दोस्तों हम सबको यह पता है कि आज के समय में जिस प्रकार से करोना वाइरस की महामारी चल रही है उसकी वजह से छात्रों के पढ़ाई पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि “पढ़ाई के लिए कौन कौन सी वेबसाइट अच्छी हैं” जिनसे घर बैठे ही पढ़ा जा सकता है।
आज के इंटरनेट के जमाने में पढ़ने में आ रही रुकावट को कम किया जा सकता है, ऐसे बहुत प्लाट्फ़ोर्म है जहाँ पर ऑनलाइन स्टडी की जा सकती है। अब तो पढ़ाई के लिए काफी वेबसाइट्स और ऐप्स आ गई हैं जिससे बच्चे बिना किसी रुकावट अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सके।
आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि पढ़ाई के लिये कौन- कौन सी वेबसाइट अच्छी है, जो आपके बच्चे की पढ़ाई के लिए फायदेमंद रहेंगे।
पढ़ाई के लिये कौन -कौन सी वेब साइट अच्छी है ? Best Website For Online Study
बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग वेब साइट और ऐप्स जिनकी मदद से बच्चे मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप या टैबलेट के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सके, वो इस प्रकार से हैं –
1.ई-पाठशाला ऐप (E- Pathshala App)
- यह ऐप NCERT ( National Council of Educational Research and Training) का है।
- इसमे हिन्दी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में कक्षा 1 – 12 तक के लिए किताबें और अन्य स्टडी मैटेरियल उपलब्ध है।
2.बाईजूस ऐप (Byju’s App)
- बाईजूस लर्निंग ऐप आजकल का काफी पोपुलर और पसन्द किया जाने वाला एप्लिकेशन है।
- इसमे बच्चा किसी भी टॉपिक के ऊपर स्टडी कर सकता है और क्लासेज ले सकता है।
3.हैंगआउट मीट ऐप (Hangouts meet App)
- ग्रुप स्टडी करने के लिए यह एक अच्छा एप्लिकेशन है।
- इसे वीडिओ कॉन्फ्रेसिंग ऐप भी कह सकते हैं क्योंकि इसकी सहायता से छात्र ग्रुप स्टडी कर सकते हैं।
- ट्यूशन और ऑनलाइन क्लासेस भी इस ऐप की मदद से लिए जा सकते है।
4.अनअकादमी ऐप (Unacademy App)
- यह ऐप भी आजकल का एक अच्छा माने जाने वाला ऑनलाइन लर्निंग एप्लिकेशन है।
- इसमे स्टूडेंट्स को अपने टॉपिक के लिए अच्छे कंटेंट मिल जाते हैं और पढ़ने के बाद किसी भी तरह का कोई डाउट नहीं रहता है।
- इस ऐप के ज़रिए आप स्कूल की पढ़ाई के साथ -साथ कॉम्पटेटिव एग्जाम्स की तय्यारी भी कर सकते हैं।
5.यूट्यूब (Youtube App)
- हम सब जानते है कि यूट्यूब गूगल की एक इंटरटेंनमेंट वीडिओ शेयरिंग ऐप है।
लेकिन दोस्तों आपको शायद ये नहीं पता कि इसे इंटरटेंनमेंट के साथ ही स्टडी करने में भी यूज किया जाता है।
- यूट्यूब में बहुत से चैनल ऐसे भी हैं जिनमे बच्चों के लिए गेम के साथ ही स्टडी सामग्री भी है।
- बहुत से अच्छे टीचर्स यूट्यूब के ज़रिए ऑनलाइन क्लासेज देते हैं।
इनके अलावा दोस्तों ऑनलाइन स्टडी के लिए indiabix.com, Shiksha.com ,स्क्रिब्ड (Scribd) ऐप , डुओलिंगो (Duolingo)ऐप, ईजी बिब (EasyBib), वोलफ्रेम (WolframAlpha) ऐप जैसे अनेकों ऐप है जिनके द्वारा जेनरल नॉलेज, रीज़निंग आदि का ऑनलाइन टेस्ट भी लिया जाता है और ग्रुप डिस्कशन भी होता है।
स्टूडेंट के करियर से संबंधित प्रश्नों का समाधान तथा विभिन्न विदेशी भाषाएं जैसे स्पैनिश, इटैलियन, फ्रेंच आदि भी सीखे जा सकते हैं।
ऑनलाइन स्टडी करने के लिए इम्पोर्टेंट स्टडी टूल्स
रीडिंग एग्स टूल (READING EGGS TOOL) – वेबसाइट-readingeggs.com :
- 2 साल से बड़े बच्चों के लिए रीडिंग एग्स टूल को बनाया गया है।
- यह भाषा को सीखने में मदद करता है।
- इसके द्वारा बच्चों की लैंग्वेज स्किल मजबूत होती है।
एबीसी माउस टूल (ABCMOUSE TOOL) – वेबसाइट-abcmouse.com :
- इस टूल को 2- 8 साल की उम्र के लिए बनाया गया है।
- इसमें ईवीएस (EVS), जनरल नॉलेज(GK), ड्राइंग और मैथ्स जैसे विषय होते हैं जो बच्चा आसानी से सीख सकता है।
स्टारफॉल टूल (STARFALL TOOL) – वेबसाइट-starfall.com :
- यह 2 – 10 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है।
- इससे बच्चे को लैंग्वेज, मैथ्स, ड्राइंग आदि सीखने में मदद मिलती है।
- साथ ही बच्चे इसमे गेम भी खेल सकते हैं।
क्यूरियस वर्ल्ड टूल (CURIOUS WORLD TOOL) – वेबसाइट-curiousworld.com :
- 2 – 7 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए इसको बनाया गया है।
- यह टूल बच्चों में पढ़ने की इच्छा और साेशल स्किल को डेवलप करता है।
पबीएस किड्स टूल (PBS KIDS TOOL) – वेबसाइट-pbskids.org :
- PBS kids 2-12 साल तक के बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा टूल है।
- बच्चों के फिजिकल, इमोशनल, कोगनिटिव और सोशल पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है।
- इसमें बच्चों की लर्निंग के साथ-साथ उनके ऐम्स भी सेट करने में मदद दी जाती है कि भविष्य मे वो किस फील्ड में काम करने में इंटरेस्टेड रहेंगे।
फन ब्रेन टूल (FUN BRAIN TOOL) – वेबसाइट-funbrain.com :
- नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए यह ऑनलाइन टूल बनाया गया है।
- फनब्रेन कंप्यूटर गेम का एक भंडार है।
- इस टूल में वीडियो, कॉमिक्स और किताबें हैं, जो खेल ही खेल में बच्चों को लर्निंग करवाते हैं।
ब्रेन पॉप टूल (BRAINPOP TOOL) – वेबसाइट-brainpop.com :
- 2 – 15 साल तक के बच्चों को ध्यान में रखकर इसे बनाया गया है।
- साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ, हेल्थ, जनरल नॉलेज और आर्ट्स जैसे टॉपिक्स बच्चे इस टूल के ज़रिए सीख सकते हैं।
- ब्रेनपॉप में ऑनलाइन बच्चों की क्यूरियोसिटी, क्रिएटिविटी और नॉलेज को बढ़ावा दिया जाता है।
कूलमैथ टूल (COOLMATH TOOL) – वेबसाइट-coolmath.com :
- यह टूल भी 2 – 15 साल के बच्चों के लिए उपयोगी है।
- जो बच्चे मैथ्स से घबराते हैं, वह इस टूल के इस्तेमाल से खेल- खेल में मैथ के सवालों को सॉल्व कर लेंगे।
- यह टूल बच्चो में रीजनिंग पॉवर को डेवलप करता हैं।
ये जरूरी नहीं है कि सिर्फ कॉलेज के बच्चे ही ऑनलाइन वेबसाइट्स से पढ़ाई कर सकते हैं।
नर्सरी के बच्चों से कक्षा 12 तक के स्कूली बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन वेबसाइट्स से बहुत अच्छे से हो जाती है।
पढ़ाई के लिये कौन -कौन सी वेब साइट अच्छी है के बारे में पूछे गए कुछ प्रश्न –
Q ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए किन -किन चीजों की जरूरत होगी?
Ans: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सिर्फ दो चीजों की जरूरत होगी – कम्प्यूटर या स्मार्ट फोन और इंटरनेट.
Q क्या इन ऐप से पढ़ने के लिए इंटरनेट की स्पीड बहुत अच्छी होनी चाहिए?
Ans: जी हां ,इंटरनेट स्पीड अच्छी होगी तभी आप लाइव क्लासेज अटेंड कर सकेंगे और अगर इंटनेट स्पीड उतनी अच्छी नहीं है तो आप क्लासेज डाउनलोड कर के बाद में भी देख सकते हैं।
Q . क्या ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए फीस भरना ज़रूरी है?
Ans: नहीं, अगर आप फ्री में भी चाहे तो भी टॉपिक वाइज अपने डाउट इंटरनेट पर दी हुई क्लासेज से क्लियर कर सकते हैं।
Conclusion
जब से भारत में लॉक डाउन लगा, उसके बाद से ही सभी स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई का प्रचलन शुरु हुआ। आज लगभग सभी जगह ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं इसलिए आजकल ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स मौजूद है, जहां फ्री में भी एजुकेशन प्राप्त किया जा सकता है।
दोस्तों ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे के संदर्भ में आज आप जान ही गए होंगे कि पढ़ने के लिए कौन-कौन से वेबसाइट की क्या-क्या खासियतें है।
आशा है कि इस लेख को ध्यान में रखते हुए आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि आपके लिए किस वेबसाइट को डाउनलोड करना सही और फायदेमन्द रहेगा।
यह भी पढ़े:
- दिमाग तेज़ कैसे करे?
- दुनिया के 7 अजूबे
- 10th ke baad kya kare
- 12वी के बाद क्या करे
- कम समय पर कैसे करे प्रोयियोगी परीक्षा के तैयारी
Nice