Skip to content

[2021]SSC MTS क्या है | Syllabus, Exam Pattern, Exam Date

[2020]SSC MTS क्या है | Syllabus, Exam Pattern, Exam Date

आजके इस लेख में ssc mts hindi, mts के सभी बातें बारीकी से जानने वाला हूँ।

ऐसे बहुत छात्र होते है जो 10वी के बाद अपने आगे की पढ़ाई पूरे नही कर पाते है। इसका कारण घर के आर्थिक परिस्थिति भी हो सकता है। 

अगर आप भी आपने 10वी की पढ़ाई पूरे कर ली है और सरकारी नौकरी के तलाश में हो तो यह लेख आपके काम के हो सकते है।

क्योंकि दसवीं पास उम्मीदवार के लिए ssc mts बहुत अच्छे नौकरी पद नियुक्त करते है। 

अगर किसी कारण वषतः आप भी ssc mts के तैयारी के बारे सोंच रहे हो तो आपको इसके बारे पहले जानकारी इकठ्ठा करना जरूरी होते है।

क्योंकि ssc mts ssc द्वारा प्रोवाइड एक परीक्षा होते जिसको crake करने के बाद ही उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है।

ऐसे में अगर आप इसके बारें में प्रॉपर जानकारी नही रखेंगे तो आपको विफलता के मुँह देखने को मिल सकते है। 

यह एक लेख ही आपको ssc mts ka full form से लेकर ssc mts के पूरे जानकारी देनेवाले है जो आपको ssc mts के तैयारी में भी मदत करेगा। SSC CGL के बारे में पूरी जानकारी

Ssc mts क्या है(What is ssc mts)

Ssc mts(Multi Tasking Staff) केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षा में से एक है जिसके आधार पर भारत सरकार विभिन्न विभाग तथा मंत्रालयों के खाली पद को भड़ते है। 

यह एक competative exam होते है जिसे पास करने के बाद आप Group C या Group D विभागों में सरकारी नौकरी पा सकते हैं। 

यह परीक्षा खास करके उन उम्मीदवार के लिए अच्छे रहते है जो 10th पास हो और सरकारी नौकरी की तैयारी में हो। 

अगर आप 10th,12th या इससे आगे की पढ़ाई की हो तब भी आप इस exam में आवेदन करने के युगय होते हो।

Ssc mts में 3 तरीके की सरकारी नौकरी मिल सकते हैं ।

  • Multi-tasking (Non-technical Staff)
  • Group C post
  • Group D post 

जो candidates अच्छे cutoff के साथ select होते है उन्हें Group C और बाकियों को Group D पद के लिए नियुक्त किये जाते है। Ssc chsl परीक्षा के बारे में पुरे जानकारी

Ssc Mts में क्या काम करना होता है

  • चोकीदार या गार्ड के काम करना ।
  • कार्यालय की साफ-सफाई करना।
  • पार्क, पौधे काम की देखभाल करना यानी माली के काम करना।
  • अगर आप ITI के संबंधित कोई डिग्री है तो उससे संबंधित काम करना।
  • डाक के आदान प्रदान करना ।
  • फ़ोटो कॉपी तथा फैक्स करना। 
  • अगर ड्राइविंग लाइसेंस है तो ड्राइव भी करना पड़ सकता है।
  • उच्चे स्तर के ऑफिसर द्वारा दिए गये हर काम को करना होता है।

Ssc Mts Eligibility(युग्यता)

Ssc mts kya hai ये तो जान किया आप बात करते है इसके युगया के बारे में। 

  • एसएससी एमटीएस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों कोई कोई भी मान्यता पाप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है। 
  • अगर आपके पास ITI/Diploma की डिग्री है तब तो ओर भी अच्छा हैं।

यह भी पड़े –

Ssc Mts age limit (आयुसीमा)

Ssc mts exam में आवेदन करने के लिए आयुसीमा 17 से 25 के बीच होना चाहिए। आयु छूट rule के मुताबिक ही होते है। 

  • Obc उम्मीदवार को 3 साल के छूट मिलते हैं।
  • Sc/St को 5 साल तक और 
  • Pwd candidates को 10 साल तक आयु सीमा में छूट मिलते है।

Ssc mts job Salary

जैसे कि आप सबको पता ही होगा Group c और Group D सरकारी नौकरी की सैलरी के कम रकम से ही शुरू होता है ।

  • Group C –  22 हज़ार से 24 हज़ार के बीच मिलते है। 
  • Group D – 18 हज़ार से 22 हज़ार के मिलते है। 

Ssc Mts Exam Pattern

ये exam दो step में conduct किया जाता है।

  • Step #1: Paper1- ये objective type के exam होते है। जहाँ पर 100 MCQ question को पूरे करने के लिए समय अवधि 90 मिनिट होते है। शारीरिक रूप से सक्षम लोगों को 39 भी ज्यादा दिया जाता है। पेपर1 के क्लियर करने के बाद पेपर 2 के लिए बुलाया जाता है।
  • Step #2: Paper2- यह एक descriptive टाइप परीक्षा होते है। इसमें essy writting/Letter writting के ऊपर प्रश्न आते है जिसके समय अबधि 30 मिनिट के दिये जाते है। Paper2 एक लेखन परीक्षा होते है जिसमे कुल 50 नंबर रहते है।

Syllabus

Paper-I

SubjectMarksNo. Of question
General Intelligence & Reasoning2525
Numerical Aptitude2525
General English2525
Total100100

Time : 90 minutes

General Intelligence & Reasoning :

  • Number & Alphabetical Series
  • Coding-Decoding
  • Analogy
  • Odd one Out
  • Syllogism
  • Directions Sense
  • Ranking
  • Non-verbal: Paper Folding & Cutting, Mirror Image, Embedded or Complete the Image, Counting Figure
  • Blood relations
  • Matrix
  • Mathematical Calculations
  • Words order according to the dictionary

Numerical Aptitude :

  • Number System/HCF/LCM 25 QuestionsPercentage, Average
  • Time & Work
  • Profit & Loss
  • Ratio, Mixture & Allegation
  • Time Speed Distance
  • CI & SI
  • Geometry
  • Mensuration
  • Trigonometry
  • DI
  • Algebra

English Language :

  • Spot the error 25 Questions
  • Fill in the blanks
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spelling/detecting mis-spelt words
  • Idioms & Phrases,
  • One word substitution
  • Improvement of sentences
  • Comprehension Passage

General Awareness :

  • Sports, History, Culture, Geography, Economic scene, General Polity including Indian Constitution, and Scientific Research etc

Paper-II Syllabus :

SubjectMarksTime
Short Essay/Letter in English
or any Language included
in 8th Schedule of the Constitution
5030

एसएससी एमटीएस के लिए आवेदन कैसे करे

Ssc mts परीक्षा जब conduct किया जाएगा उससे पहले एसएससी द्वारा एक नोटिस जाड़ी किया जाएगा जहाँ पर apply process को बताया जाएगा। आप इस process को step by step folllow कर ssc mts के लिए आवेदन कर सकते है।

  • Official नोटिस पर application link रहेगा, वहाँ पर click करें।
  • Register button पर click करें।
  • Form को भरे। required field को सही से fill करें।
  • Required documents upload करें।
  • एक बार पूरे documents को चेक करके submit पर click कर दे। 
  • Your application पुरा हो गया है अब admit आने की इंतेज़ार करे।

Conclusion : Ssc Mts in hindi

10वी पास उम्मीदवारों के लिए एक बेहतर नौकरी मानी जाती है ssc mts। लेकिन ssc mts exam को पास करना इतना आसान भी नही होता। 

इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होते है। आप पोस्ट के माध्यम से थोड़ा अनुमान लगा सकते है और कैसे तैयारी करें इसके आईडिया भी ले सकते है। अगर सही strategy से तैयारी करते हो तो जरूर सफलता मिलेंगी।

Ssc mts in hindi पोस्ट में यही तक जानकारी सीमित है। आज इस post में ssc mts kya hai, exam pattern, syllabus, job profile यानी कि ssc mts को लेकर हर जानकारी बताने के कशिश किया हूँ। 

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो जरूर सोशल मीडिया पर शेयर करें। आपके एक शेयर किसी ओर की जिंदगी बना सकते है। 

पोस्ट को यहाँ तक पड़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।।

nv-author-image

Suraj Debnath

असम के निवासी सूरज देबनाथ इस ब्लॉग के संस्थापक है। इन्होने विज्ञान शाखा में स्नातक किया हुआ है। इन्हें शेयर मार्किट, टेक्नोलॉजी, ब्लोगिंग ,पैसे कमाए जैसे विषयों का काफी अनुभव है और इन विषयों पर आर्टिकल लिखते आये है। Join Him On Instagram- Click Here