टीसी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन
दोस्तों एक स्कूल या कॉलेज से किसी अन्य स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट (Transfer Certificate) की आवश्यकता पड़ती है। ट्रांसफर सर्टिफिकेट (transfer certificate) एक अत्यंत ही जरुरी कागजात होता है जो तबादले के लिए पुराने संस्थान या स्कूल से प्रदान किया जाता है। यह आपके पुराने स्कूल या कॉलेज में आपके उपस्थित होने को प्रमाणित करता है।
आज इस आर्टिकल में आपको TC प्राप्त करने से सम्बन्धित जानकारी दी जा रही है और TC Application In hindi के बारे में विस्तार में जानकारी दी जाएगी।
TC क्या होता है?
टीसी को स्थान्तरण प्रमाणपत्र नाम से जाना जाता है।
Transfer Certificate एक ऐसा document होता है जो किसी विद्यार्थी को एक स्कूल से दूसरे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए जारी किया जाता है।
दोस्तो कुछ विद्यार्थी Transfer Certificate के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखी जाती है यह नहीं जानते। इसलिए यहाँ हम आपको स्कूल या कॉलेज से दूसरे स्कूल या कॉलेज में अपने स्थान्तरण के लिए टिसी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट उपलब्ध कराते हैं। साथ ही इस आर्टिकल में टीसी प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखनी है यह भी बताया जायेगा।
TC Application In hindi for school
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
अग्रवाल पब्लिक स्कूल,
फरीदाबाद।
विषय – स्थानांतरण पत्र (टीसी) हेतु प्रार्थना पत्र
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम xyz है और मैं कक्षा दसवीं की छात्रा हूंँ। मेरे पिताजी का ट्रांसफर कानपुर, उत्तर प्रदेश में हो गया है। इस कारण पूरे परिवार सहित मुझे भी कानपुर जाना होगा और वहाँ के विद्यालय में मेरा दाखिला होना है। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि मुझे आप विद्यालय का स्थान्तरण प्रमाणपत्र देने की कृपा करें। मैं आपका दिल से आभारी रहूँगी।
धन्यवाद!
आपका अज्ञाकारिणी शिष्या,
xyz (कक्षा 10)
दिनांक – 15 अप्रैल 2022
Application for TC in hindi to the Principal of College (कॉलेज के प्रिंसिपल को टीसी एप्लिकेशन)
सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदय जी
D.A.V. कॉलेज,
कानपुर।
विषय – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सुमित सिन्हा है और मैं बीएससी लास्ट ईयर का छात्र हूँ। हाल ही में मेरे पिताजी का स्थानांतरण हैदराबाद हो गया है। जिसकी वजह से परिवार सहित मुझे भी हैदराबाद जाना होगा और वहाँ के स्थानीय कॉलेज में मुझे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखनी है। इसके लिए मुझे हैदराबाद जाने के बाद वहाँ के किसी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना होगा। अतः प्रवेश के लिए मुझे अपने इस विद्यालय द्वारा प्राप्त स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
कृपया कर मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी किया जाए। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम –सुमित सिन्हा
कक्षा – बीएससी फाइनल ईयर
रोल नंबर – 88
दिनांक – 25.09.2022
Application for TC in hindi for financial problems (आर्थिक समस्याओं के कारण टीसी एप्लीकेशन)
सेवा में,
माननीय प्रधानाचार्य जी महोदय,
गुरु हराय पब्लिक स्कूल
चंडीगढ़।
विषय – आर्थिक समस्या के कारण स्थानांतरण पत्र (टीसी) हेतु प्रार्थना पत्र
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुषमा सिंह है और मैं कक्षा 10 वीं का छात्रा हूंँ। मैं आपके विद्यालय में प्रथम कक्षा से पढ़ रही हूंँ। जैसा कि आप जानते ही हैं कि मेरे पिताजी की 5 वर्ष पूर्व मृत्यू हो गयी थी और मेरी माताजी एक साधारण सी नौकरी करती हैं। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मैं इस विद्यालय की फ़ीस देने में असमर्थ हूँ। इस कारण से मुझे अन्य किसी छोटे विद्यालय में दाखिला लेना पड़ रहा है। जिसके लिए मुझे स्थानांतरण पत्र की आवश्यकता है।
मैं आपसे निवेदन करती हूंँ कि आप मुझे जल्द से जल्द इसे प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपकी सदैव आभारी रहूँगी।
धन्यवाद!
दिनांक – 27 मई 2022
आपका आज्ञाकारी शिष्या,
सुषमा सिंह
कक्षा 10
Application for TC in hindi by parents for their children (अभिभावकों द्वारा अपने छोटे बच्चों के लिए टीसी एप्लीकेशन)
सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदय
दयानंद विद्यालय
गाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
विषय – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं रमेश शर्मा हूँ। मेरा पुत्र जिसका नाम करण शर्मा है आपके विद्यालय में कक्षा पाँचवीं का छात्र है। मेरा स्थानांतरण हाल ही में गाज़ियाबाद से हरियाणा में किया गया है। अतः मैं अपने पुत्र करण शर्मा को हरियाणा के ही किसी विद्यालय में दाखिला दिला कर उसकी पढ़ाई को जारी रखना चाहता हूँ।
मेरे पुत्र करण शर्मा का विद्यालय शुल्क जमा कर दिया जा चुका है और विद्यालय से सम्बंधित किसी भी प्रकार का शुल्क बकाया नहीं है। मेरे पुत्र की आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए मुझे मेरे पुत्र का स्थानांतरण प्रमाण पत्र चाहिए होगा।
अतः श्रीमान आपसे मेरा विन्रम निवेदन है कि मेरे पुत्र करण शर्मा का स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate) और चरित्र प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जारी किया जाए जिससे कि उसका सही समय पर नए विद्यालय में प्रवेश हो सके।
मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
भवदीय
छात्र का नाम – करण शर्मा
पिता का नाम –रमेश शर्मा
कक्षा – पाँचवीं अ
रोल नंबर – 12
दिनांक – 25.07.2022
अभिभावक के हस्ताक्षर –
पता –गौरव कंप्लेक्स,gaziabad,उत्तर प्रदेश.
मोबाइल नंबर – 123456789
Blank format of Application for TC in hindi (टीसी एप्लीकेशन ब्लैंक फॉर्मेट)
सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदया
स्कूल का नाम …………….
स्कूल का पता ……………
विषय – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदया,
मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया मेरे पुत्र / पुत्री के ………… वर्ग के …………. और प्रवेश संख्या ..… के लिए एक स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करें। मेरा तबादला पटना (शहर का नाम) से अहमदाबाद हो गया है।
आपके स्कूल के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का मैं हृदय से धन्यवाद करता हूंँ, जिन्होंने हमारे बच्चे के साथ सदैव सहयोग एवं समर्थन किया है। मैं पूरी निष्ठा से आपके संस्था की सफलता की कामना करता हूँ।
धन्यवाद।
पिता का नाम….
छात्र का नाम…..
कक्षा…..
रोल नंबर…
दिनांक……
Application for TC in hindi
लिखते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है, जैसे-
- स्थान्तरण प्रमाणपत्र के लिए एप्लीकेशन लिखने से पहले आपको ऊपर दिए गए फॉर्मेट को अच्छे से देख लेना चाहिए।
- अपने स्थानांतरण प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करते समय आप को सभी महत्वपूर्ण जानकारयाँ जैसे कि आप का नाम, कक्षा, रोल नंबर आदि की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा आप को स्थानांतरण प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने का कारण भी बताना होगा। आवेदन पत्र लिखने का कारन स्पष्ट होना चाहिए। आवेदन पत्र में कम शब्दों में ही आपकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आ जानी चाहिए।
- टीसी एप्लीकेशन में किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसका ध्यान रखना जरुरी है, क्योंकि त्रुटि होने पर आपको टीसी नहीं मिल पाएगी।
- आवेदन पत्र लिखते समय पूर्णविराम और अर्धविराम के प्रयोग का आपको खास ध्यान रखना है।
- किसी भी प्रकार का आवेदन पत्र लिखते समय इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपके स्कूल या कॉलेज का प्रिंसिपल पुरुष है तो उनके लिए आपको ”महोदय” और महिला प्रिंसिपल के लिए आपको ”महोदया” का प्रयोग करना होगा।
- TC application हो या कोई भी आवेदन पत्र चाहे वह अवकाश के लिए हो या किसी भी अन्य कार्य के लिए, हमेशा आग्रह और विनम्रता के भाव से लिखना चाहिए।
Application for TC in hindi से जुड़े कुछ FAQs
Q 1. टीसी का पूरा नाम क्या है? इसको हिन्दी में क्या कहते हैं?
Ans. टीसी का पूरा नाम ट्रांसफर सर्टिफिकेट है। हिंदी में इसको स्थानांतरण प्रमाणपत्र कहा जाता है।
Q 2. किसी स्कूल या कॉलेज से टीसी कैसे प्राप्त करें ?
Ans. आपको इसके लिए एप्लीकेशन लिखनी होगी। एप्लीकेशन लिखने का तरीका आप ऊपर आर्टिकल में आसानी से देख सकते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल अच्छी तरह समझ आ गया है कि आवश्यक बातों को ध्यान में रखते हुए किस प्रकार से Application for TC in hindi लिखना होता है।
Hli
Hii