Skip to content

[2021]SSC CGL परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

अगर आप स्नातक हो और खुद के लिए सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हो तो आज हम इस पोस्ट में एक ऐसे एग्जाम के बात करेंगे जो स्नातक छात्र के लिए है। 

हम यहाँ एसएससी द्वारा ही आयोजित परीक्षा ssc cgl परीक्षा के बात कर रहे है। अगर आप graduate हो या होनेवाले हो तो आपको ssc cgl के तैयारी जरूर करना चाहिए । 

Ssc CGL Ssc के द्वारा ही आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षायो में से एक जिसके तैयारी बहुत छात्र करते है और सरकारी नौकरी करने की सपने को भी पूरा कर पाते है।

SSC CGL Full Details

नीचे हम ssc cgl से जुड़ी सारी जानकारी बताया हूँ जैसे कि ssc cgl kya hai, ssc cgl में कौन कौन सी पोस्ट होते है, cgl exam pattern और ssc cgl के जानकारी। पोस्ट को ध्यान से जरूर पड़े। SSC से जुडी अन्य पोस्ट के बारे में पड़े

Ssc CGL क्या है

Ssc cgl के पूरा नाम सयुंक्त स्नातक स्तर(Combined Graduate Level) है जो  ssc द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षाओ में एक है। यह ग्रैजुएट लेवेल छात्र के लिए आयोजित किये जानेवाले competative परीक्षाओं में से एक है। एसएससी सीजीएल परीक्षा को पास करने के बाद भारत सरकार अधीन विभाग तथा मंत्रालय में Group C और Group B पदों में सरकारी नौकरी के लिए नियोजित हो पाते हो।

एसएससी  यह परीक्षा हर साल आयोजित करते है और gradution level के विभिन्न खाली पदों पर युग्य उम्मीदवारों को नियोजित करते है। SSC CHSL के बारे में जानकारी

Ssc CGL के जड़िये किन किन पदों में भर्ती कराया जाता है?

एसएससी सीजीएल परीक्षा लगभग 30 पदों के लिए आयोजित किया जाता है। एसएससी cgl परीक्षा के जड़िये आप आयकर, सीबीआई,डाक, उत्पाद सुल्क, नॉरकोटिश डेपरमेटमेंट, एनआईसी जैसे कोई विभागों के पदों में भर्ती हो सकते है। 

नीचे एसएससी सीजीएल के अंतर्गत लगभग हर पदों के नाम उल्लेख किया गया है-

  1. Assistant Audit Officer
  2. Inspector Examiner (CBEC)
  3. Assistant (Ministry of Railway)
  4. Assistant (Intelligence Bureau)
  5. Assistant Section Officer (CSS)
  6. Sub Inspectors (CBI)
  7. Assistant (Other Ministries)
  8. Divisional Accountant (CAG)
  9. Inspector (Narcotics)
  10. Assistant (Other Ministries)
  11. Sub Inspectors (NIA)
  12. Statistical Investigator
  13. Inspector (Dept. of Post)
  14. Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)
  15. Income Tax Inspector (CBDT)
  16. Assistant (MEA)
  17. Central Excise Inspector (CBEC)
  18. Preventive Officer Inspector (CBEC)
  19. Assistant Enforcement Officer (AEO)
  20. Assistant (CVC)
  21. Assistant (AFHQ)
  22. Auditor C&AG
  23. Auditor CGDA
  24. Auditor CGA
  25. Tax Assistant CBEC
  26. Tax Assistant CBDT
  27. Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG
  28. Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others
  29. Senior Secretariat Assistant
  30. Compiler (Registrar General of India)

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए क्या युग्यता(Eligibility) होनी चाहिए?

हर Competative परीक्षा के लिए कुछ required eligibility creteria होते है जिसे पूरा करने के बाद ही आप उन परीक्षा के लिए फॉर्म भरने में सक्षम हो पाते हो। 

एसएससी सीजीएल के लिए भी ऐसे ही कुछ eligibility crietiria रखी गयी है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

एसएससी सीजीएल शैक्षिक युग्यता(Education Qualification)

एसएससी सीजीएल में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के शैक्षिक युग्यता किसी भी मान्यता पाप्त विस्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। अब स्नातक में कितने प्रतिशत अंक आना चाहिए ये कही पर भी उल्लेखित नही रहते है। 

यानी कि आप समझ सकते है कि कोई भी स्नातक उम्मीदवार इस परीक्षा को दे सकते है। 

हालांकि ऐसे कुछ पोस्ट होते है जिनके लिए आवेदन करने में 50% required रहते है। आपको इन सारी चीज़ों के डिटेल्स फॉर्म भरते समय official notification पर मिल जाएगा।

एसएससी सीजीएल के लिये आयुसीमा

एसएससी सीजीएल में उम्मीदवारों के आयुसीमा 18 से 30 के बीच रखी जाते है। हालांकि category के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दिया जाता है, जिसके बारे में नीचे उल्लेखित है।

केटेगरी आयु छुट
OBC3 साल
Sc5 साल
ST5 साल
PWD(OBC)10 साल
PWD(SC/ST)15 साल
Ex-Servicemen(Gen/OBC/ST/Sc)3/5/8/8 साल

एक छात्र कितने पदों के लिए आवेदन कर सकते है?

कहीं न कही यह सवाल भी आपके मन मे आता होगा “आखिर हम कितने पद पर आवेदन कर सकता हूँ?”। 

बताना चाहूँगा कि आप एसएससी cgl परीक्षा एक से ज्यादा पदों के लिए यानी कि कोई सारे पद के लिए आवेदन कर सकते है। 

लेकिन आवेदन करने से पहले यह जरूर देख लो कि आप उस पद के लिए युग्य हो या नही।

Ssc CGL परीक्षा कितने बार attempt कर सकता हूँ?

बहुत सारे छात्र पहले 2-3 विफल हो जाते है और उसके मन मे यह सवाल जरूर आता है “आखिर हम कितने बार परीक्षा दे सकता हूँ“?

जान ले कि ssc cgl परीक्षा आप अपने इच्छे के अनुसार कोई बार attempt कर सकते है लेकिन आयुसीमा के अंदर रहकर। 

अगर आपके आयुसीमा पूरा हो गए है तो आप इससे ज्यादा attempt नही कर सकते है।

SSC CGL परीक्षा Exam Pattern

किसी भी परीक्षा में नियोजित होने से पहले उस परीक्षा के exam pattern को जानना जरूरी होते है। औऱ एसएससी cgl जैसे competative exam के लिए exam पैटर्न और syallabus को समझना candidates के लिए बहुत जरूरी है। 

Ssc CGL परीक्षा 4 Tier में आयोजित किया जाता है। 

  • Tier I: Computer-Based MCQ Test
  • Tier II: Computer-Based MCQ Test 
  • Tier III: Descriptive Test 
  • Tier IV: Skill Test/Computer Proficiency Test/Document Verification

Tier I:

SubjectNo. Of ques.MarksTime
General Intelligence & Reasoning255060 Min
General Awareness255060 Min
Quantitative Aptitude255060 Min
English Comprehension255060 Min

Note:

  • VH/PH candidates के लिए समय अवधि 80 मिनिट है |
  • हर पेपर में 0.5 के negative marking होता है |

Tier II:

SubjectNo. Of ques.MarksTime
Quantitive abilities100200120 Min
English Language and Comprehension200200120 Min
Statistics100200120 Min
General Studies(Finance & Economics100200120 Min

Note:

  • PW Candidates के लिए समय अवधि 160 Min
  • पेपर ३ और 4 सब candidates के लिए नहीं है| यह सिर्फ उन candidates के लिए 3ही है जो इस requirements को पूरा करते है | General Candidates को सिर्फ पेपर १ और २ देना होता है|
  • नेगेटिव मार्किंग 0.25 के होते है|
  • सिर्फ पेपर 2 में 0.5 नेगेटिव मार्किंग होते है |

Tier III:

Mode Of ExamMarksTime
Pen & Paper Test
Descriptive Paper in Hindi Or English Lang.
10060 Min
For PH- 80 Min

Tier IV:

SubjectTimeSyllabus
Computer Proficiency Test45 MinWord/Excel/Power Point

हम कैसे जाने ssc cgl के पद निकले है या नहीं

अक्शर छात्र को यह पता नही चलते है कि कब exam आयोजित होते है और कब निकल जाते है। अगर आप इसी तरह के परेशानी में हो तो बताना चाहूंगा कि एसएससी साल के शुरुवात में ही अपने परीक्षा के सूची जारी करता है कब कौनसी परीक्षा आयोजत किया जाएगा। आप एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट से इसे download कर सकते है।

SSC CGL में आवेदन करने के लिए application fees 

इसके अलावा sarkari result, sarkari exam जैसे कोई तरह के वेबसाइट है जहाँ से एसएससी के updates ले सकते है।

  • Gen/OBC: 100/-
  • PH/Women/SC/ST: 0/-

Ssc CGL के लिए आवेदन कैसे करे?

कोई भी competative exam देने से online applicatiin form भरना पड़ता है। यह application form जब एग्जाम आयोजित किया जाएगा उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाता है। एसएससी cgl के फॉर्म भरने के लिए इन step को फॉलो करना ।

  • पहले official notification में दिए हुए लिंक के माध्यम से ssc के registration page पर चला जाइये।
  • अब रेजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करे वहाँ आपको एक फॉर्म दिखाई देगा उस फॉर्म को अच्छी तरह से fill up करे।
  • इसके बाद form पर दिए गए email address पर user id और password दिया जाएगा। 
  • अब उस पेज पर दुवारा जाए और login पर click करे। 
  • User Id और Password पर देकर login हो जाइए। 
  • अब आपके सामने एक फॉर्म दिखाए देंगे जिसे fillup करना है, documents को upload करना है। 
  • इतना करने के बाद फॉर्म को एकबार check करके submit कर देना है। 
  • अब आवेदन हो गया है । अब उस फॉर्म को download करे future reference के लिए। 

Ssc cgl के जॉब कैसा होता है? 

Ssc cgl एक graduation लेवल के जॉब होते है यानी कि आप समझ सकते हो कि इस एग्जाम को पास करके उच्च स्तर पर जॉब ले सकते है। जिसमे सैलरी भी बहुत अच्छे होते है। 

Ssc cgl से लिया हुआ जॉब में अच्छे सैलरी के साथ अन्य सुविधा भी मिलते है और promotion भी बहुत जोल्दी मिल जाते है।

एसएससी Chsl जॉब की सैलरी कितने होते है 

एसएससी chsl में कोई तरह के पोस्ट होते है जिसमे हर जॉब में सैलरी स्केल अलग अलग होते है। लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दु एसएससी cgl में सैलरी की शुरुवात 26,000-65’000 के बीच होते है। यह depend करते है पद के ऊपर। 

nv-author-image

Suraj Debnath

असम के निवासी सूरज देबनाथ इस ब्लॉग के संस्थापक है। इन्होने विज्ञान शाखा में स्नातक किया हुआ है। इन्हें शेयर मार्किट, टेक्नोलॉजी, ब्लोगिंग ,पैसे कमाए जैसे विषयों का काफी अनुभव है और इन विषयों पर आर्टिकल लिखते आये है। Join Him On Instagram- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *