दोस्तों आज के इस वैज्ञानिक युग में इंटरनेट के माध्यम से online पैसे कमाने के अनेकों तरीके हैं लेकिन इनमें से कई सारे तरीके फर्जी भी है। आज के समय हर कोई घर बैठकर शॉपिंग करना और ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है। जरा सोचिये कितना अच्छा रहेगा जब आपको बिना एक पैसे का निवेश किए अपनी खुद की दुकान मिल जाए। फिर उसमें आप किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट sell कर सकें। आज का हमारा ये आर्टिकल इसी विषय पर है जो आपको बताएगा कि आप शॉप 101 से पैसे कैसे कमाएं (Shop 101 se paise kaise kamaye)?
शॉप 101 से पैसे कैसे कमाए?

तो एक ऐसे ही रीसेलिंग प्लेटफॉर्म shop101 के बारे में आपको जानकारी दी जा रही है। अगर आप भी ऑनलाइन री-सेलिंग बिजनेस करना चाहते हैं तो Shop101 आपके लिए बेस्ट प्लेटफार्म साबित हो सकता है।
दोस्तो इस रीसेलिंग बिजनेस में जब आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को बिकवाते हैं, तो उस प्रोडक्ट को बिकने पर जो प्रॉफिट मिलता है, उस प्रॉफिट पर आपको अच्छा कमिशन मिलता है।
तो आइए जानते है इस रिसेलिंग ऐप SHOP 101 के बारे में – Shop 101 App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
Shop 101 App क्या है?
Shop 101 ऐप एक शॉपिंग एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का प्रयोग शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं। यह एक प्रकार का एंड्राइड एप्लीकेशन है जहाँ पर कोई भी अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकता है। Shop 101 ऐप काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। इस application के जरिये आप अपने selling talent को दिखा कर अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
तो दोस्तो अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो Shop101 एक Best Reselling App हैं। इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में 17 अगस्त 2015 को रिलीज किया गया था। आज 2022 में यह एप्लीकेशन भारत का सबसे पॉपुलर रीसेलिंग प्रोडक्ट एप्लीकेशन है।
Shop 101 app details
Application Name | Shop101 |
Category | Earn Money By Shopping |
Company | Shop101.Com |
Official Website | Click Here |
Shop 101 App Download कैसे करें?
आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले-स्टोर से Shop101 ऐप को डाउनलोड करना होगा फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप किसी भी प्रोडक्ट्स का लिंक लोगों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। आपके द्वारा भेजे गए लिंक्स के जरिए जब कोई खरीदारी करेगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा।
अगर आप अपने मोबाइल फोन में Shop 101 ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑफिशल वेबसाइट Www.Shop101.Com को गूगल ब्राउजर पर सर्च करके Shop101 वेबसाइट को प्रयोग कर सकते हैं।
तो आइए अब जानते है कि Shop 101 ऐप से आप किन किन तरीको से पैसे कमा सकते है – Shop 101 se paise kaise kamaye
Shop 101 से पैसे कैसे कमाए?
निचे आपको Shop 101 से पैसे कमाने का 7 तरीका बताया गया है, जिसके इस्तेमाल करके आप घर बैठे महीने के बहुत अच्छा पैसा कमाने में सक्षम हो सकते हो । तो चलिए बिना समय गबाये देखते है – Shop 101 से पैसे कैसे कमाए?
1. प्रोडक्ट सेल करके
Shop 101 App में आप प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Shop 101 App में विजिट करना है। फिर जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं आपको उस प्रोडक्ट को सर्च करना होगा । उसके बाद यहाँ पर रेट को तय करके आप प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं। प्रोडक्ट के नीचे शेयर का एक बटन होता है, यहाँ क्लिक करने के साथ ही आप के सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे। अब आप किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट में Shop 101 आप के प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।
जैसे ही कोई आपके लिंक से इस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका कमीशन तुरंत आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा जिसका प्रूफ आपको आपकी पेमेंट ऑप्शन में दिखाई देगा।
2. स्वयं के प्रोडक्ट सेल करके
Shop 101 App में आप अपने प्रोडक्ट सेल करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए Shop 101 App में आपको अपना सेलर अकाउंट बनाना होगा। Shop 101 App को ओपन करके 3 Dot के ऑप्शन पर क्लिक करने से बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे।
अब Seller Panel के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपनी शॉप का नाम और अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी और फोटो अपलोड करनी होगी। जैसे ही
कोई भी प्रोडक्ट सेल होगा, उसका सारा डाटा नीचे पेमेंट के ऑप्शन पर आ जायेगा।
3. E-commerce website बनाकर
आप अपना ई कॉमर्स वेबसाइट बनाकर Shop101 में अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं। Shop101 की services भारत में सभी स्थानों पर available है। इसलिए आप अपना सामान भारत के किसी भी कोने में पहुँचा सकते हैं। अपने सामान की डिलीवरी के लिए आप को Shop101 को डिलीवरी चार्ज देना पड़ेगा।
4. Referral
आप अपने परिचितों, रिश्तेदारों और दोस्तों को Shop101 के बारे में बता कर उन्हें इस एप्लीकेशन को उनके मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए बोल सकते हैं। अगर ये लोग आपके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपना पहला आर्डर करते हैं तो उनके आर्डर पर आप को 200 रुपए रेफर कमीशन तो मिलेंगे ही साथ-साथ उस व्यक्ति के प्रोडक्ट सेलिंग से भी कमीशन मिलता है।
5. Bonus पाकर
इस एप्लीकेशन के प्रयोग से यदि आप अपना प्रोडक्ट बेचते हैं, तो आपको आपके प्रोडक्ट selling पर bonus भी मिलता है। Shop101 का इस्तेमाल करके यदि आपके प्रोडक्ट की अच्छी खासी सेल हो जाती है तो आप 8000, 9000 रुपये से ज्यादा बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
6. प्रोडक्ट जीतकर
इस एप्लीकेशन के माध्यम से काफी लोगों ने फ्री में प्रोडक्ट भी जीते हुए हैं। क्योंकि Shop 101 ऐप में समय-समय पर बहुत सारी ऑफर चलते रहते हैं। अगर आप लोग भी फ्री में प्रोडक्ट जीतना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप भी कर सकते हैं।
7. फेसबुक मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट को सेल करके
इस App में Earn From Marketplace का एक ऑप्शन भी है। जब आप किसी भी प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस में शेयर करते हैं और कोई भी फेसबुक के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो एफिलिएट कमिशन आपको मिलेगा।
Shop 101 Customer Care Number
कई बार Shop 101 ऐप में सामान खरीदने और सेल करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए कस्टमर केयर के नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
तो दोस्तों Shop 101 Customer Care Number 8514068411, 8514068411 है। इन दोनों नंबरों पर किसी भी वक्त कॉल करके आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
Shop 101 से पैसे कैसे कमाए से सबंधित कुछ FAQs
Q. Shop101 में product कैसे बेचते है ?
Ans. Shop101 में आपको product बेचने के लिए सिर्फ इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना है और अपने पसन्द के प्रोडक्ट की फोटो आप को अपने ग्राहक को send करनी है और उसका price अपने अनुसार बताना है। यदि आपके द्वारा बताए गए दाम पर सामान को लेने के लिए customer तैयार हो जाते हैं, तो आप shop101 में उस सामान को ऑर्डर कर दीजिए। इस प्रकार आपकी selling पर आपको कमीशन दिया जाएगा।
Q. Shop 101 से पैसे कैसे निकाले?
Ans. Shop 101 ऐप के जरिये कमाए पैसों को आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। बैंक नंबर अकाउंट और बैंक की सम्पूर्ण जानकारी देने के बाद पेमेंट ऑप्शन पर जितना भी पैसा होगा सारा 24 घंटे के अंदर आपके बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
निष्कर्ष
यह एप्लीकेशन दूसरे E-commerce platform के तरह ही काम करता है। इस एप्लीकेशन से आप प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। इसमें digital marketing करने की भी सुविधा मिलती है।
Affiliate Marketing करने के लिए यह बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। आप चाहे तो Shop101 में अपना खुद का store बनाकर भी अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं। इस एप्लीकेशन में स्टोर बनाने के लिए और इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए किसी भी तरह का कोई खर्च नहीं करना पड़ता है। यहाँ पर Cod यानी Cash on Delivery की सुविधा है, ग्राहक को सामान मिलने के बाद ही पैसे पे करने होते हैं।
तो दोस्तों, भारत में ऐसे बहुत लोग हैं जो मीशो ऐप की तरह Shop 101 App से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहें हैं। Shop 101 App विशेष रूप से हाउसवाइफ और उनके लिए सबसे अच्छा है जो घर बैठे बिना इन्वेस्ट किए हुए फ्री में पैसा कमाना चाहते हैं। आशा है इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको ” Shop 101 से पैसे कैसे कमाए?(Shop 101 se paise kaise kamaye)” का उत्तर मिल गया होगा।