Up Board Result 2022 : UPMSP ने जाड़ी किया महत्वपूर्ण अलेट्स , जरुर पढ़े

up baord result 10th 12th

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(UPMSP) 10th ल, 12th बोर्ड एग्जाम 24 मार्च से 12 अप्रिल तक हुआ था। बोर्ड में परीक्षा दिये हुए प्राथी अब रिजल्ट के बेसब्री से इंतज़ार में है। बोर्ड द्वारा किसी भी समय परीक्षा के रिजल्ट जाड़ी कर सकता है। अगर आप बोर्ड एग्जाम दिये हुए प्रार्थी है तो result आप upmsp के ऑफिसियल वेबसाइट upresults.nic.in or upmsp.edu.in के वेबसाइट से देख सकते हो।

up baord result 10th 12th

Up Board Result 2022: Up बोर्ड छात्रों के लिए जाड़ी किया गया है महत्वपूर्ण अलर्ट

Upmsp alerts जाड़ी करते हुए कहाँ कि यूपी बोर्ड 2022 परीक्षा शामिल प्रार्थी को सूचित करता है कि उन्हें अंक बढ़ाने, फैल से पास कराने के लिए कुछ असमीजीक सोर्स के प्रार्थी तथा उनके अभिभावकों को फ़ोन कर अनावश्यक प्रलोभन दिया जा रहा है। ऐसे में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों अनुरूध किया जा रहा है कि अगर कोई ऐसे

प्रलोभन दे तो उनके और आकर्षित न हो। आप ऐसे असमीजीक प्रलोभन से बचे और इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को दे।

सभी छात्रों रिजल्ट के इंतज़ार में है?

करीब 47 से अधिक छात्रों upmsp बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट के इंतज़ार में है। आप रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट अभी देख ले। बाद में सर्वर इशू के कारण आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हमने बोर्ड एग्जाम के परिणाम जाड़ी करने वाले 4 आधिकारिक वेबसाइट के लिस्ट नीचे दिए है।

Upmsp board exam website list

  • upresults.nic.in
  • upmsp.edu.in
  • upmspresults.up.nic.in
  • results.nic.in

कैसे देखे upmsp बोर्ड एग्जाम के परिणाम

  • सबसे पहले किसी भी एक आधिकारिक वेबसाइट पर जाए जो ऊपर बताए गए है।
  • अब home page पर up board class 10th or 12th result 2022 के लिंक देखने को मिलेगा( link active होने के बाद)
  • अब उसपर क्लिक करे, अपना रोल नंबर और अन्य मांगी जानकारी को फील करे।
  • इसके बाद आप अपने रिजल्ट को देख सकते है, इसे डाऊनलोड भी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *