25+ professional Video Bananewal Apps Download 2022 | बेस्ट वीडियो बनाने वाला एप्प्स

professional video banane wala apps

वीडियो बनाने में हर लोगों के रुचि रहते है। लेकिन वे professional वीडियो बनाने में सफल नहीं हो पाते है इसके मुख्य कारण है professional video banane wala apps की तलाश न कर पाना।

आज लोगों को यूट्यूब के लिए या whatsapp status के लिए video editing करने की जरूरत पड़ते है। लेकिन वे सोचते है कि हमारे पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है हम कैसे वीडियो एडिट कर सकते है? क्योंकि इंटरनेट पर बताए गए ज्यादातर software pc के लिए ही होते है।

लेकिन बताना चाहूंगा कि मोबाइल से भी pc की तरह ही professional वीडियो बना सकते हो। नीचे हमने मोबाइल और pc दोनों से ही professional video banane wala कुछ apps के बारे में बताया हूँ जिसको use कर आप एक अच्छा वीडियो बना सकते हो।

यहाँ पर बताए गए कुछ apps के premium version को खरीदना पड़ते है। लेकिन आप चाहे तो इसके crack version free में डाउनलोड कर उसके फायदा उठा सकते है। तो चलिए देखते है वीडियो बनाने वाले एप्प्स कौन कौन सी है और इनमें क्या क्या फीचर मिलते है।

20+ Video banane wala Apps for mobile

हमारे द्वारा बताए गए एप्प्स को हमने personally use किया है और हमारे अनुसार एप्प्स को क्रम अनुसार बताया गया है। आप इन एप्प्स के free version को play store से या Premium version को google से डाउनलोड कर सकते हो। Free और Premium पर difference यहीं है कि free वाले में वीडियो convert करने पर watermark देखने को मिलेगा और premium में बिना watermark के साथ आएगा। हालाँकि इनमे से कोई सारे apps बिल्कुल ही फ्री में full version provide करते है। शोर्ट में देखे:

  1. KineMaster
  2. Power Director
  3. FilmoraGo
  4. Viva Video
  5. GoPro Quik Video
  6. ActionDirector
  7. Funimate Video Editor
  8. Adobe Premiere Rush
  9. Beely™
  10. Inshot
  11. VideoShow Video Editor
  12. Magisto
  13. Movie Maker
  14. Film Maker Pro
  15. Vlogit
  16. Glitch Video Effect
  17. YouCut
  18. AndroVid
  19. Video Show

1.KineMaster – Video Editor, Video Maker

Linemates app
AppKineMaster
DeveloperKinemaster Corparation
Rating4.4
Download100M+
Size66MB
DownloadClick here

KineMaster बहुत ही बढ़िया और Professional video banane wala apps में से सबसे खास है। इसे ज्यादातर professional लोग जैसे यूटूबर और ब्लॉगर ही यूज़ करते है। इस app से आप उसी तरह से वीडियो एडिट कर सकते हो जिस तरह से pc में करते है। और इस app को यूज करना भी काफी आसान है। आप कुछ ही घंटे में इस app के उपयोग को सिख जाओगे।

KineMaster में basic editing के हर functionality जैसे Trimming/Merging/cropping/rotating Videos/video animation/ multilayer/ live recording/Background Music setting और भी अन्य कई सारे effect के साथ आते है जिससे बहुत ही अच्छा quality video बना सकते हो।

Kinemaster free और premium दोनों version के साथ आते है। Free में भी वो सारे फीचर मिलते है जो premium पर है लेकिन free वाले में वीडियो converted करने पर वीडियो watermark के साथ convert होते है। और Premium में आप watermark remove के साथ आते है। यह 4K resolution को भी support करते हैं। अगर आप यूट्यूब के लिए वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के तलाश कर रहे हो तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

2.Power Director- Video Editor App, Best Video Maker

Power director app
AppPower Director
DeveloperCyberlink Corp
Rating4.5
Download100M+
Size80 MB
DownloadClick here

Video banane wala app के सूची में दूसरे नंबर पर रखा गया है powerdirector video editing app को । यह भी एक प्रॉफेशनल वीडियो एडिटिंग एप्प है जो kinemaster की तरह Trimming/Merging/cropping/rotating Videos/ multi layer/ Background Music setting video/ animation और भी कई तरह के effect के साथ आते है।

पहले Powerdirector को pc के लिए बनाया गया बाद में इसे mobile device पर उपलब्ध कराया गया। इस एप्प के खासियत ये है कि इसे use करना kinemaster से भी आसान है और इसके मदत से full hd वीडियो बनाया जा सकता है।

ये एप्प फ्री और प्रीमियम दोनों version में उपलब्ध है। इसके premium version में वीडियो watermark के बिना आते है।

3.FilmoraGo- Video editor, Video Maker for youtube

FilmoraGo Video Bananewala app
AppFilmoraGo
DevloperWondarshare
Rating4.6
Download50M+
Size79MB
Downloadclick here

Filmora के बारे में कौन नही जानता । यह video editing software के top 5 में आते है जो अपने uses और फीचर के लिए काफी पॉपुलर है। हालांकि filmora pc सॉफ्टवेयर है। यह filmora software को mobile version नाम है filmoraGo जो एक प्रॉफेशनल वीडियो एडिटिंग मोबाइल application है। इसमें कोई सारे effect और वीडियो editing टूल मौजूद है जो professional वीडियो editor को जरूरत होते हैं । FilmoraGo कोई सारे फ़ीचर है जैसे video trim, text, image, multi layer, audio input और भी कोई तरह के animation effect है जो एक वीडियो editor एप्प में होना चाहिए।

FilmoraGo फ्री और पेड दोनों version में उपलब्ध है। हालांकि आप इसके advance फीचर फ्री में ही लाभ कर सकते है लेकिन water mark को remove करने के लिए पेड version की ओर जाना पड़ेगा। आप चाहे तो इंटरनेट से इसके crake version को डाउनलोड कर पेड के सुविधा ले सकते हो।

4.Viva Video- Video Editor & Video Maker

viva video video editing apps
AppViva Video
DevloperCool Apps Inc
Rating3.9
Download500k+
Size65MB
DownloadClick here

हमने video banane wala apps के सूची में 4 नंबर पर रखा है viva video app को। अगर आप photo slide show special effect के साथ वीडियो बनाना चाहते हो तो viva video app आपके लिए बहुत ही उत्तम है।

Viva video app के user interface काफी simple है और इसमें भी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के हर एक फीचर मौजूद है जो professional वीडियो एडिट करने के लिए जरूरत पड़ सकते है। बाकियों की तरह viva video में भी कुछ special effect, animation, fillter, text, slow fast motion जैसे कोई सारे फीचर है जिससे बहुत बढ़िया वीडियो एडिटिंग किया जा सकता है।

ये एप्प फ्री और पेड दोनों version में मौजूद है। हालांकि फ्री version ही आपके लिए काफी है सिर्फ समय समय पर एड्स दिक्कत करेंगे।

5.GoPro Quik Video + Photo Editor

go pro video editor
AppGoPro Quik
DevloperGo pro
Rating4.4
Download10M+
Size113MB
DownloadClick here

Quik Video भी एक काफी अच्छा video editing apo है और हमने इसे 5 नंबर पर रखे है। अगर आप बहुत ही कम समय मे whatsapp status या story के लिए वीडियो बनाना चाहते है तो ये एप्प आपके लिए बेस्ट है। यह एप्प पूरी तरह से फ्री है और इसमें photo slide show video , text , filter जैसे कोई सारे effect मौजूद है।

Go Pro Quik Video editor के खास बात ये हे की इससे विडियो के साथ साथ फोटो को भी एडिट कर सकते है।

6.ActionDirector – Video Editor, Video Editing Tool

AppActionDirector
DeveloperCyberlink Corp
Rating4.4
Download10M+
Size37MB
DownloadClick here

Action director भी हमारे द्वारा पसंदिता एक video editing एप्प है जो कोई सारे वीडियो effect के साथ आते है। Google play store द्वारा इस एप्प को editor choose का खिताब भी मिल चुका है। बाकियों तरह इसके जड़िये भी बहुत अच्छा वीडियो produce किया जा सकता है। इसके खास बात ये है कि इसमें कोई सारे special इफ़ेक्ट मिलते है जो वीडियो को ओर भी आकर्षित बनाते है। ये full hd को support करते है।

7.Funimate Video Editor: Music, Transitions, Effects

AppFunimate
DeveloperABCR Inc.
Rating4.3
Download114M+
Size37MB
DownloadClick here

Video banane wala apps के सूची में हमने funimate को 7वे स्थान पर रखे है।

अगर आप सिर्फ मनोरंजन के लिए या status के लिए वीडियो बनाना चाहते हो तो ये आपके लिए best है। Funimate को ज्यादातर लोग fun video बनाने के लिए use करते है। इसमें 30 effective video feature है जो वीडियो को बहुत अच्छा लुक देते है। इसके अलावा इसके जड़िये professional image slide show और soundtracks किया जा सकता है।

8. Adobe Premiere Rush — Video Editor

AppAdobe Premiere Rush
DevloperAdobe
Rating4.0
DownloadNa
SizeNa
DownloadClick here

ये भी एक video editing app है जिसके जड़िये आप खुद के वीडियो बनाकर उसे एडिट कर सकते है।

इस एप्प के जड़िये वीडियो पर कुछ special effect दे सकते हो जैसे कि वीडियो में color mitter, slide show effect , speed motion, ओर भी अन्य effect जो वीडियो को प्रोफेसिनल बनाएगा।

9.Beely™ : Black BG Lyrical Video Status & Slideshow

AppBeely™
DevloperMBit Music Inc.
Rating4.4
Download1M+
Size36 MB
DownloadClick here

आजकल लोगो को अपने फ़ोटो पर गाना लगाकर वीडियो बनाने में बहुत रुचि रहते है। अक्शर देखने को मिलते है लोग गानों के lyrics के साथ अपने फोटो लगाकर whatsapp पर status देते रहते है। अगर आप भी ऐसी ही कोई एप्प के तलाश में हो तो beely आप use कर सकते हो।

Beely में कोई सारे song lyrics के साथ मिल जाएगा जहाँ अपने इमेज को add करके status या story के लिए वीडियो बना सकते हो। यहाँ पर कोई सारे filter और effect मौजूद है जो वीडियो को बहुत अच्छा look देते है।

10.Inshot- ideo Editor & Video Maker

AppInshot
DevloperInshot
Rating4.8
Download100M+
Size44 MB
DownloadClick here

वीडियो बनाने वाला एप्प्स के सूची में inshot को 10 नंबर पर रखा गया है। यह भी proffesional video editor app है। Inshot के जड़िये आप वीडियो को trim कर सकते हो, वीडियो पर layer add कर sakte हो, striker text , slide show जैसे कोई सारे effect और motion दे सकते हो।

11.VideoShow Video Editor, Video Maker, Photo Editor

AppVideoShow
DevloperVideoShow
Rating4.6
Download100M+
Size44 MB
DownloadClick here

यह भी professional वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर के सूची में आते है। इसके जड़िये भी बाकियो तरह कोई सारे effect motion दे सकते हो। आप इस apps use करके देख सकते हो आपको कौनसा ज्यादा पसंद आता है।

12. Magisto – Video Editor & Music Slideshow Maker

AppMagisto
DevloperVimeo
Rating4.0
Download50M+
Size70MB
DownloadClick here

एक सुंदर वीडियो एडिट के लिए आप magisto video editing मोबाइल application के भी यूज़ कर सकते हो। अगर आप एक beginner हो और आपको वीडियो editing को लेकर कोई आईडिया नही है तो फिर भी आप इस एप्प के उपयोग से बहुत आसानी से वीडियो editing कर सकते ही। Magisto के जड़िये आप video par slide show, video trim, text, images, clicp, music जैसे कोई सारे effect लगा सकते हो।

13.Movie Maker

AppMovie Maker
DeveloperVideo Studio
Rating2.8
Download1M+
Size32MB
DownloadClick here

नाम से ही आप अंदाज़ा लगा सकते हो कि इस video editor के यूज़ लोग youtube video, instagram story, facebook story बनाने के लिए यूज़ करते है। Movie maker भी एक बहुत अच्छा mobile application है और हमने इसे 14 नंबर पर लिस्ट किया हूँ।

आप इस एप्प के मदत से वीडियो पर stricker, slide show, text, motion जैसे कोई सारे effect दे सकते हो।

14.Film Maker Pro

AppFilm Maker Pro
DevloperCadillac
Rating4.6
Download10M+
Size36MB
DownloadClick here

अगर kinemaster के बाद कोई अच्छा video editing mobile application है तो वो है Film maker Pro. एक professional video produce करने के लिए Film Maker Pro best है। इसे 2 नंबर पर रखना चाहिए था हालांकि ये latest एप्प होने के कारण इसके पॉपुलैरिटी थोड़ा कम है जिसे वजह से इसे नीचे लिस्ट किया गया है।

Pc software के तुलना में application में वो सारी फीचर है जो professional video editing के लिए जरूरत पड़ते है। इसके यूज़ से आप वीडियो पर multi layer, trim , text, motion और भी अन्य कोई effect दे सकते हो।

15.Vlogit – free video editor for Vlogger

आजकल youtube या facebook पर vloggers के संख्या बढ़ते चले जा रहे है। अगर आप vlog वीडियो बना रहे हो और उसे edit करने के लिए video editing एप्प की तलाश कर रहे ही तो आप vloggit का यूज़ कर सकते हो।

यह एप्प खास करके vlogger के लिए बनाया गया है । इस ऐप्प के मदत से आप वीडियो पर text, video trim, special motion sticker add जैसे कोई फीचर ऐड कर सकते ही।

AppVlogit
DevloperWondarshare
Rating4.0
Download5M+
Size35MB
DownloadClick here

#16.Glitch Video Effect :Glitch Fx

Glitch Video Effect Video Banane wala app

विडियो बनानेवाला एप्प में Glitch Video Effect भी एक बहुत ही अच्छा विडियो एडिटिंग एप है । इसमें 100 से ज्यादा Glitc Effect है जिससे आप अपने विडियो को बहुत ही अट्रेक्टिव और फनी रूप प्रदान कर सकते है । इस एप्प का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है और यह बहुत ही सिंपल इन्तेर्फसे प्रदान करते है जिससे आगर आप बिलकुल नए हो तो तब भी बहुत ही आसानी से विडियो एडिट कर सकते हो वोह भी profesional डिजाईन के साथ ।

इस एप्प में कोई सारे फीचर भी उपलब्ध है । यह एप्प फ्री में वॉटरमार्क remove के सुविधा देते है साथ ही साथ यह सीधे विडियो शूट करके एडिट करने के फैसिलिटी उपलब्ध करवाता है । इसके अलावा भी ओर कोई सारे विशेषता है जो आप एप्प को यूज़ करने के बात खुद ही पता लगा सकते हो। अगर यह एप्प आपको पसंद आया तो निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हो ।

App Glitch Video Effect
DevloperVivaCut
Rating3.2
Download1M+
Size34MB
DownloadClick here

#17.YouCut – Video Editor & Maker

Youcut video Editing App

बहुत सारे हमारे youtuber भाई है जो कि हाई क्वालिटी में विडियो एडिटिंग करना चाहते है । तो बताना चाहता हूँ कि YouCut एक एइसा एप्प है जो कि बिना विडियो क्वालिटी को घटाए विडियो को produce करते है । यह विडियो editor से एप्प आप शोर्ट विडियो बनाकर एक क्लिक में अलग अलग विडियो प्लेटफार्म में भी शेयर कर पाते हो। यह भी बिना वॉटरमार्क के साथ आते है और विडियो एडिट के लिए कोई सारे टूल provide करते है । इसमें आपको असीमित रोयल्टी फ्री म्यूजिक मिलते है जिसे आप अपने विडियो पर इस्तेमाल भी कर सकते हो । इसका आसान इन्तेर्फसे विडियो editing को नेक्स्ट level में प्रस्तुस करने में मदत करते है।

App YouCut
DeveloperInshot Inc.
Rating4.6
Download100M+
Size39MB
DownloadClick here

#18.AndroVid: Video Editor

AndroVide

अगर आप एइसे विडियो एडिटर एप्प की तलश कर रहे हो जो कि बहुत ही कम समय में शोर्ट विडियो प्रस्तुत करते हो तो यह एप्प आपके लिए बेस्ट है । इसके आसान इन्तेर्फसे आपको बहुत ही जोल्दी विडियो बनाने में मदत करते है । इस एप्प से आप किसी भी विडियो से ऑडियो को remove करके विडियो को Mp3 के रूप दे पाते हो । YouCut की तरह इस एप्प में भी असीमित फ्री म्यूजिक को यूज़ कर सकते हो । साथ ही इससे स्लो मोशन विडियो बना सकते हो, वॉटरमार्क को remove कर पाते हो , हाई डेफिनेशन में विडियो बना पाते हो ।

App AndroVid
DeveloperFogosoft Ltd
Rating4.1
Download50M+
Size31MB
DownloadClick here

#19. Video Show

video show video editor

यह विडियो editing एप्प मेरे उन भाइयो के लिए ज्यादा अच्छा है जिन्हें meme और फनी विडियो बनाने में दिलचस्पी है । कहने को तो यह बहुत ही पुराने video banane wala app है, लेकिन इसके फीचर के बजह से आज भी काफी पोपुलर है । इस एप्प में कोई सारे फीचर उपलब्ध है जैसे इससे आप इमेज से विडियो बना सकते हो, slow-fast मोशन विडियो बना पाते हो, आप बैकग्राउंड में म्यूजिक लगा पाते ह, GIF Image बना सकते हो एइसे कोई सारे फीचर उपलब्ध है । आप इसे फ्री में गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हो ।

App Video Show
DeveloperVideo Show
Rating4.5
Download100M+
Size39MB
DownloadClick here

#20.VN Video Editor

video editor best video b anane wala app

Green screen Effect उन लोगो को अच्छे से पता है जो youtube पर face cam विडियो बनाते हो. अगर आपको भी एइसे विडियो बनाना पड़ता है तो आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते हो । एइसे बहुत ही कम है को की Green screen Effect सुविधा को देते हो । साथ ही इस एप्प में कुछ एडवांस फीचर भी मौजूद है जैसे कि वॉटरमार्क नहीं मिलेगा, Chrome Key Mil Jaayega, Transition के सुविधा etc इस एप्प को आप फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो ।

App VN Video Editor
DeveloperUbiquiti Labs, LLC
Rating4.5
Download50M+
Size123MB
DownloadClick here

ये तो रहे 20 video banane wala app के नाम इसके अलावा ओर भी कोउ सारे वीडियो एडिटिंग एप्प है जैसे कि we video, video editor, VLLO, Vakie…… इनके फीचर बाकियों के तरह similar है। आप हर एक यूज़ करे और कौनसा best है comment करके हमे बताए। ये तो रहे mobile के लिए कुछ वीडियो editing app. हम नीचे pc के लिए भी कुछ software के नाम बताया हूँ जो हमें लगता है best video banane wala software है।

Video Banane wala Software For Pc

ऊपर बताए गए एप्प को आप एंड्राइड या IOS किसी भी फोन पर यूज़ कर सकते हो। लेकिन अगर आपके पास एक कंप्यूटर है और आप ओर भी बेहतरीन एडिट करना चाहते हो कम समय में तो नीचे आपको कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताया हूँ जो वीडियो एडिट के लिए बनाया गया है।

1.Wondarshare Filmora

अगर आप pc सॉफ्टवेयर से वाकिफ हो तो कहीं न कही आप सोच रहे होंगे कि कंप्यूटर के लिए तो कोई सारे अच्छे अच्छे सॉफ्टवेयर है लेकिन हमने filmora को ही क्यों नंबर 1 पर रखा है?

बताना चाहूंगा कि filmora बहुत अच्छा और advanced level वीडियो editing software है जिससे आप वीडियो की आपने अनुसार एडिट कर सकते हो। Filmora में कोई सारे फीचर tools मौजूद है जो वीडियो बनाने के लिए जरूरत होते है। हमनें इस सॉफ्टवेयर को 1 नंबर पर रखने के सबसे बड़े बजह है यह बहुत सिंपल है और कोई भी इसको बहुत आसानी से यूज़ कर वीडियो बना सकते है।

Download

2.Camtasia: Screen recorder & Video recorder

Filmora के बाद अगर कोई software मुझे पसंद है तो वे है Camtasia. Camtasia एक बहुत बढ़िया और पॉपुलर वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसे लगभग हर यूटूबर यूज़ करते है। ये पॉपुलर है इसके कारण है camtasia वीडियो एडिटिंग के साथ साथ screen recording के सुविधा भी देते है , जो हर एक यूटूबर के जरूरत भी होते है।

Camtasia के भी user interface काफी simple है और इसे यूज़ करना भी काफी आसान है।

Download

3.Open Shot- video editor

शायद इससे पहले आपने open shot के नाम नही सुना होगा। यह भी एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो computer के हर ऑपरेटिंग सिस्टम में चलते है।

Open Shot में कोई तरह के फीचर tools होते है जिससे आप बहुत अच्छा quality में वीडियो एडिट कर सकते हो।

Download

4.Windows Movie Maker:

नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हो ये सॉफ्टवेयर सिर्फ windows operating system के लिए है। अगर आप एक windows यूजर हो तो इसके उपयोग से वीडियो एडिट कर सकते हो। इसे यूज़ करना भी काफी सिंपल है और एक professional video software है।

Download

5.Hit Film Express:

यह भी एक बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो windows, linux, mac हर एक operating system में चलते है। यह भी एक बहुत बढ़िया वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिससे professional काम के लिए भी वीडियो एडिट कर सकते हैं।

Download

Conclusion: Video Banane wala apps

ऊपर हमने 25+ video banane wala apps के बारे में बताया है। एइसे में अगर आप youtube या Professional platform के लिए विडियो बनाने के लिए एप्प दुंड रहे हो तो इनमे से किसी एक को यूज़ कर सकते हो।

उम्मीद है guys वीडियो बनाने वाला एप्प्स के ऊपर लिखी हुयी यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये टा र्तिक्ले को जरुर आपबे दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे।

3 thoughts on “25+ professional Video Bananewal Apps Download 2022 | बेस्ट वीडियो बनाने वाला एप्प्स

  1. Sir, आपका पोस्ट काफी अच्छा होता है, मैं रोज आपके ब्लॉग से कुछ नया नया जानकारी सीखता हु | धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *