचते तो मार्केट पर supply बड़ जाते हैं और जिसके वजह से मार्केट पर थोड़ा गिरावट देखने को मिल जाते है।
- बड़े न्यूज – न्यूज भी मार्केट गिरने के एक वजह होते है। इसका उदाहरण आप जनवरी – फरबरी में गिरे हुए मार्केट को देखकर समझ सकते हो। उस समय Adani पर न्यूज था और जिसके प्रभाव पूरे मार्केट पर देखने को मिला था।
- Recession – यह भी मार्केट गिरने के एक कारण होते है। जब देश में रिसेशन आते है तो मार्केट में गिरावट देखने को मिलते है। इसका उदाहरण आप अभी अमेरिका के बाजार को देखकर अनुमान लगा सकते हो।
शेयर मार्केट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण शब्द
- SEBI : यह एक govt. Regulatory Board है जो पूरे बाजार को नियंत्रित करते है।
- NSE/Board : National Stock Exchange Board है जिसके अंदर ही शेयर बाजार के पूरे पक्रिया काम करते है।
- Nifty 50 – NSE के अंतर्गत लिस्टेड टॉप 50 कंपनी को निफ्टी50 स्टॉक कहा जाता है।
- Sensex – BSE में लिस्टेड कंपनी के एवरेज को सेंसेक्स कहा जाता है।
- Equity – Equity का मतलब होते हैं स्टॉक । अगर आप किसी स्टॉक को खरीदते हो तो मतलब आप इक्विटी में ट्रेड करते हो।
- Derivatives – यहां पर स्टॉक खरीदने या बेचने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट होते है जो कुछ समय के लिए रहते है। इक्विटी को लंबे समय तक hold किया जा सकता है लेकिन अगर derivatives में ट्रेड करते हो तो समय १/२ महीने के कॉन्ट्रैक्ट होते है । इससे ज्यादा समय आप आपने होल्डिंग को नही रख सकते।
- बुलिष -जब मार्केट ऊपर जातें है , उसके बुलिश कहा जाता है।
- बियरिश -ठीक उसी प्रकार मार्केट के नीचे जाने को बेयरिश कहा जाता है।
- IPO – शेयर बाजार पर कोई भी कंपनी लिस्टेड के पहले पक्रिया को आईपीओ कहा जाते है। इसके चर्चा विशेष रूप से इस आर्टिकल पर किए गए है – आईपीओ क्या है?
- ट्रेडिंग – किसी के कंपनी के स्टॉक को शॉर्ट टर्म के लिए खरीदने को ट्रेडिंग कहा जाता है।
- Investment – कंपनी के स्टॉक को एक लंबे आबद्धि के लिए खरीदने को इन्वेस्टमेंट कहा जाता है।
विश्व के प्रमुख शेयर बाज़ार के नाम
जैसे कि भारत के शेयर बाजार के नाम हैं सेंसेक्स और निफ्टी ठीक उसी प्रकार विश्व के हर जगह के शेयर बाजार के नाम होते है। विश्व के प्रमुख शेयर बाजार के इंडेक्स के नाम कुछ इस प्रकार के है –
- Bombay Stock Exchange (BSE)
- National Stock Exchange (NSE)
- NASDAQ
- Tokyo Stock Exchange (TSE)
- London Stock Exchange (LSE)
- Shanghai Stock Exchange (SSE)
- Hongkong Stock Exchange (HSE)
शेयर बाजार में स्टॉक कैसे खरीदे?
शेयर बाजार क्या है(Share Bazar in Hindi)? यह तो समझ गए लेकिन जब आप शेयर खरीदने जाओगे तो आपके सामने कोई सारे समस्य आ जायेगा। भारत में लगभग ४००० कम्पनी लिस्टेड है, उनके से कौनसा खरीदे, कौनसा कंपनी ज्यादा मुनाफा देगा यह सवाल आपके मन में जरुर आएगा।
लेकिन अगर आप नीचे दिए हुए पॉइंट को ध्यान से पड़ेंगे तो यह doubt नही होगा आपको।
शेयर बाजार में स्टॉक खरीदने से पहले आपको स्टॉक के बारे में एनालिसिस करना पड़ेगा। यह एनालिसिस दो प्रकार के होते है –
- Fundamental Analysis – किसी भी कंपनी के स्टॉक को लंबे समय के लिए खरीदने के सबसे उत्तम उपाय है फंडामेंटल एनालिसिस करना। Fundamental analysis में कंपनी के भीतरी बातों को देखा जाता है। कंपनी क्या कर रहे है, क्या उनके प्रोडक्टिविटी है, फ्यूचर गोल क्या है? कंपनी पर कर्ज कितना है, कंपनी ग्रोथ क्या है, फ्यूचर प्रोटेंशियल क्या है? , ऐसे कोई सारे एनालिसिस fundamental Analysis में करना होते है जिससे आप बेस्ट स्टॉक खरीद पाते हो।
- Technical Analysis – Technical Analysis में chart को मुख्य रुप से ध्यान दिया जाता है। इसमें किसी भी कंपनी स्टॉक के चार्ट देखकर उसके डायरेक्शन को अनुमान लगाया जाता है।
शेयर बाजार में रिस्क मैनेजमेंट क्या है?
आपने कोई बार सुना होगा शेयर बाजार जाखिमों से भरा हुआ है, इसमें कोई सारे लोग डूब गए है। लेकिन बहुत सारे लोग तो सफल भी तो हुए है । लेकिन कैसे ?
शेयर बाजार पर वो ही सफल हो पाते है जिनको सही तरह से रिस्क मैनेजमेंट करना आता हो। रिस्क मैनेजमेंट का मतलब है कि आप किसी भी स्टॉक पर कितने तक नुकसान ले सकते हो उस हिसाब से पैसे को मैनेज करना।
अगर मैं आपने रिस्क मैनेजमेंट के बात करू तो में किसी स्टॉक पर आपने कैपिटल का 10% इन्वेस्ट करता हूं और उसमे मेरा रिस्क भी १०% ही होता है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए मेरे पास 1 लाख रुपया है तो मैं किसी भी स्टॉक में 10000 का इंवेस्टमेंट करूंगा और उसमे रिस्क होगा मेरा 10000 का 10% यानी १००० रुपया ।
शेयर मार्केट क्या है हिंदी में?
शेयर मार्केट एक वित्तीय बाजार है जहाँ कंपनियों द्वारा निगमांकित शेयरों की खरीद-बिक्री होती है। इसमें निवेशक शेयरों को खरीदकर उनके मूल्य में परिवर्तन का लाभ उठा सकते हैं। यह बाजार व्यापारिक और आर्थिक संकेतों के आधार पर चलता है और विभिन्न प्रकार की शेयरों की व्यापारिक गतिविधियों को मापता है। यह निवेशकों को विभिन्न सेक्टरों में निवेश करने का मौका देता है, जैसे कि शेयरों, डिबेंचर, और अन्य वित्तीय प्रोडक्ट्स। यह आम लोगों के लिए एक निवेश का माध्यम भी हो सकता है जिससे वे वित्तीय सुरक्षा और संपत्ति का ध्यान रख सकते हैं।
शेयर कैसे खरीदे जाते हैं?
शेयर खरीदने के लिए पहले आपको एक डीमैट खाता खोलना पड़ता है। फिर आप एक पंजीकृत दलाल के माध्यम से या ऑनलाइन ब्रोकर के माध्यम से आर्डर प्लेस करके शेयर खरीद सकते हैं। इसके लिए आवश्यक पूंजी और पहचान प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
शेयर मार्केट का भाव ?
शेयर मार्केट का भाव उस समय की वर्तमान स्थिति और व्यापारिक गतिविधियों पर आधारित होता है। यह उतार-चढ़ाव उचित मूल्य, वृद्धि या गिरावट की दिशा में बदल सकता है और निवेशकों के फैसलों पर प्रभाव डालता है।
Conclusion
कह सकते है भारत में अभी शेयर मार्केट के दौर चल रहे है, ऐसे में अगर आप अभी तक शेयर मार्केट से दूर हो तो इसमें आपको जरूर आना चाहिए।
अगर आप अपने लाइफ की पहली इन्वेस्टमेंट करना चाहते है, लेकिन आपको समझ नही आ रहे है कहा से शुरू करे तो यह आर्टिकल आपको जरूर से हेल्प कर सकते है।
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़कर आप यह समझ गये होंगे कि शेयर मार्केट क्या है? कैसे काम करते है जैसे शेयर मार्केट से जुड़ी कोई सारे बाते।
अगर आपको अभी भी कुछ सवाल है तो आप हमे कमेन्ट करके पूछ सकते है।