सरकारी नौकरी की बात आते तो सबसे पहले ssc के नाम ही लोगों के जुवा पर आते है। ऐसे में अगर आपने भी कभी ssc के बारे में सुना हो तो यह पोस्ट आपके काम आ सकते है। इस पोस्ट में हम ssc kya hai और ssc full form के बारे में जानने वाला हूँ।
Ssc Full Form क्या है?
एसएससी एक सरकारी विभाग है जो नौकरी के लिए परीक्षा आयोजित करते है। Ssc के full form है Staff Selection Commission जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते है।
S – Staff
S – Selection
C – Commission
Ssc क्या है(What is ssc)
Ssc एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के अधीन है। Ssc कोई तरह के सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा आयोजित करते है जिससे भारत के विभिन्न विभाग तथा मंत्रालय के खाली पदों को भड़ते हे।
आपको बताना चाहूंगा ssc द्वारा Group B,C और D पदों के लिए परीक्षा आयोजित किया जाता है।
एसएससी को हिंदी में क्या कहते है
एसएससी एक केंद्र सरकार द्वारा नियोग बोर्ड है जो कोई तरह के परीक्षा के आयोजित करते है और जिसे पास करनेवाले उम्मीदवार सरकारी नौकरी के सपना पूरा कर पाते है।
एसएससी को हिंदी को कर्माचारी आयोग कहते है। कर्मचारियों को नियुग करना इस बोर्ड का काम होता है।
Conclusion :Full Form of Ssc
उम्मीद है दोस्तों, आप समझ गए होंगे ssc kya hai और Ssc ke full form के बारे में। नीचे ssc के all exam के बारे में बहुत अच्छे से बताया गया है। नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके ssc द्वारा conduct उन exam के बारे में भी जान सकते है।
4 thoughts on “SSC Full Form हिन्दीमें | एसएससी क्या हैं?”