Skip to content

Tense Chart in Hindi || Definition Rule Example Recognize

Tense Chart in Hindi: आधुनिक समय में हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा  का महत्व बहुत अधिक  हो गया है। इसलिए लोगों को हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना बहुत जरूरी है। अंग्रेजी भाषा से स्टूडेंट्स higher education भी कर सकते है |

अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे पहले इसमें शामिल होने वाले टेन्स (tense) का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। दोस्तों  tense में ही सिखाया जाता है कि सामान्य बोलचाल में इंग्लिश का उपयोग कैसे करें। यदि आपको इसके rules ही नहीं पता होंगे तो आपसे इंग्लिश बोलते समय बहुत से गलतियाँ होंगी, जिससे लोग आपका मज़ाक उड़ाएंगे। इसलिए english speaking में सबसे जरुरी है tense की अच्छी जानकारी। 

तो दोस्तों,”Tense chart in hindi” में आज हम tense के सभी नियम उदहारण सहित बताएँगे। Tense चार्ट पढ़ने के बाद आप हिंदी के शब्दों को इंग्लिश भाषा में बोल सकेंगे।

Tense Chart

चलिए दोस्तों सबसे पहले tense क्या है और इसके कितने प्रकार हैं, यह जानें।

टेन्स (Tense) क्या है? 

 टेन्स का अर्थ  “समय” से होता है। इसलिए किसी कार्य के होने या न होने का बोध कराने वाले को टेन्स कहा जाता है। 

टेन्स के प्रकार 

टेन्स तीन प्रकार के होते है :–

  1. Present Tense (वर्तमान काल)
  2. Past Tense (भूत काल)
  3. Future Tense (भविष्य काल)

तीनों टेन्स के 4 – 4 प्रकार हैं। 

1. PRESENT TENSE (वर्तमान काल)

प्रेजेंट टेन्स के द्वारा वर्तमान स्थिति को दर्शाया जाता है। इस टेन्स में कार्य का निरंतर होते रहना भी बताया जाता है। इस टेन्स के वाक्य के अंत में ‘है’ शब्द अवश्य जुड़ा होता है। 

वर्तमान काल को चार भागो में divide किया गया है।

  1. Present Indefinite Tense
  2. Present Continuous Tense 
  3. Present Perfect Tense 
  4. Present Perfect Continuous tense

a)Present Indefinite Tense

ऐसे टेन्स में वाक्य के अंत में ता है, तें हैं, ती है आदि शब्द आते है इस टेन्स को इन्ही शब्दों के द्वारा पहचाना जाता है।

पहचान 

वाक्या के अंत में “ता हूँ/ता है/ती है/ते हैं”

नियम (Rules) 

Affirmative (सकरात्मक)  Sentence-

 Subject + V1 + other words

उदाहरण:-

मैं स्कूल जाता हूँ।

I go to school.

Negative (नकारात्मक) Sentence- 

Subject + do not/does not +V1 + other words

उदाहरण:-

अब वह भूगोल नहीं पढ़ता है। 

He does not read geography now.

Interrogative (प्रश्न वाचक) Sentence- 

Do/Does + Subject + V1 + other words +?

उदाहरण:-

  क्या तुम रोज बाजार जाते हो?

 Do you go to the market daily?

 B) Present Continuous Tense 

जिस वाक्य से वर्तमान में किसी काम का जारी होना मालूम हो वह वाक्य Present Continuous Tense कहलाता है। 

पहचान (Identity) 

वाक्या के अंत में रहा है/रही है/रहे है/रहा हूँ/हुआ है/हुई है/हुए है/हुआ हूँ

नियम (Rules) 

Affirmative (सकरात्मक)  Sentence- 

Subject + am/is/are + V1 + ing + other words

उदाहरण:-

अभी वह भूगोल पढ़ रहा है। 

He is reading geography now.

Negative (नकारात्मक) Sentence- 

 Subject + am/is/are + not + V1 + ing + other words

उदाहरण:-

हम शोर नहीं मचा रहे है। 

We are not making a noise.

Interrogative (प्रश्न वाचक) Sentence- 

Am/Is/Are + Subject + V1 + ing + other words +?

उदाहरण:-

क्या हम ज़ू जा रहे हैं?

Are we going to the zoo?

c)Present Perfect Tense 

जिस वाक्य से वर्तमान में किसी काम का पूर्ण रूप से समाप्त होना मालूम हो वह वाक्य Present Perfect Tense में कहलाता है। 

इस टेन्स में सहायक क्रिया के रूप में Has या Have का उपयोग होता है। इस टेन्स में क्रिया का हमेशा थर्ड फार्म का उपयोग होता है।

पहचान (Identity) 

वाक्य के अंत में आ है/ई है/ऐ है/या है/यी है/ये है/या हूँ/चुका है/चुकी है/चुके है/चुका हूँ

नियम (Rules) 

Affirmative (सकरात्मक) Sentence- 

Subj + have/has/V3 + other words

उदाहरण:-

मैं खाना खा चूका हूँ।

I have eaten the food.

Negative (नकारात्मक) Sentence- 

 Subj + have/has + not + V3 + other words

उदाहरण:-

वह अभी तक नहीं आया है। 

He has not come yet.

Interrogative (प्रश्न वाचक) Sentence- 

Have/Has + Subj + V3v+ other words +?

उदाहरण:-

क्या तुमने अपने घर के सभी काम कर लिया है?

Have you done all your homework?

d) Present Perfect Continuous Tense 

जिस वाक्य से यह पता चले कि कोई काम पहले से शुरू हुआ, अभी भी जारी है और आगे भी जारी रहने की संभावना है, वह वाक्य Present Perfect Continuous Tense में कहलाता है। 

पहचान (Identity) 

वाक्य के अंत में रहा है/रही है/रहे है/रहा हूँ/हुआ है/हुई है/हुए है/हुआ हूँ

नियम (Rules)

Affirmative (सकरात्मक) Sentence-

Subj + have been/has been +V1 + ing + other words + Period of time

उदाहरण:-

दादी जी एक घंटे से रामायण पढ़ रही है।

Grandmother has been reading the Ramayana for an hour.

Negative (नकारात्मक) Sentence-

Subj + have been/ has + not + been + V1 + ing + other words + Period of time

उदाहरण:-

वे लोग पिछले दो महीने से यहाँ नहीं आ रहे हैं। 

They have not been coming here for the last two months.

Interrogative (प्रश्न वाचक) Sentence- 

Have/Has + Subj + been + V1 + ing + other words + Period of time +? 

उदाहरण:-

क्या आप लोग सुबह से यहीं खड़े हुए है? 

Have you been standing here since morning?

 2. PAST TENSE (भूतकाल) 

इस टेन्स के द्वारा भूतकाल में किसी कार्य का होना या न होना पता चलता है। 

पास्ट टेन्स के प्रकार 

(a) Past indefinite tense 

(b) Past continuous tense

(c)Past Perfect Tense 

(d) past perfect continuous tense.

a)Past Indefinite Tense 

जिस वाक्य से किसी काम का भूतकाल में होना मालूम हो उसे वाक्य पास्ट इंडेफिनिट टेंस

 कहा जाता है। 

पहचान (Identity) 

आ/ई/ऐ/या/यी/ये/ता था/ती थी/ते थे

नियम (Rules)

Affirmative (सकरात्मक) Sentence-

Subj + V2 + other words

उदाहरण :-

वह स्कूल जाता था।

He went to school. 

Negative (नकारात्मक) Sentence-

Subj + did not + V1 + other words

उदाहरण :-

वह स्कूल नही जाता था।

He did not go to school.

Interrogative (प्रश्न वाचक) Sentence-

 Did + Subj +V1 + other words +?

उदाहरण :-

वह स्कूल क्यों नही गया? 

Why did he not go to school?

b)Past Continuous Tense

जिस वाक्य से किसी काम का भूतकाल में जारी होना मालूम हो वह वाक्य भूतकाल अपूर्ण काल कहलाता है। 

पहचान (Identity) 

रहा था/रही थी/रहे थे/हुआ था/हुई थी/हुए थे

नियम (Rules)

Affirmative (सकरात्मक) Sentence-

Subjcj + was/were + V1 + ing + other words

उदाहरण:-

आप लोग ऑफिस जा रहे थे। 

You were going to the office.

Negative (नकारात्मक) Sentence-

Subj + was/were/not + V1 + ing + other words

उदाहरण:-

वह फुटबाल नही खेल रहा था।

He was not playing football.

Interrogative (प्रश्न वाचक) Sentence- 

Was/Were + Subj + V1 + ing + other words +?

उदाहरण:-

क्या वह इसी घर में रह रहा था? 

Was he living in this house? 

C)Past Perfect Tense 

इस टेन्स में एक ही सहायक क्रिया “Had” है जो सभी वचन के कर्ता के साथ लगाया जाता है। 

जिस वाक्य से किसी काम का भूतकाल में पूर्ण रूप से समाप्त होना मालूम हो वह वाक्य पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल कहलाएगा।

पहचान (Identity) 

आ था/ई थी/ए था/या था/यी थी/ये थे/चुका था/चुकी थी/चुके थे

नियम (Rules)

Affirmative (सकरात्मक) Sentence-

 Subj + had + V3 + other words

उदाहरण:-

तुम मैच खेल चुके थे।

You had played the match

Negative (नकारात्मक) Sentence-

Subj + had not + V3 + other words

उदाहरण:-

वे नाश्ता नहीं परोस चुके थे। 

They had not served the breakfast.

Interrogative (प्रश्न वाचक) Sentence-

 Had + Subj + V3 + other words +?

उदाहरण:-

क्या भारत विश्वकप जीत चुकी थी? 

Had India won the World Cup? 

D)Past Perfect Continuous Tense

ऐसे टेन्स में भुतकाल में किसी काम का जारी रहना बताया जाता है और साथ ही कार्य कब शुरू हुआ है उसका समय भी दिया होता है। इस टेंस में सहायक क्रिया “had been” का उपयोग किया जाता है। इसमें मुख्य क्रिया में “ing” जोड़ा जाता है।

जिस वाक्य से किसी काम का भूतकाल में शुरू होकर भूतकाल में ही कुछ समय तक जारी होना मालूम हो वह वाक्य पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल कहलाता है। 

पहचान (Identity) 

रहा था/रही थी/रहे थे/हुआ था/हुई थी/हुए थे

नियम (Rules)

Affirmative (सकरात्मक) Sentence-

Subj + had been + V1 + ing + other

words + Period of time

उदाहरण:-

कल से वर्षा हो रही थी।

It had been raining since yesterday.

Negative (नकारात्मक) Sentence-

Subj + had not been + V1 + ing + other words + Period of time

उदाहरण:-

हम लोग कई वर्षो से वहां नहीं जा रहे थे।

We had not been going there for many years

Interrogative (प्रश्न वाचक) Sentence-

 Had + Subj + been  + V1 + ing + other words + Period of time +?

उदाहरण:-

क्या तुम दो घंटे से यहीं खड़े हुए थे? 

Had you been standing here for two hours?

3. FUTURE TENSE (भविष्य काल) 

Future Tense के द्वारा भविष्य के किसी कार्य का वर्णन किया जाता है। ऐसे टेन्स में वाक्य के अंत में गा, गी, और गे शब्द आते हैं। 

फ्यूचर टेन्स के प्रकार

(a)Future indefinite tense, 

(b)Future continuous tense, 

(c) Future perfect tense 

(d) Future perfect continuous tense.

a)Future Indefinite Tense 

इसमें भविष्य के किसी कार्य के होने या न होने के बारें में बताया जाता है। इस टेन्स में “Shall” और “Will” का सहायक क्रिया के रूप में  यूज किया जाता है।

जिस वाक्य से किसी काम का भविष्य में होना मालूम हो वह वाक्य Future Indefinite Tense कहलाता है। 

पहचान (Identity) 

गा/गी/गे

नियम (Rules)

Affirmative (सकरात्मक) Sentence-

Subj + shall/will + V1 + other words

उदाहरण:-

मैं कल पंजाब जाऊंगा। 

I shall go to Punjab tomorrow.

Negative (नकारात्मक) Sentence-

Subj + shall/will + not + V1 + other words

उदाहरण:-

अमित कल स्कूल नहीं जायेगा। 

Amit will not go to school tomorrow.

Interrogative (प्रश्न वाचक) Sentence-

Shall/Will + Subj + V1 + other words +? 

उदाहरण:-

क्या तुम मेरी मदद नहीं करोगे? 

Will you not help me? 

जिस वाक्य में जोर दिया जाता है उसमें ” ।”और “We” के साथ भी” will” का उपयोग किया जाता है। 

जैसे:-

हम शाम को बाज़ार जायेंगें।

We will go to the market in the evening.

B)Future Continuous Tense 

इसमें “shall be “और “will be” सहायक क्रिया के साथ क्रिया में” ing” को जोड़ते है। 

जिस वाक्य से किसी काम का भविष्य में जारी होना मालूम हो वह वाक्य भविष्य अपूर्ण काल है। 

पहचान (Identity) 

ता रहेगा/ती रहेगी/ते रहेंगे/ता होगा/ती होगी/ते होंगे/रहा होगा/रही होगी/रहे होंगे/आ होगा/ई होगी/ए होंगे

नियम (Rules)

Affirmative (सकरात्मक) Sentence-

Subj + shall/will + be/V1 + ing + other words

उदाहरण:-

माता जी खाना बना रही होंगी।

The mother will be cooking the food.

Negative (नकारात्मक) Sentence-

 Subj + shall/will + not + be/V1 + ing + other words

उदाहरण:-

तुम सोते नहीं रहोगे।

 You will not be sleeping.

Interrogative (प्रश्न वाचक) Sentence- 

Shall/Will + Subj + be + V1 + ing + other words +?

उदाहरण:-

क्या राजेश खड़ा होगा? 

Will Rajesh be standing?

C)Future Perfect Tense

इसके सहायक क्रिया के रूप में “shall have”और “will have” का उपयोग होता है। 

जिस वाक्य से किसी काम का भविष्य में पूर्ण रूप से समाप्त होना मालूम हो वह वाक्य भविष्य पूर्ण काल है। 

पहचान (Identity) 

चुकुँगा/चुकुँगी/चुकुँगे/चुका रहेगा/चुकी रहेगी/चुके रहेंगे/आ होगा/ई होगी/ए होंगे/या होगा/यी होगी/ये होंगे

नियम (Rules)

Affirmative (सकरात्मक) Sentence-

Subj + shall/will + have + V3 + other words

उदाहरण:-

तुम्हारे आने से पहले मै स्कूल जा चूका होंगा।

I shall have gone to school before you come.

Negative (नकारात्मक) Sentence-

Subj + shall/will + not have + V3 + other words

उदाहरण:-

वह अब तक घर नहीं पहुँचा होगा। 

He will not have reached home till now.

Interrogative (प्रश्न वाचक) Sentence- 

Shall/Will + Subj + have + V3 + other words +?

उदाहरण:-

क्या यह ख़बर वह सुनी होगी?

Will she have heard this news?

D)Future Perfect Continuous Tense

इसमें “shall have been” और “will have been” सहायक क्रिया के रूप में प्रयोग किया जाता है। 

जिस वाक्य से किसी काम का भविष्य में शुरू होकर भविष्य में ही कुछ समय तक जारी होना मालूम हो वह वाक्य भविष्य पूर्ण – अपूर्ण काल कहलाता है।

पहचान (Identity) 

ता रहेगा/ती रहेगी/ते रहेंगे/ता होगा/ती होगी/ते होंगे/रहा होगा/रही होगी/रहे होंगे/आ होगा/ई होगी/ए होंगे

नियम (Rules)

Affirmative (सकरात्मक) Sentence-

Subj + shall/will + have been + V1 + ing + other words + Period of time

उदाहरण:-

मोहन सुबह से नदी में नहा रहा होगा।

Mohan will have been bathing in the river since morning.

Negative (नकारात्मक) Sentence-

Subj + shall/wil l+ not + have been + V1 + ing + other words + Period of time

उदाहरण:-

वह एक घंटे से पढ़ती नहीं होगी। 

She will not have been reading for one hour.

Interrogative (प्रश्न वाचक) Sentence-

 Shall/Will + Subj + have been + V1 + ing + other words + Period of time +?

उदाहरण:-

क्या रीता सुबह से मेरा इंतज़ार करती रहेगी?

Will Rita have been waiting for me since morning?

निष्कर्श:- 

आशा है कि आपको ये लेख उपयोगी लगेगा। एक जरुरी बात,इन्हें रटने से कोई फायदा नहीं होने वाला आप सब कुछ भूल जाओगे इनका फायदा तभी होगा जब आप इनका इस्तेमाल अपने सामान्य बोलचाल में करोगे।

nv-author-image

Shambhavi Mishra

यह कानपुर, उत्तर प्रदेश की निवासी हैं। इन्होंने हिंदी साहित्य में परास्नातक किया हुआ है। इन्हें शिक्षा, बिज़नस से संबंधित विषयों पर काफी अनुभव है और इन्ही विषयों पर लेख लिखती है। Follow Her On Facebook - Click Here

1 thought on “Tense Chart in Hindi || Definition Rule Example Recognize”

  1. Pingback: Past Tense in Hindi with Definition, Rules, Examples

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *