ब्लोगिंग ने मेरे दुनिया बदल दी
मैं २४ साल का हूँ और फुल टाइम ब्लॉगर हूँ
ब्लॉग में आने से पहले मेरे पास कोई काम नहीं था और अब मुझे कही पर नौकरी करने के भी जरुरत नहीं पड़ते
एक सरकारी नौकरी से आप जितना आशा करते हो, उतना ब्लॉग्गिंग से इनकम कर रहा हूँ
सच कहू तो ब्लॉग्गिंग ने मेरे जिन्दगी पूरी तरह से बदल दी है
मेरा ब्लॉग का नाम है hindimeseekhe .com
आप ब्लॉग पर जाकर सोशल मीडिया से हमसे जुड़ सकते हो और अपना ब्लोगिंग जर्नी शुरू कर सकते हो.