आप जिस किसी भी एग्जाम के तैयारी कर रहे हो, सबसे पहले पढ़ाई के लिए एक टाइम-टेबल बनाए। जिस विषय पर आप दुर्बल हो उसमे ज्यादा से ज्यादा समय दे।
एग्जाम देने से पहले एग्जाम पैटर्न को समझे। आप इंटरनेट से उस एग्जाम के बारे में पूरे जानकारी इक्कठे कर सकते है।।
एग्जाम से पहले आप उस एग्जाम के सिलेबस को डाऊनलोड कर ले, जो आपको वेबसाइट पर मिल जाएगा। हो सके तो सिलेबस के प्रिंट निकल ले और उस according पढ़ाई करे।
जिस किसी भी एग्जाम की तैयारी में हो, उस एग्जाम के लिए गाइड बुक को खरीद ले जो नजदीकी बुक स्टाल में मिल जाएगा, जिससे आपको एग्जाम में आनेवाले प्रश्न की थोड़ा बहुत जानकारी मिल जाएगा।
Hand Written Notes जरुर बनाये जिससे याद रहने में अच्छा रहता है।
आजकल एग्जाम में GK, Current affairs और रेसॉनिंग क प्रश्न पूछे जाते है तो आपको इसके लिए तैयार होना होगा। GK current affairs या reasoning यूट्यूब या गूगल पर मिल जाते है।
एग्जाम में टाइम-मैनेज करना बहुत जरूरी है। आपको इसके लिए भी प्रैक्टिस कर सकते है। आप पिछले वर्ष के कुएसशन पेपर or ओएमआर शीट को प्रिंट कर इसके लिए प्रैक्टिस कर सकते है।
परीक्षा में डायरेक्ट प्रश्न बहुत कम ही देखने को मिलते है, इसीलिए आप सिर्फ प्रश्न पढ़के तैयारी मत करे। सिलेबस के हिसाब से कॉन्सेप्ट को क्लियर करे