मेने इस महीने कौनसी शेयर ख़रीदे और क्यों
और क्यों?
मेने इस महीने Elecon नाम से एक कंपनी के शेयर ख़रीदे जिसे में लम्बे समय तक होल्ड करने वाला हूँ
इस कंपनी के शेयर प्राइस अभी 382 चल रहा है
इस कंपनी के शेयर खरीदने के मुख्य वजह ये कि इसका फंडामेंटल डाटा मुझे बहुत अच्छा लगा
इस कंपनी के फंडामेंटल डेटा कुछ इस प्रकार है
2. कंपनी के रिज़र्व में इनक्रीस हो रहा है
4. कंपनी के net profit में ग्रोथ देखने को मिल रहा है
3. कंपनी अपने डेब्ट को कम कर रहे है
1. कंपनी के शेयर कैपिटल पिछले ७ साल से 22 मेन्टेन करते आये है
6. कंपनी में Consumption of Raw Materials इनक्रीस हो रहा है
7. कंपनी के employee cost में भी इनक्रीस देखने को मिल रहा है
5. कंपनी अपने net sales को ग्रोथ कर रहा है
8. कंपनी के PBIT में भी इनक्रीस देखने को मिओल रहा है
10. कंपनी के ROCE भी इनक्रीस में है
11. कंपनी के EV/EBITDA ratio 6.28 है यह भी एक पॉजिटिव सिग्नल है
9. कंपनी अपने interest rate को भी घटा रहा है
Company के PE और forward PE ratio negative में है. इस दो फैक्टर को छोड़कर बाकि सब फैक्टर ही पॉजिटिव मिली है
यही कारण है कि मैं इस कंपनी के शेयर को ख़रीदे है