Whatsapp दुनिया का दूसरा सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। व्हाट्सएप्प के यूज़ लगभग हर स्मार्टफोन यूजर करते है। व्हाट्सएप्प अपने यूजर के लिए भी दिन ब दिन नए फीचर्स लाते रहते है। उन्ही में से एक फीचर है एक नंबर से दो व्हाट्सएप्प चलाना।
जी हाँ दोस्तो आप एक मोबाइल नंबर से ही दो व्हाट्सएप्प यूज़ कर सकते हो। कभी कवार ऐसा होता है कि हमारे पास दो डिवाइस होते है, और हम दोनों में ही व्हाट्सएप्प चलाना चाहते है। लेकिन ऐसे में आपको यह समझ नही आते की एक नंबर से दो डिवाइस पर व्हाट्सएप्प कैसे चलाये। क्योंकि अगर आप already login whatsapp नंबर से दूसरे डिवाइस में login करने के काशिश कोरोगी तो पहले वाले डिवाइस से व्हाट्सएप्प log out हो जाता है।
तो आज इस आर्टिकल में हम यही जानेगी कि आप कैसे एक नंबर के यूज़ से दो व्हाट्सएप्प को चला सकते हो।
नीचे आपको इसके लिए दो मेथड बताया गया है जिसमे से आप किसी एक मेथड को फॉलो कर यह काम कर सकते हो।
एक नम्बर से दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाए?

पहला मेथड(google chrome के माध्यम से)
इसके लिए सबसे पहले आपको दोनो मोबाइल को लेना पड़ेगा और दूसरे मोबाइल में chrome ब्राउज़र को ओपन करना पड़ेगा। Chrome Browser ओपन करने के बाद नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।
- सबसे पहले Chrome को Daktab mode कर ले। इसके लिए आपको साइट में 3 डॉट दिखाए देगा, वहाँ क्लिक करने के बाद “desktop site” का ऑप्शन मिलेगा वहाँ क्लिक करें।

- अब आपको “whatsapp web” सर्च करना पड़ेगा।

- पहले नंबर में आये हुए web. whatsapp.com लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको whatsapp web का पेज दिखाए देगा, जो कि व्हाट्सएप्प का ही एक फीचर है। अब थोड़े नीचे आपको एक QR कोड दिखाए देगा।

- इतना करने के बाद आप आपको पहले मोबाइल पर जाना है।
पहले मोबाइल पर जहाँ पहले से ही whatsapp login है:
- Whatsapp को ओपन करे और साइट में दिखाई दिए हुए 3 डॉट पर क्लिक करें।

- इसके बाद लिंक डिवाइस का ऑप्शन दिखाए देंगे, उस पर क्लिक करे।

- यहाँ क्लिक करने के बाद आपको scan camera on हो जाएगा, अब आपको दूसरे डिवाइस में जहाँ whatsapp web QR कोड है उसे स्कैन करना है।
- इतना करने के बाद आप दूसरे डिवाइस पर WhatsApp ओपन हो जाएगा। जिसे आप चला सकते है।
एक नंबर से दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाए (दूसरा तरीका)
इस तरीक़े में आपको दूसरे मोबाइल में whatsapp web एप्प को इनस्टॉल करना पड़ेगा। तो चलिए step by step प्रोसेस को देखते है।
- सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करे और वहाँ से WhatsApp web एप्प को इनस्टॉल करे।
- अब एप्प को ओपन करें और मांगी गई permission को allow करें।
- अब आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ से QR कोड पर क्लिक करें।
- इसके बाद पहले मोबाइल जहाँ whatsapp पहले login है , उसमे व्हाट्सएप्प ओपन करें।
- अब 3 डॉट में जाकर linked device पर क्लिक करे और scanner के मदत से दूसरे मोबाइल पर दिखाए गए QR कोड को स्कैन कर लें।
- इतना करने बाद आप दूसरे मोबाइल पर भी व्हाट्सएप्प चला सकते हो।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है, आप समझ पाए होंगे एक नंबर से दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाया जा सकता है। यह जो तरीका हमने ऊपर बताया है वो पूरे तरह से जेनुइन है और व्हाट्सएप्प के ऑफिसियल तरह से होता है।
अन्य पढ़े:
दोस्तो अगर आपको अभी भी इस पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। आप अपने दोस्तों को भी एक नंबर से दो व्हाट्सएप्प चलाने में मदत कर सकते हो इस आर्टिकल को उनके साथ शेयर करके।
आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।।