किसी भी ब्लॉग में सफलता के पीछे NICHE के अहम भूमिका होते है. इसीलिए ब्लॉग शुरू करने की से पहले सही niche का चयन करना जरुरी है
भाषा के चयन भी जरुरी है, आप जिस भाषा पर अच्छे से लिख पाओगे, लोगो को समझा पाओगे उस भाषा पर ही काम करे
ब्लॉग्गिंग के लिए आप Wordpress या Blogger में से किसी भी एक प्लेटफार्म को चयन कर सकते है. ज्यादातर sucessfull ब्लॉगर Wordpress को ही पसंद करते है .
Domain name उसे कहा जाता है, जो आपके ब्लॉग के एड्रेस होगा. आप हमेशा अच्छे TLD के डोमेन के चयन करे जैसे .in, .com, .org, .info
एक अच्छा होस्टिंग ब्लॉग के सफलता के लिए बहुत जरुरी है. होस्टिंग के बजह से ही वेबसाइट डाउन होता है. आप एइसे होस्टिंग की चयन करे जो ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक को संभाल सके
ब्लॉग के डिजाईन भी ग्राहोको को प्रभावित करते है. इसीलिए हमेशा कशिश करे डिजाईन को अच्छा और सिंपल रखने की
Permalink आपके ब्लॉग पेजेज के यूआरएल को कहा जाता है. हमेशा SEO freindly Permalink रखने की
ब्लॉग पोस्ट के बजह से ब्लॉग ग्रो होते है. इसीलिए हमेशा एइसे पोस्ट लिखने की कशिश करे जिसे लोग पसंद करे और एकबार read करने के बाद दुवारा जरुर से आपके ब्लॉग पर आये
ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग को Monitizeकरना भी जरुरी है. आप Google Adsense के मदत से आसानी से ब्लॉग को Monitize कर सकते हो.
ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिखे, ब्लॉग पर सही तरीके से SEO करे