ब्लॉग शुरू कैसे करे?

11 स्टेप्स में ब्लॉग्गिंग अभी शुरू करे 

ब्लॉग शुरू कैसे करे  ऊपर 

Step1

किसी भी ब्लॉग में सफलता के पीछे NICHE के अहम भूमिका होते है. इसीलिए ब्लॉग शुरू करने की से पहले सही niche का चयन करना जरुरी है 

Niche के चयन 

Step2

भाषा के चयन भी जरुरी है,  आप जिस भाषा पर अच्छे से लिख पाओगे, लोगो को समझा पाओगे उस भाषा पर ही काम करे 

भाषा के चयन 

ब्लॉग्गिंग के लिए आप Wordpress या Blogger में से किसी भी एक प्लेटफार्म को चयन कर सकते है. ज्यादातर sucessfull ब्लॉगर Wordpress को ही पसंद करते है .

ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म के चयन 

Step3

Domain name उसे कहा जाता है, जो आपके ब्लॉग के एड्रेस होगा. आप हमेशा अच्छे TLD के डोमेन के चयन करे जैसे .in, .com, .org, .info

ब्लॉग के नाम और Domain नाम के चयन 

Step4

एक अच्छा होस्टिंग ब्लॉग के सफलता के लिए बहुत जरुरी है. होस्टिंग के बजह से ही वेबसाइट डाउन होता है. आप एइसे होस्टिंग की चयन करे जो ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक को संभाल सके 

होस्टिंग के चयन 

Step5

ब्लॉग के डिजाईन भी ग्राहोको को प्रभावित करते है. इसीलिए हमेशा कशिश करे डिजाईन को अच्छा और सिंपल रखने की 

ब्लॉग के डिजाईन 

Step6

Permalink आपके ब्लॉग पेजेज के यूआरएल को कहा जाता है. हमेशा SEO freindly Permalink रखने की 

PERMALINK CUSTOMIZATION 

Step7

ब्लॉग पोस्ट के बजह से  ब्लॉग ग्रो होते है. इसीलिए हमेशा एइसे पोस्ट लिखने की कशिश करे जिसे लोग पसंद करे और एकबार read करने के बाद दुवारा जरुर से आपके ब्लॉग पर आये 

अच्छे ब्लॉग पोस्ट लिखे 

Step8

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग को Monitizeकरना भी जरुरी है. आप Google Adsense के मदत से आसानी से ब्लॉग को Monitize कर सकते हो.

Blog Monitization

Step9

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिखे, ब्लॉग पर सही तरीके से SEO करे 

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाये 

Step10

अब अगर आपने सच में सोच लिए हो ब्लॉग शुरू करने की तो यहाँ  क्लिक  करे जहा से आप ओर भी जानकारी देख सकते हो 

Step11

आगे जाने